Archive

November 2019

Browsing

दिल्ली का खान मार्किट (Khan Market in Delhi) बना दुनिया का 20 वां सबसे महंगा मार्किट और भारत का सबसे महंगा बाजार।

देश की राजधानी दिल्ली में एक ऐसी सड़क का बाजार जो देश की सबसे महँगी मार्किट है, और पूरी दुनियां में 20 वें नंबर पर सबसे महंगी है और ये मार्किट है ” दिल्लीकीखानमार्किट“।

1951 में ये मार्किट स्वतंत्रता सेनानी खान अब्दुल जब्बार खान के सम्मान में स्थापित की गई, और इसका नाम खान मार्किट पड़ा। 2019 में एक रियल एस्टेट फर्म द्वारा इस मार्किट को पूरी दुनिया की 20 वीं सबसे महंगी मार्किट घोषित कर दिया गया है।

खान मार्किट में दुकान लेने का सालाना औसत किराया 243 डॉलर (17,445) रुपये प्रति वर्ग फुटहै।

तो आइए जानते है देश की सबसे महंगी खान मार्किट की लोकेशन!!!

खान मार्किट रविन्द्र नगर, नई दिल्ली क्षेत्र में है, दक्षिणी दिल्ली में स्थापित ये मार्किट दिल्ली के कनॉट पैलेस को पीछे छोड़ गया है।

क्यों कि विश्व के सबसे महंगे मार्किट की सूचीमें शामिल होना और उस सूची में भी 20 वेंस्थान पर आना, यह अपने आपही सभी काध्यान अपनी और आकर्षित कर रही है।

Things to do in Khan Market in New Delhi

दिल्ली के पॉश इलाके में ये खान मार्किट जहां पर mostly सभी ब्रांडेड शोरूम, मॉल, खाने की दुकान और बहुत सारे खरीदारी केंद्र हैं।

खान मार्किट न केवल महंगा है, बल्कि यहां पर आश्चर्यजनक चीजें भी देखने को हैं, यहां पर जो भी हम देखते हैं उनमें से काफी चीज़ें हमें घर ले जाने की इच्छा होती है | इस मार्किट को न केवल दिल्ली के प्रभावशाली लोगों द्वारा पसंद किया जाता है, बल्कि पर्यटकों चाहे वो अपने देश के हो या विदेश से आये हों सभी को ये बाजार अपनी और आकर्षित करता है ।

“खान मार्किट” में ऐसा क्या है जो इसे सबसे अलग और आकर्षक बनाता है।

  • Fashion Boutiques
  • Amazing Tailors Shops
  • Mind Blowing stationary Items
  • Caffe

जिन लोगों को stationary का समान पसन्द हैं उनके लिए जगह – जगह हस्तनिर्मित कागज, कागज के गहने और अन्य उत्सव की तैयारी हेतु सजावट का समान उपलब्ध है।

इसके अलावा top malls हैं, दिनचर्या का सामान, Lifestyle Store खान मार्किट में सब उपलब्ध है।

खान बाजार भारत का सबसे महंगा बाजार क्यों है?

एक रिपोर्ट में ये सामने आया है कि इंडिया में अच्छे मॉल और ब्रांडेड मार्केट न होने की वजह से किसी विशेष जगह का डिमांड तेजी से बढ़ रहा है और भारत में ऐसे नाम मात्र ही जगह है जहां विश्व के नामी ब्रांडेड शोरूम हो लेकिन पिछले कुछ सालों से खान मार्केट इस तर्ज पर थोड़ा तेजी से बढ़ा है।यही कारण है कि खान मार्किट अब Indians और बाहर से आने वाले tourists का मन मोहने लग गया है |

दिल्ली के खान मार्किट में जाएं तो इसके बिना वापिस नही आएं

खान बाजार में जाएं और खान चाचा के टिक्के ना खाएं तो यात्रा और घूमना अधूरा ही रहेगा, इसलिए ध्यान रखिये जब भी दिल्ली के खान मार्किट में जाएं तो खान चाचा के टिक्के जरूर खाएं । दिल्ली निवासी इन टिक्कों के लिये तरसते देखें गए हैं |

पानीपत की तीसरी लड़ाई की कहानी पर्दे पर दिखाएंगे आशुतोष गोवारिकर

ऐतिहासिक युद्ध की कहानी देख सकेंगे दर्शक पानीपत फ़िल्म जो कि 6 दिसंबर को cinemas में आ जायेगी, इसमें मुख्य रोल निभाते हुए नजर आएँगे :- अर्जुन कपूर, संजय दत्त और कृति सेनन।पानीपत का ट्रेलर 5 नवंबर को release हुआ है, और fans इस फ़िल्म को लेकर बेहद इंतज़ार में है। ऐसा देखने और सुनने में आया है कि इस फ़िल्म में देश की आन बान शान और देश की मिट्टी के लिए वीरता को सभी महसूस करेंगे |

सदाशिवराव भाऊ (Arjun Kapoor का किरदार) बाजीराव पेशवा का भतीजा है। पार्वती बाई (Kriti Sanon का किरदार) सदाशिवराव की पत्नी है। और Sanjay Dutt अहमद शाह अब्दाली के role में नजर आएंगे। इस फ़िल्म को आशुतोष गोवरिकर ने direct किया है। पानीपत के तीसरे युद्ध जो कि लगभग 18 वीं सदी में हुआ था, पर आधारित पानीपत movie 6 दिसंबर को अपना जलवा दर्शकों पर बिखेरेगी। पानीपत फ़िल्म की shooting mostly जयपुर में हुई है, इसकी शूटिंग 2018 में शुरू हुई थी, January 2019 में पूरी हुई, और अब November 2019 में इसका ट्रेलर तहलका मचा रहा है, देखते है फ़िल्म भी उतनी रोमांचक होगी या नही।

पानीपत मूवी का गाना

#MannMeinShiva काफी ट्रेंड कर रहा हैं और इसमें सदशिवराव भाऊ के किरदार में Arjun Kapoor वाकई बड़े गंभीर और किरदार में पूरी तरह रमें हुए नज़र आ रहे हैं। आपको बता दें, सदाशिवराव भाऊ वो हैं जिन्होंने अफगान राजा अहमद शाह अब्दाली के खिलाफ लड़ाई में सेना का नेतृत्व किया था।

पानीपत ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है

Panipat movie का ट्रेलर आने के बाद social media पर भी पानीपत ट्रेंड में रही । कृति सेनन ने अपने ट्विटर हैंडल में Sanjay Duttजो कि अहमद शाह अब्दाली का रोल इस मूवी में निभा रहे हैं के लिए लिखा है की & अहमदशाह अब्दाली की जहां परछाई पड़ गयी वहां पर death strike पक्की है"वहीं पार्वती बाई का किरदार निभा रही खुद Kriti Sanon ने लिखा है, पार्वती बाई :- एक सच्ची रानी जिसे CROWN की जरूरत नहीं। Arjun Kapoor जो सदाशिवराव भाऊ का किरदार निभा रहे हैं उनकी बहादुरी का परिचय अपने ट्विटर handle पर दिया है।

6 दिसंबर को पता चलेगा कि क्या यह मूवी सभी fans का दिल जीत पाएगी या नहीं। वैसे देखा जाए तो पानीपत हरियाणा का इतिहास काफी गहरा है जिसमें पानीपत के 3rd battle war को इस #panipat Movie में दिखाने की पूरी कोशिश की जाएगी।.Lets wait till 6 December, देखते हैं जो मेहनत इस मूवी पर की गई है वह रंग लाएगी या नही |

1 दिसंबर 2019 से फास्टैग हुआ जरूरी, अब टोल टैक्स पर रुकना नही पड़ेगा, बिना FASTag वाले वाहनों को देना होगा टोल टैक्स पर दोगुना किराया।

आज के इस भागदौड़ भरे जीवन शैली में टोल टैक्स पर गाड़ी रोकने पर काफी समय बर्बाद हो जाता है ,हर कोई पहले आगे जाने की कोशिश में रहता है।

कई बार हमें कोई आपातकालीन होती है, कहीं जल्दी पहुंचना होता है लेकिन मजबूरीवश हमें टोल पर  टैक्स देने के लिए वाहनों की लंबी कतार का सामना करना पड़ता हैं। लेकिन 1 December 2019 से हमें इस समस्या से निजात मिल जाएगी, जी हां अब टोल पर टैक्स दने के लिए हमें अपनी गाड़ी खड़ी नही करनी होगी और न ही भारी भीड़ का सामना करना होगा।इस समस्या को दूर करने के लिए अब FASTag आ चुका है।

क्या है FASTag?

हमारे केंद्रीय परिवहन एंव राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी जी ने 1 December 2019 से सभी वाहनों के लिए फास्टैग अनिवार्य कर दिया है, और अब वाहनों को टोल प्लाजा से 20 km की speed से निकलना होगा । FASTag टैक्स संग्रह के लिए प्रीपेड रिचार्जेबल टैग है, जिससे टोल टैक्स automatic pay हो जाता है। ये सामान्यतया आपके वाहन के windscreen पर चिपका होता है। अगर आपके vehicle में फास्टैग है तो टोल पर टैक्स देने के लिए आपको अपने वाहन को रोकने की जरूरत नहीं होगी। जैसे ही वाहन टोल प्लाजा से गुजरेगी, आपके वाहन के विंडस्क्रीन पर चिपके FASTag से लिंक्ड बैंक अकाउंट/प्रीपेड वॉलेट से टोल टैक्स अपने आप कट जाएगा। ऐक्टिवेटेड फास्टैग Radio Frequency Identification Technology पर काम करता है। इसके अलावा, FASTag में कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती और जब तक ये खराब नहीं होते, तब तक यह टोल प्लाजा पर रीडेबल होता है।

FASTag कैसे खरीदें और सक्रिय करें?

FASTag 22 certified बैंकों द्वारा विभिन्न चैनलों जैसे National Highway टोल प्लाजा के point of sale के जरिये और चुनिंदा बैंकों की शाखाओं द्वारा जारी किया जाता है। फास्टैग Amazon जैसे E-commerce प्लेटफॉर्म पर भी मौजूद है।

सेल्फ ऐक्टिवेशन

फास्टैग ‘बैंक न्यूट्रल’ होते हैंl ऑनलाइन फास्टैग Do it yourself Concept पर आधारित होता है, जहां आप ‘My FASTag Mobile App ‘ में vehicle detail डालकर इसे सेल्फ-ऐक्टिवेट कर सकते हैं। Android फोन यूजर्स Google Play store से और Iphone यूजर्स Apple store से ‘My FASTag Mobile App डाउनलोड कर सकते हैं।

FASTag लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

फास्टैग बनवाने के लिए वाहन का पंजीकरण प्रमाण पत्र (RC), वाहन मालिक का पैन कार्ड, फ़ोटो, आधार कार्ड की जरूरत होगी। इसके बाद बैंक उनकी KYC करेगा और फिर फास्टैग जारी हो जाएगा। इसके अलावा अगर पेटीएम और एयरटेल से फास्ट टैग लेना है तो  एंडरॉयड के माध्यम से ई-वॉलेट के जरिए उन वाहन चालकों के खाते से टोल प्लाजा पर पैसे कटेंगे।

फास्टैग लगाने के क्या क्या फायदे होंगे

इतना तो पुष्टि है कि फास्टैग लगे वाहन को टोल प्लाजा पर रुकना नही पड़ेगा, और भीड़ का सामना नही करना होगा, टोल प्लाजा पर भीड़ कम होगी। इसके अलावा भी और कई फायदे हैं फास्टैग के , चलिये देखते हैं।
  • हर एक गाड़ी डिजिटल रिकॉर्ड के रूप में सरकार के पास दर्ज हो जाएगी, जिससे जरूरत पड़ने पर गाड़ी को ट्रैक किया जा सकेगा ।
  • चालक को अपने साथ कॅश रखने की जरूरत नही होगी, क्योंकि फास्टैग लगा होने पर आटोमेटिक ऑनलाइन पेमेंट हो जायेगी।
  • फास्टैग लगने पर समय के साथ साथ गाड़ी के पेट्रोल डीजल की भी बचत होगी।
  • वाहन चोरी की वारदातें कम हो जाएंगी।

 इन बातों का रखें ख्याल

आप एक वाहन के लिए एक से अधिक फास्टैग नहीं रख सकते। आपको अलग-अलग वाहन के लिऐ अलग अलग FASTag ही लगाने पडेंगे।

IHMCL की वेबसाइट के मुताबिक, ‘अगर आप टोल प्लाजा के 10 किलोमीटर के दायरे में रहते हैं तो आप फास्टैग के जरिये भुगतान किए जाने वाले टोल टैक्स में छूट की सुविधा उठा सकते हैं। ऐसे मामले में आपको बैंक तथा नजदीकी POS लोकेशन में निवास प्रमाण जमा कराना होगा, ताकि यह वैलिडेट हो सके कि आप टोल प्लाजा के 10 किलोमीटर के दायरे में रहते हैं। पता सत्यापित करें हो जाने पर आप टोल प्लाजा पर अपने वाहन को मिलने वाले फास्टैग पर छूट का फायदा उठा सकते हैं।

Paytm Ka Use Kaise Kare?

Paytm फ्रॉड से बचना चाहते है तो इन बातो का रखे ख्याल।

आज की इस भागदौड़ की ज़िंदगी में हर व्यक्ति अपने कार्यक्षेत्र तक सीमित होकर रह गया है, किसी के पास शायद इतना भी वक्त नही है पैसे का लेनदेन व्यक्ति-विशेष के पास जाकर किया जाए।
तो ऐसे समय में कुछ इसी प्रकार की समस्याओं को सुलझाने के लिए Technology को Broadly विकसित किया गया अतः जेब में पड़े पैसो का स्थान PhonePe, Google Pay, Paytm Wallet आदि ने ले लिया है या दूसरे शब्दों में हमारी ज़िंदगी को काफी हद तक सरल कर दिया है ।परंतु , जिस प्रकार एक सिक्के के दो पहलू होते हैं ,उसी प्रकार इन अप्प्लिकेशन्स को उपयोग करना भी खतरे से खाली नही है । आवश्यकता है तो सावधानी बरतने की।

क्या है Paytm?

Paytm, जिसका पूरा नाम “Pay Through Mobile” है । यह एक Indian Electronic Payment Company है ,जिसके संस्थापक ‘Mr. Vijay Shekhar Sharma’ है ।

Paytm(पेटीएम) को “One97 Communication Limited ” द्वारा अगस्त 2010 को एक Online Mobile Recharge Website के रूप में प्रक्षेपण किया गया था,लेकिन समय के आगे बढ़ने से आज Paytm,Paytm Bank बनकर रह गया है ।Paytm द्वारा Paytm wallet की भी सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है जिसके द्वारा आप
  • Mobile Recharge
  • Paytm से पैसे bank में भेजना
  • Online Shopping
  • Ticket Booking
आदि को बड़ी आसानी से कर सकते हैं । 

Paytm में आपका पैसा कितना सुरक्षित है?

Paytm के अब तक के 23 करोड़ से भी अधिक कस्टमर्स है,जिन्हें RBI ने मंजूरी दी है इससे किसी भी तरह का लेनदेन पूर्णतया सुरक्षित है ,पर इसका इस्तेमाल करते वक्त कुछ ख़ास बातो का ध्यान रखना चाहिए, जैसे की
  • अपने Paytm wallet को रिचार्ज करते समय Credit Card , Debit Card या अन्य विवरण को कभी भी सेव न करके रखें ।
  • एक बार लॉगिन करने के बाद लॉगआउट करना न भूलें ।
  • ज्यादा पैसा अपने Paytm wallet में न रखें ।
  • अपना Paytm से संबंधित डेटा किसी से share नहीं करें ।
अतः, इन्ही Do’s and Don’ts को ध्यान में रखते हुए आप अपने Paytm एकाउंट को प्रयोग करें ।
Tree of 40 Fruit: हम सब जब बचपन में थे, तब यही सोचते थे कि काश एक ही फलों का पेड़ पर सारे फल एक साथ लग जाए तो कितना मज़ा आ जाए ।फिर उसी tree से जो मन करे वही फल तोड़ो ओर खा लो । तो आज हम एक ऐसे ही पेड़ के बारे  में आप को बता रहे हैं जो विश्व का सबसे अद्वितीय पेड़ है जिस पर एक साथ 40 प्रकार के विभिन्न फल लगते हैं। इस बात पर भरोसा नहीं हो रहा ना पर दोस्तो बिल्कुल वास्तविकता है।

जानिए दुनिया के इस अनोखे पेड़ की कीमत जिसपे लगते है ४० अलग तरह के फल

दोस्तों जैसे आप ये सोचकर हैरान हो रहे है कि एक साथ 40 फल असंभव वैसे ही इसकी कीमत जानकर आपको ओर भी हैरानी होगी क्योकि इसकी कीमत है 19 लाख रुपये।  USA. में विसुअल आर्ट्स के एक प्रोफेसर जिन्होंने इस ‘ट्री ऑफ 40’ को तैयार किया है और इसका नाम रखा ‘Tree of 40’। USA  की  Syracuse University Syracuse, New York के प्रोफेसर ‘San Van Aken’ इस पेड़ के father है।

कब और कैसे हुई इस Tree of 40 Fruit की शुरुआत

Sam Van Aken ने इसकी शुरुआत 2008 से कि थी तब जब उन्होंने New York के कृषि प्रयोग में एक गार्डन देखा था क्योंकि उस garden में एक ही फल के अलग अलग 200 के करीब पेड़ थे । बस तभी से उन्होंने भी ठान लिया कि उन्हें भी ऐसा ही कुछ करना है जो सबसे अलग हो। दरअसल उनका interest इस पक्ष इसलिए भी था इसलिये उनका जन्म खेती से संबंधित परिवार में ही हुआ था।
फिर जो New York का गार्डन उन्होंने देखा था वो भी वित्तीय समस्याएं के कारण बन्द होने वाला था ओर अगर वो बन्द हो जाता तो उसी के साथ ही पेड़ की बहुत सी पुराना प्रजातियां भी उसी के साथ ही लुप्त हो जाती। ऐसे में उन्होंने वो बाग़ का पट्टा पर ले लिया और ग्राफ्टिंग तकनीक से “Tree of 40 Fruit” unique tree plant करने में सफलता हासिल की।

 जानते हैं – क्या है Grafting Technique

Grafting technique जिसके अनुसार सर्दियों का मौसम में किसी भी फलों का पेड़ की एक डाली कली समेत काट ली जाती है और इसके बाद main tree जिसमें हमे एक साथ सारे फल लेने है उसमे छेद करके उस डाली को इसके अंदर लगा दिया जाता है और उसके बाद उस place पर पोषक तत्व का लेप करके पूरे सर्दियों का मौसम तक पट्टी बांध दी जाती है बस फिर धीरे धीरे वो branch main tree के साथ ही मिल जाती है फिर उस पर flowers आने लगते हैं। ओर फल लगने start हो जाते हैं।बस इसी तरह से Tree of 40 Fruit पर आड़ू, खुबानी, बादाम, बेर, चेरी etc. 40 प्रकार के फल लगते हैं।

Telecom Operators Bharti Airtel Limited और Vodafone Idea Limited 1st दिसंबर से अपनी सेवाओं की कीमतें बढ़ा रहे हैं। Vodafone और Airtel दोनों का सोमवार को अलग-अलग बयान सामने आया है। हालांकि दोनों कंपनियों ने अभी तक बढ़ोतरी की कोई मात्रा नहीं बताई है।

Airtel ने अपने बयान में कहा है कि दूरसंचार के क्षेत्र में तेजी से बदलती हुई तकनीक के साथ ज्यादा धन निवेश की आवश्यकता है, यही कारण है कि दिसबंर से Airtel tariff की कीमत में बढ़ोतरी करेगा।
वहीं Vodafone ने भी ये बात कही है कि यह निश्चित करने के लिए की Vodafone के ग्राहक बेहतर और world wide internet सुविधाओं को enjoy करना जारी रखना चाहते हैं, Vodafone Idea 1st दिसंबर 2019 से प्रभावी रूप से tariff की कीमतों में वृद्धि करेगा।

लेकिन अभी तक यह नहीं पता चला है कि ये दोनों कंपनियों कितने प्रतिशत तक टैरिफ मूल्यों में बढ़ोतरी करने जा रही हैं।

Vodafone और Airtel दोनों ने ये कहा है कि बढ़ती हुई डेटा मांग को बनाये रखने के लिए अपने-अपने network में ज्यादा धन निवेश की बात कही है। उन्होंने कहा कि बढ़ती हुई प्रतिस्पर्धा के कारण और अपनी सेवाओं को और ज्यादा बेहतर बनाने के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है।

जैसा कि Jio ने भी 3 साल पहले कम टैरिफ के साथ अपनी पहचान बाजार में बनाई थी, लेकिन हाल ही में Jio ने अपने प्रतिस्पर्धी नेटवर्क पर किये गए कॉल के लिए 6 पैसे प्रति मिनट चार्ज करना शुरू कर दिया है और अपनी ज्यादा speed और बेहतर प्रदर्शन के लिए कम कीमत वाली योजनाओं को हटा दिया है।

वहीं विश्लेषकों ने ये कहा है कि अगर ये दोनों दूरसंचार मूल्य वृद्धि करते हैं तो उसके परिणामस्वरूप उद्योग राजस्व में 1 साल में लगभग 15 percent तक की वृद्धि हो सकती है।

केंद्र सरकार ने भी इस बात पर गौर किया है, देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि सरकार किसी भी मोबाइल सेवा कंपनी की दुकान बंद नही होने देना चाहती, आ रही समस्याओं का समाधान करने के लिए कैबिनेट सचिव ने अपने अधीन सचिवों की एक समिति बिठाई है जो कि वित्तिय तनाव को कम करने के लिए दूरसंचार कंपनियों की जायज मांगों पर विचार विमर्श कर रही है, इसके साथ ही टेलीकॉम कंपनियां द्वारा जो भी निवेश करना जायज है उसका उपाय निकालने की कोशिश में है।