व्हाट्सएप्प, फेसबुक और इंस्टाग्राम की रफ़्तार कम होने का दिखाई दिया दुनिया भर के यूज़र्स पर असर।
सोशल मीडिया आपकी और हमारी सबकी ज़िन्दगी का कितना महत्वपूर्ण और अभिन्न अंग बन चूका है। इस बात का पता आज की इस घटना से लगाया जा सकता है कि सोशल मीडिया के तीन बड़े मंच में दिक्कत आने के थोड़े टाइम में ही हर जगह हलचल मच गई। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप्प की जो आज शाम को दिक्कत करने लग गए और देखते ही देखते सभी ने इस बात का ज़िक्र ट्विटर पर करना शुरू कर दिया क्योंकि ट्विटर ही एक है जो बिलकुल बढ़िया तरीके से काम कर रहा था।

देखा जाए तो फोटो न डाउनलोड हो रहीं, न अपलोड, वीडियो भेजने में भी दिक्कत आ रही है।
वैसे देखा जाए तो ऐसी चीजों की खबर बहुत जल्दी फैलती है और ठीक भी जल्दी हो ही जाती है। पर शायद ऐसा पहली बार हुआ है कि तीन बड़े मंच में एक साथ दिक्कत आई हो।
आखिर आजकल सोशल मीडिया ही तो है जिसके द्वारा हम सभी अपनी बात जन जन तक पहुंचा सकते हैं। तो इसका थम जाना तो जैसे ज़िन्दगी का थम जाना सा है। चलिए हम भी ज़रा ट्विटर पर नज़र घुमा कर आते हैं, आखिर वही तो आज सबका हाथ थामे है।
Author: admin
Admin: Hindi Blog Exclusive Samachar
Greetings! Very helpful advice in this particular post!
It is the little changes that make the biggest
changes. Thanks a lot for sharing!
This post provides clear idea designed for the new viewers of
blogging, that in fact how to do running a blog.