सैंकड़ों ज़िंदगी को रोशन कर रहा डेरा सच्चा सौदा का विशाल नेत्र जांच शिविर
दोस्तों, जैसा कि हम पिछले चार दिनों से अखबारों की सुखिर्यों में पढ़ ही रहे हैं कि हरियाणा के सिरसा जिले की एक जानी मानी सामाजिक संस्था डेरा सच्चा सौदा ने अपनी दूसरी पातशाही शाह सतनाम सिंह जी महाराज की समृति में 27 वां चार दिवसीय आंखों का कैंप लगाया। यह कैंप 27 वर्षों से संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी के मार्गदर्शन में लगाया जाता है। इस बार भी 12 दिसंबर को शाह सतनाम जी रिसर्च एंड डेवल्पमेंट फाउंडेशन की ओर से आयोजित किए जा रहे इस फ्री नेत्र जांच शिविर की शुरुआत संत गुरमीत राम रहीम के परिवार के सदस्यों और मैनेजमेंट ने अपने गुरु द्वारा दिया पावन नारा “धन धन सतगुरू तेरा ही आसरा” लगाकर की।
चिकित्सक बोले, नेत्र रोगियों के लिए लाभदायक है कैंप:
कैंप में चिकित्सा सेवा देने के लिए हरियाणा, पंजाब, राजस्थान व दिल्ली से पहुंचे डॉ. गीतिका, डॉ. कोनिका, डॉ. मोनिका गर्ग, डॉ. राम कुमार, डॉ. विनोद, डॉ. गौरव अग्रवाल, डॉ. पुनीत माहेश्वरी, डॉ. सुशीला आजाद, डॉ. शिप्रा, डॉ. नरेंदर कंसल, डॉ. हर्ष, डॉ. राजीव अग्रवाल, डॉ. कुलभूषण, डॉ. इकबाल सिंह, डॉ. गौरव गर्ग, डॉ. विजेता, डॉ. हरपुनीत सहित सभी ने संयुक्त रुप से कैंप में दी जा रही सुविधाओं की मुक्तकंठ से तारीफ करते हुए कहा कि वे वर्षों से इस कैंप में सेवाएं देने के लिए आ रहे हैं तथा हर बार उन्हें यहां आकर बहुत खुशी महसूस होती है। उनका कहना है कि डेरा सच्चा सौदा में लगाए जाने वाले चिकित्सा शिविरों में बेहतरीन चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती हैं। हर साल लगने वाला आंखों के आप्रेशन का यह कैंप हजारों लोगों के लिए लाभदायक साबित होता है।
महिला-पुरुषों के लिए अलग-अलग वार्ड:
अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल में महिला और पुरुष मरीजों के अलग-अलग वार्ड बनाए गए। आप्रेशन के बाद मरीजों के रहने, सोने के लिए बेहतरीन प्रबंध किए गए। मरीजों के साथ आने वाले परिजनों के रहने व खाने-पीने का प्रबंध भी डेरा सच्चा सौदा की ओर से ही किया गया।
मरीज सराह रहे चिकित्सा शिविर में दी जा रही सुविधाओं को:
शिविर में सेवाएं ले रहे मरीज कैंप में मिल रही चिकित्सीय सुविधाआें व रहने, भोजन इत्यादि की सेवाआें से पूरी तरह संतुष्ट हैं तथा उनका कहना है कि जैसी सेवा उनकी कैंप में सेवादारों द्वारा की जाती है, वैसी तो उनके अपने भी नहीं करते। उन्हें समय पर दवाइयां, खाने, आंखों में दवा डालने, भोजन करवाने, चाय-पानी इत्यादि के लिए सेवादार हर समय तत्पर रहते हैं। सर्दी के मौसम के अनुकूल गर्म कपडे व बिस्तर का प्रबंध भी डेरा सच्चा सौदा द्वारा ही किया गया। कैंप के दौरान कुल 6596 मरीजों की जांच की गई और 90 अपरेशन हुए। यहां पर 27 वर्षों में आज तक आंखों के जितने भी अपरेशन हुए हैं वो सभी 100% सफल हुए हैं। जो अपने आप में ईश्वर की कृपा का साक्षात उदाहरण है।
जिनका पहले दिन अपरेशन हुआ उनको दवाई देकर छुट्टी दे दी और घर भेज दिया गया है और वो जाते वक्त डेरा सच्चा सौदा को धन्यवाद बोल रहे थे।
Author: admin
Admin: Hindi Blog Exclusive Samachar
ये वही सच्चा सौदा है ना जिसके सेवादार देश विदेश में दिन में रात में हर मुसीबत में सेवा करते हुए आम देखे जा सकते हैं।
Dera Sacha sauda is always ready for humanity works .