Archive

February 2021

Browsing

जो भी त्यौहार भारत में मनाए जाते हैं, उन त्योहारों के पीछे कोई न कोई कहानी आवश्यक होती है। जो कि बाद में इतिहास के पन्नों पर लिखी जाती है। प्रत्येक त्यौहार को हर कोई अपने-अपने ढंग से मनाता हैं।

इन सब के बीच एक दिन Valentine Day के रूप में मनाया जाता है। जिस दिन को सभी प्यार का दिन कहते हैं, जो हर साल फरवरी माह की 14 तारिख को मनाया जाता है। फरवरी माह को प्यार का माह भी कहते हैं।

Valentine Day हम क्यों मनाते हैं और क्या इसका क्या इतिहास है?

वेलनटाइन एक व्यक्ति का नाम था, जिसके नाम पर Valentine Day रखा गया है। शुरुआत की इस कहानी में इतना प्यार नहीं है जितना इस प्यार के दिन में है।

रोम की तीसरी सदी में Claudius एक अत्याचारी राजा था, जोकि बहुत दुष्ट था। राजा और कृपालु संत Valentine के बीच हुए मुठभेड़ के बारे में इस कहानी में जानकारी दी गई है।

रोम के राजा का मानना था कि एक शादी शुदा सिपाही के मुकाबले बिना शादी किए सिपाही उचित है। क्योंकि शादी शुदा के मुकाबले बिना शादी वाले को अपने बच्चों और परिवार के सदस्यों की चिंता नहीं होगी।

इसी उद्देश्य से Claudius राजा ने ऐलान किया कि कोई भी सिपाही उसके राज्य में शादी नहीं करेगा यदि किसी भी सिपाही ने उसके उद्देश्य का उल्लंघन किया तो उसे सख्त सजा दी जाएगी।

राजा द्वारा किए गए इस फैसले से सभी सिपाही दुःखी थे, परन्तु उसके फैसले का उल्लंघन करने की किसी में हिम्मत न थी।

रोम के संत Valentine को ये फैसला बिल्कुल पसंद नहीं था। इसलिए उन्होंने सिपाहियों की मदद करने के लिए छुपकर सिपाहियों की शादी करवाने लगे और जो भी सिपाही अपनी शादी करवाना चाहता वह Valentine के पास जाता और शादी करवा लेता। ऐसे बहुत सी गुप्त शादियां संपन्न हो चुकी थी।

जैसे कि हम जानते ही हैं कि जो सच होता है, वह ज्यादा देर नहीं छुपता। एक न एक दिन वह सब के सामने आ ही जाता है उसी तरह Valentine द्वारा किए जाने वाले कार्य की खबर Claudius तक एक दिन पहुंच ही गई।

राजा की आज्ञा का उल्लंघन करने पर Valentine को सजा-ए-मौत सुनाई गई और उसे जेल में बंद कर दिया गया।

Valentine अपनी मौत का इंतजार कर रहा था कि एक दिन Asterius नाम का jailor उससे मिलने आया। क्योंकि उसने रोम के लोगों से सुना था कि Valentine के पास दिव्य शक्ति है। जिससे सब लोगों के रोग ठीक हो जाते थे। इसलिए Asterius उसके पास आया और जिसकी एक अंधी बेटी को Valentine ने ठीक किया।

Valentine और Asterius की बेटी के बीच कब दोस्ती प्यार में बदल गई पता ही नहीं चला। Asterius की बेटी को Valentine की फांसी होने वाली खबर सुनकर बहुत गहरा सदमा लगा।

14 फरवरी का वह पल आ ही गया, जब Valentine को फांसी होने वाली थी। मौत से पहले Valentine ने jailor से एक कागज़ और कलम मंगवाकर कागज़ पर jailor की बेटी के लिए संदेश लिखा और आखिरी पन्ने पर लिखा “तुम्हरा Valentine” इन लफ़्ज़ों को लोग आज भी याद करते हैं।

Happy Valentine's Day - Exclusive Samachar

हिंदी में वैलेंटाइन डे का अर्थ

वैलेंटाइन डे दिवस यूरोपियन देशों से शुरू हुआ है। परन्तु आज ये दिवस दुनियाभर के लोगों द्वारा मनाया जाता है। नव युवक और युवती इस दिन एक साथ समय बिताना ज्यादा पसंद करते हैं।

कब मनाया जाता है वैलेंटाइन डे?

हर वर्ष वैलेंटाइन डे 14 फरवरी को मनाया जाता है। इसलिए लोग एक दूसरे के साथ अपनी-अपनी भावनाओं का इजहार वैलेंटाइन डे कार्ड, फूल व मिठाई देकर करते हैं।

किस-किस के साथ मनाए वैलेंटाइन डे?

ये एक बहुत ही गंभीरता वाला सवाल है कि क्या हम सभी Valentine केवल प्रेमी या प्रेमिका के साथ ही मना सकते हैं? जी नहीं! बिल्कुल नहीं क्योंकि आज Valentine केवल lovers तक सीमित न रहकर भाई-बहन, परिवार के सदस्यों और दोस्तों सभी के साथ मनाया जा रहा है।

वेलेंटाइन डे आज के समय में लोग कैसे मनाते हैं?

आज के समय में लोग वेलेंटाइन डे को कहीं स्पैशल डिनर करके, मूवी देख कर, स्पैशल गिफ्ट देकर, एक अच्छा सा प्रेम पत्र लिखकर इसके साथ-साथ बहुत से लोग अपने दोस्तों को घर बुला कर मनाते हैं।

एसोसिएशन का अनुमान है कि लगभग एक अरब वैलेंटाइन हर वर्ष दुनियाभर में अमेरिका द्वारा ग्रीटिंग कार्ड भेजे जाते हैं। जोकि क्रिसमस के बाद, छुट्टी को कार्ड भेजने वाला Valentine Day दूसरा बड़े दिवस के रूप में मनाया जाता है।

जूम क्या है

zoom app एक ऐसा ऐप है जो मोबाइल और लैपटॉप दोनों पर प्रयोग कर सकते हैं। यह एक vedio conferencing app है, जो इंटरनेट कनेक्शन से चलता है। इस ऐप से हम ऑनलाइन वीडियो और ऑडियो दोनों ही तरह से लोगों से बात कर सकते हैं। जूम क्लाउड मिटिंग ऐप के जरिए हम विडियों मिटिंग प्रोजेक्ट को रिकॉर्ड और उन्हें share भी कर सकते हैं। जूम क्लाउड विडियों मिटिंग ऐप का प्रयोग करना बहुत आसान है।

100 लोगों द्वारा वीडियो चैटिंग

यह एक प्रकार का एचडी मीटिंग ऐप है। इस ऐप के जरिए हम 100 लोगों से वीडियो कॉलिंग के जरिए संपर्क कर सकते हैं। इस ऐप के फ्री वर्जन में भी कॉल में 100 लोगों को जोड़ा जा सकता है। इस ऐप के जरिए हमें 40 मिनट तक दूसरे लोगों से वीडियों कॉलिंग की उपलब्धता होती है। इस ऐप से हम वन-टू-वन मीटिंग और वीडियो कॉलिंग भी कर सकते हैं ।

Zoom लाया है नई सुविधाओं के साथ नए फीचर्स

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हमारी बात अधिक सिक्योर होगी। जूम एप में अपने उपभोक्ताओं के लिए इस ऐप का एक नया संस्करण भी पेश किया है, जिसके द्वारा लोगों का डाटा चोरी नहीं होगा क्योंकि इस कंपनी को अक्टूबर में लोगों का डाटा चोरी होने की खबर मिली थी।

  1. Call के दौरान आसपास की ध्वनि नहीं देगी सुनाई

इस कंपनी में लोगों ने शिकायत की थी कि उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आस-पास की ध्वनि अत्यधिक परेशान करती है। इसलिए इस बार में एक ही फीचर आया है कि अब आप लोग एक दूसरे से बात करते हैं केवल उसी की आवाज आएगी। दूसरी आवाज जैसे पंखे का शोर बच्चों के रोने की आवाज है, दूसरे लोगों की आवाज नहीं आएगी। इस ऐप में दूसरा फीचर यह आया है कि हम लोग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करते समय अगर कम रोशनी में बात कर रहे हैं तो हमें उसकी भी समस्या नहीं आएगी।

  1. बदल सकती हैं अपना चेहरा

इस एप के द्वारा हम अपना मनोरंजन भी कर सकते हैं। हमें कंपनी ने यह सुविधा दी है कि हम इस एप के द्वारा नकली मुखोटे मूंछ, शेर व खरगोश आदि के फोटो को अपने मुंह पर लगा सकते हैं लेकिन हम ऑफिस की जरूरी मीटिंग में ऐसा नहीं कर सकते। हम केवल अपने दोस्तों से बात करते वक्त ही ऐसा कर सकते हैं।

  1. चित्रकारी के जरिए कर सकते हैं अपनी fillings बयां

इस ऐप के जरिए हमें फीलिंग को ब्यान करने का ऑप्शन भी मिल गया है। हम अपने सुख दुःख आदि को दूसरों तक इमोजी के माध्यम से भी पहुंचा सकते हैं, जिस तरह हम व्हाट्सएप पर करते थे।

हो गई आसानी प्रेजेन्टेशन (PPT) देने में

यह खास फीचर आपके बड़ा काम आएगा। अब जूम कॉन्फ्रेंस के दौरान आप वर्चुअल बैकग्राउंड पर पावरपाइंट या कीनोट प्रेजेन्टेशन भी चला सकेंगे। स्लाइड में वीडियो चलाने का भी ऑप्शन मिलेगा। इसकी मदद से यूजर को अब प्रेजेन्टेशन अलग से मेल पर भेजने की जरूरत नहीं होगी, कॉल के दौरान ही सब काम हो सकेगा।

अब फिर देखने को मिला कुदरत का कहर, नदियों में आई बाढ़। आपको बता दे हाल ही में उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने की वजह से भयानक तबाही मची हुई है। इसमें तबाही में ऋषि गंगा जल योजना का जल बांध पूरी तरह से नष्ट हो गया है। चमोली आपदा के बारे में बताया गया है कि पहाड़ पर लटकी हुए बर्फ की पूरी चादर नीचे गिर गई थी। इसके साथ बहुत तेजी से भूस्खलन हुआ, पूरा पहाड़ और बर्फ नदी में आ गए। इस वजह से नदी में ग्लेशियर टूटने के बाद ग्लेशियर समेत पहाड़ का मलबा नदी में गिरने की वजह से नदी के आसपास काम कर रहे 202 से ज्यादा व्यक्तियों के लापता होने की शंका है।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि इस घटना के बाद से टिहरी बांध से पानी रोक दिया गया। जबकि श्रीनगर बांध योजना से पानी पूरी तरह से छोड़ दिया गया और सारे गेट खोल दिए गए ताकि पहाड़ों से आ रहा पानी बांध को नुकसान ना पहुंचा सके।

सभी टीमें मिलकर कर रही हैं इस आपदा का सामना

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बताया कि आईटीबीपी के 450 जवान, एक नेवी टीम, भारतीय सेना की 8 टीमें, एनडीआरएफ की 5 टीमें और वायु सेना के 5 हेलीकॉप्टर मिलकर 1800 मीटर लंबी सुरंग से मलवा हटाने की कोशिश में लगे हुए हैं।

जिन परिवारों के परिजन है लापता

चमोली में आई प्राकृतिक आपदा में जिन लोगों के परिजन लापता है। वे नीलेश आनंद भरणे डीआईजी से मोबाइल नंबर+91 7500016660 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्हें व्हाट्सएप के माध्यम से अज्ञात शवों की तस्वीर भेजी जाएंगी। आप उन तस्वीरों के माध्यम से उनकी शिनाख्त कर सकते हैं।

अल्मोड़ा की 4 सदस्य टीम इस आपदा के कारणों का लगाएगी पता

जीबी पंत नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ हिमालयन एनवायरमेंट अल्मोड़ा की 4 सदस्य टीम चमोली के लिए रवाना होगी जो इस आपदा के कारणों का पता लगाएगी।

इस आपदा में रैणी में मोटर पुल के बहने के बाद 13 गांव का संपर्क टूट चुका है। इन गांवों को हेलीकॉप्टर की मदद से राशन, मेडिकल सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं।

राहत कार्य अभी भी है जारी

1800 मीटर लंबी सुरंग के अंदर का रस्ता मलबे से भरा होने कारण सबसे बड़ा अडिड्का बना हुआ है। जिसे जे.सी.बी के द्वारा खोलने की कोशिश लगातार जारी है। अभी तक 31 शव बरामद हुए हैं और मलबे में फसे और लोगों को बाहर निकालने के लिए राहत कार्य टीमें पूरी जी जान से इस कार्य में लगी हुई है। इस आपदा में भारत-चीन सरहंद को जोड़ने वाला विष्णुप्रयाग पुल भी नष्ट हो गया है।

टेलीग्राम के नए फीचर के अनुसार हम अपनी व्हाट्सएप चैट को आसानी से टेलीग्राम पर ट्रांसफर कर सकते हैं।

इस प्रॉसेस के लिए करना होगा टेलीग्राम के माइग्रेशन टूल का इस्तेमाल –

आपको बता दे हाल ही में, व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी से नाराज़ यूज़र्स अब दूसरे मैसेंजर एप्प्स पर अपने एकाउंट बना रहे हैं। इसके चलते काफी यूज़र्स टेलीग्राम और सिंग्नल एप्प्स की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। इसीलिए अब इन एप्प्स में नए-नए फ़ीचर्स रोलआउट हो रहे हैं।

अभी जो भी यूज़र्स व्हाट्सएप को छोड़ टेलीग्राम पर आने का सोच रहे थे, उनके सामने यही सबसे बड़ी समस्या थी कि वह पुरानी चैट्स का बैकअप कैसे करें।इसी समस्या को देखते हुए टेलीग्राम का नया फ़ीचर आउट हुआ है, जिसकी मदद से व्हाट्सएप चैट को आसानी से टेलीग्राम पर ट्रांसफर किया जा सकता हैं।अभी टेलीग्राम ने यह फीचर एंड्रॉयड के साथ-साथ आईओएस यूज़र्स के लिए भी जारी कर दिया  हैं।

कैसे इम्पोर्ट होगी चैट्स –

चैट को इम्पोर्ट करने के लिए यूज़र्स को इसके माइग्रेशन टूल का इस्तेमाल करना होगा। इस टूल की पूरी जानकारी टेलीग्राम ने 7.4 अपडेट में दी हैं। 

7.4.1 में भी यह टूल है उपलब्ध –

कुछ यूज़र्स का कहना है टेलीग्राम के नए अपडेट 7.4.1 में भी यह टूल मौजूद हैं। इससे जो लोग चैट बैकअप की वजह से व्हाट्सएप को नहीं छोड़ पा रहे थे, वो अब आसानी से टेलीग्राम को जॉइन कर पाएंगे। हालांकि यह देखा भी गया है, व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी के बाद टेलीग्राम यूज़र्स में काफी बढ़ोतरी हुई हैं।

WhatsApp Chat Transfer Step To Step –

आप जिस भी चैट को माइग्रेट करना चाहते है, उसे राइट में स्विप करें, इसके बाद मोर (More) ऑप्शन पर क्लिक करें, इसके बाद एक्सपोर्ट चैट के ऑप्शन को क्लिक करें। अब आपको एक पॉप अप दिखाई देगा और आपसे पूछा जाएगा कि आप चैट के अटैचमेंट के साथ या बिना अटैचमेंट के एक्सपोर्ट करना चाहते हैं।इसके बाद आप टेलीग्राम को सेलेक्ट करें, इसके बाद कांटेक्ट और ग्रुप्स के ऑप्शन आएंगे।जिस चैट को माइग्रेट करना है उसी कांटेक्ट पर आपका मैसेज सिंक हो जाएगा।
चैट में टेक्स्ट मैसेज के साथ आपका मीडिया भी इम्पोर्ट होगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दे, भारतीय मौसम विभाग में नौकरी पाने का यह सुनहरी मौका है। इस भर्ती के अंतर्गत सी, डी और ई स्तर के पदों के लिए नियुक्ति की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

www.imd.gov.in

आवेदन करने की अंतिम तिथि : 22 फरवरी 2021

 योग्यताएं- 

1. उम्मीदवार भारतीय नागरिक हो।

2. शैक्षिक योग्यता में मास्टर डिग्री, संबंधित क्षेत्र में अनुभव और अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यता है। सम्पूर्ण जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया – 

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को शैक्षिक योग्यता और अनुभव के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।
चयनित उम्मीदवारों को सातवें केंद्रीय वेतन आयोग के अनुसार स्तर 11, 12 और 13 के अनुसार वेतन दिया जाएगा। जिसमें अलग-अलग भत्ते भी शामिल है।

विभिन्न पदों की संख्या और वेतन की जानकारी इस प्रकार है –

पद- वैज्ञानिक

 स्तर- ई   

  •  फाॅरकास्टिंग – 3 पद
    • वेतन (स्तर 13)-  ₹123100-215900
  • इंस्ट्रूमेंटेशन – 3 पद
    • वेतन (स्तर 13) – ₹123100-215900
  • कम्प्यूटर /सूचना प्रौद्योगिकी-  2 पद
    •  वेतन (स्तर 13) – ₹123100-215900

स्तर -डी

  • फॉरकास्टिंग-  14 पद
    • वेतन (स्तर 12) –   ₹78800-209200
  • (इंस्ट्रूमेंटेशन) – 8 पद
    • वेतन (स्तर 12) –  ₹78800-209200
  • कृषि मौसम विज्ञान – 4पद 
    • वेतन (स्तर 12) – ₹78800-209200
  • कंप्यूटर / सूचना प्रौद्योगिकी –  3 पद
    • वेतन (स्तर 12) – ₹78800-209200
  • फॉरकास्टिंग – 14 पद
    • वेतन  (स्तर 11) – ₹67700-208700
  • इंस्ट्रूमेंटेशन –  3 पद
    • वेतन (स्तर 11) – ₹67700-208700