Category

Technology

Category

जूम क्या है

zoom app एक ऐसा ऐप है जो मोबाइल और लैपटॉप दोनों पर प्रयोग कर सकते हैं। यह एक vedio conferencing app है, जो इंटरनेट कनेक्शन से चलता है। इस ऐप से हम ऑनलाइन वीडियो और ऑडियो दोनों ही तरह से लोगों से बात कर सकते हैं। जूम क्लाउड मिटिंग ऐप के जरिए हम विडियों मिटिंग प्रोजेक्ट को रिकॉर्ड और उन्हें share भी कर सकते हैं। जूम क्लाउड विडियों मिटिंग ऐप का प्रयोग करना बहुत आसान है।

100 लोगों द्वारा वीडियो चैटिंग

यह एक प्रकार का एचडी मीटिंग ऐप है। इस ऐप के जरिए हम 100 लोगों से वीडियो कॉलिंग के जरिए संपर्क कर सकते हैं। इस ऐप के फ्री वर्जन में भी कॉल में 100 लोगों को जोड़ा जा सकता है। इस ऐप के जरिए हमें 40 मिनट तक दूसरे लोगों से वीडियों कॉलिंग की उपलब्धता होती है। इस ऐप से हम वन-टू-वन मीटिंग और वीडियो कॉलिंग भी कर सकते हैं ।

Zoom लाया है नई सुविधाओं के साथ नए फीचर्स

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हमारी बात अधिक सिक्योर होगी। जूम एप में अपने उपभोक्ताओं के लिए इस ऐप का एक नया संस्करण भी पेश किया है, जिसके द्वारा लोगों का डाटा चोरी नहीं होगा क्योंकि इस कंपनी को अक्टूबर में लोगों का डाटा चोरी होने की खबर मिली थी।

  1. Call के दौरान आसपास की ध्वनि नहीं देगी सुनाई

इस कंपनी में लोगों ने शिकायत की थी कि उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आस-पास की ध्वनि अत्यधिक परेशान करती है। इसलिए इस बार में एक ही फीचर आया है कि अब आप लोग एक दूसरे से बात करते हैं केवल उसी की आवाज आएगी। दूसरी आवाज जैसे पंखे का शोर बच्चों के रोने की आवाज है, दूसरे लोगों की आवाज नहीं आएगी। इस ऐप में दूसरा फीचर यह आया है कि हम लोग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करते समय अगर कम रोशनी में बात कर रहे हैं तो हमें उसकी भी समस्या नहीं आएगी।

  1. बदल सकती हैं अपना चेहरा

इस एप के द्वारा हम अपना मनोरंजन भी कर सकते हैं। हमें कंपनी ने यह सुविधा दी है कि हम इस एप के द्वारा नकली मुखोटे मूंछ, शेर व खरगोश आदि के फोटो को अपने मुंह पर लगा सकते हैं लेकिन हम ऑफिस की जरूरी मीटिंग में ऐसा नहीं कर सकते। हम केवल अपने दोस्तों से बात करते वक्त ही ऐसा कर सकते हैं।

  1. चित्रकारी के जरिए कर सकते हैं अपनी fillings बयां

इस ऐप के जरिए हमें फीलिंग को ब्यान करने का ऑप्शन भी मिल गया है। हम अपने सुख दुःख आदि को दूसरों तक इमोजी के माध्यम से भी पहुंचा सकते हैं, जिस तरह हम व्हाट्सएप पर करते थे।

हो गई आसानी प्रेजेन्टेशन (PPT) देने में

यह खास फीचर आपके बड़ा काम आएगा। अब जूम कॉन्फ्रेंस के दौरान आप वर्चुअल बैकग्राउंड पर पावरपाइंट या कीनोट प्रेजेन्टेशन भी चला सकेंगे। स्लाइड में वीडियो चलाने का भी ऑप्शन मिलेगा। इसकी मदद से यूजर को अब प्रेजेन्टेशन अलग से मेल पर भेजने की जरूरत नहीं होगी, कॉल के दौरान ही सब काम हो सकेगा।

टेलीग्राम के नए फीचर के अनुसार हम अपनी व्हाट्सएप चैट को आसानी से टेलीग्राम पर ट्रांसफर कर सकते हैं।

इस प्रॉसेस के लिए करना होगा टेलीग्राम के माइग्रेशन टूल का इस्तेमाल –

आपको बता दे हाल ही में, व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी से नाराज़ यूज़र्स अब दूसरे मैसेंजर एप्प्स पर अपने एकाउंट बना रहे हैं। इसके चलते काफी यूज़र्स टेलीग्राम और सिंग्नल एप्प्स की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। इसीलिए अब इन एप्प्स में नए-नए फ़ीचर्स रोलआउट हो रहे हैं।

अभी जो भी यूज़र्स व्हाट्सएप को छोड़ टेलीग्राम पर आने का सोच रहे थे, उनके सामने यही सबसे बड़ी समस्या थी कि वह पुरानी चैट्स का बैकअप कैसे करें।इसी समस्या को देखते हुए टेलीग्राम का नया फ़ीचर आउट हुआ है, जिसकी मदद से व्हाट्सएप चैट को आसानी से टेलीग्राम पर ट्रांसफर किया जा सकता हैं।अभी टेलीग्राम ने यह फीचर एंड्रॉयड के साथ-साथ आईओएस यूज़र्स के लिए भी जारी कर दिया  हैं।

कैसे इम्पोर्ट होगी चैट्स –

चैट को इम्पोर्ट करने के लिए यूज़र्स को इसके माइग्रेशन टूल का इस्तेमाल करना होगा। इस टूल की पूरी जानकारी टेलीग्राम ने 7.4 अपडेट में दी हैं। 

7.4.1 में भी यह टूल है उपलब्ध –

कुछ यूज़र्स का कहना है टेलीग्राम के नए अपडेट 7.4.1 में भी यह टूल मौजूद हैं। इससे जो लोग चैट बैकअप की वजह से व्हाट्सएप को नहीं छोड़ पा रहे थे, वो अब आसानी से टेलीग्राम को जॉइन कर पाएंगे। हालांकि यह देखा भी गया है, व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी के बाद टेलीग्राम यूज़र्स में काफी बढ़ोतरी हुई हैं।

WhatsApp Chat Transfer Step To Step –

आप जिस भी चैट को माइग्रेट करना चाहते है, उसे राइट में स्विप करें, इसके बाद मोर (More) ऑप्शन पर क्लिक करें, इसके बाद एक्सपोर्ट चैट के ऑप्शन को क्लिक करें। अब आपको एक पॉप अप दिखाई देगा और आपसे पूछा जाएगा कि आप चैट के अटैचमेंट के साथ या बिना अटैचमेंट के एक्सपोर्ट करना चाहते हैं।इसके बाद आप टेलीग्राम को सेलेक्ट करें, इसके बाद कांटेक्ट और ग्रुप्स के ऑप्शन आएंगे।जिस चैट को माइग्रेट करना है उसी कांटेक्ट पर आपका मैसेज सिंक हो जाएगा।
चैट में टेक्स्ट मैसेज के साथ आपका मीडिया भी इम्पोर्ट होगा।

Hike sticker chat app, जो 8 वर्ष बाद बंद होने जा रहा है

इतिहास :-  इस एप्प (Hike sticker chat app) को भारत में 2012 में लॉन्च किया गया था और पिछले 8 सालों से यह ऐप भारत में बहुत अधिक प्रसिद्ध है। यह भारत का एकमात्र पॉपुलर चैट ऐप है। लेकिन यह ऐप भारत में बंद किया जा रहा है। इस ऐप के बंद हो जाने के बाद लाखों यूजर्स देसी चैट ऐप का इस्तेमाल करने लग जाएंगे। इसके बारे में निम्नलिखित बातें की जा सकती है‌।

इस ऐप को लांच करने के कारण

जैसा कि हम जानते हैं, इस ऐप को भारत में 2012 में भारतवासियों के प्रयोग के लिए लांच किया गया था। इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप हाइक को 30 हजार स्टिकर्स के साथ साल 2012 में शुरू किया गया था। इस ऐप को लांच करने वाले अधिकारियों को भी बहुत लाभ प्राप्त हुआ था। क्योंकि इस ऐप को प्रयोग करने वालों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही थी।

इस ऐप के फायदे

इस ऐप में हमें 30,000 कर दिए गए थे। स्टिकर की सहायता से हम अपने जैसे इमोजीस बना सकते थे। जो बिल्कुल हमारी तरह ही दिखते थे। इसमें हम अपनी मातृभाषा हिंदी या किसी भी अन्य भाषा का प्रयोग करके लिख सकते थे। इस तरह आप अपनी चैट इंटरेस्टिंग बना सकते थे। 
इस ऐप का दूसरा सबसे बड़ा फायदा यह था कि हाइक इमोजी का यूज़ व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक मैसेंजर में भी कर सकते थे।

इसके साथ ही इस में Hike Sticker Chat का सबसे अच्छा फीचर यह है कि इसमें यूजर्स अपने आप का स्टीकर create कर सकते हैं। कंपनी द्वारा इसको  HikeMoji का नाम दिया गया है।

इस ऐप को बंद करने के कारण

इस चैट ऐप में कुछ ऐसी कमियां थी, जिसके कारण यह आप लोगों को अधिक पसंद नहीं आया। यही इसके बंद होने का प्रमुख कारण बना। हालांकि कंपनी की उम्मीदों पर यह एप खरा नहीं उतर पाया। इसलिए इस ऐप को भारत में 14 जनवरी 2021 को बंद किया जा रहा है। सीईओ केविन भारती मित्तल ने ट्वीट कर जानकारी दी है। इस ऐप के बंद होने से पहले आप अपनी चैट का डाटा अपनी ईमेल पर सेव कर ले।

हानियां

हाइक स्टीकर चैट एप भारत में इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सएप आदि की तरह इतना पॉपुलर नहीं हो पाया है। यही इस ऐप के बंद होने का सबसे प्रमुख कारण है। इस ऐप को बंद करने का दूसरा प्रमुख कारण यह है कि यह आप इतना अधिक प्रसिद्ध नहीं हुआ जैसा कि कंपनी ने सोचा था। इस ऐप का इतना बड़ा नेटवर्क नहीं बन पाया, जितना कि कंपनी ने सोचा था। इसलिए इसके नेटवर्क क्षेत्र पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ा और कंपनी के अधिकारी ने सीईओ केविन भारतीय मित्तल ने यह ऐप बंद करने का निर्णय लिया। 

कैसे सेव करें अपना डाटा

Hike chat data को अपने email पर सेव करने के लिए सब से पहले user को Export Chats option पर क्लिक करना होगा। इसके बाद user को रजिस्टर्ड नंबर टाइप करना होगा, जिस पर OTP (वन टाइम पासवर्ड) आएगा। इस प्रक्रिया के बाद user ki mail id मांगी जाएगी और उसके बाद ही यूजर्स अपनी हाइक ऐप का सारा data अपनी mail id पर save कर सकते हैं।

Conclusion

जितना जल्दी हो सके आप सब भी अपने डाटा को सेव करें और किसी भी प्रकार की असुविधा से बचे।

केवल भारत देश में ही नहीं अपितु पूरी दुनिया में व्हाट्सएप बहुत मशहूर ऐप है। इस ऐप को अरबों लोग इस्तेमाल में लाते हैं। यह app ना केवल परिवार, दोस्तों और सगे संबंधियों को आपस में जोड़े रखता, बल्कि व्हाट्सएप छोटे व्यवसायों के लिए  WhatsApp Business के द्वारा कई अवसर भी प्रदान कर रहा है। व्हाट्सएप बिजनेस का मोटिव व्यवसाय और ग्राहकों को आपस में जोड़ना है। इस व्हाट्सएप बिजनेस एप को खासतौर पर छोटे व्यवसायों को ग्राहकों के साथ चर्चा करने और उनके आदेशों को मैनेज करने के लिए डिजाइन किया गया है।

whatsapp app - Exclusive Samachar

आखिर WhatsApp Business क्या है?

यह एक android app है। आपको बता दें कि व्हाट्सएप बिजनेस को खासतौर पर Small Business के मालिकों के लिए बनाया गया है। WhatsApp Business के जरिए लोग Website और Email Address जैसी आवश्यक जानकारी को शेयर करने के लिए अपनी एक बिजनेस प्रोफाइल बना सकते हैं। इस ऐप का इस्तेमाल प्रोडक्ट को दिखाने के लिए, कैटलॉग बनाने के लिए भी किया जाता है। अपने सामान की अलग-अलग किस्में(Variety) शेयर कर सकते हैं। अपने ग्राहकों से सामान का आर्डर ले सकते हैं। इसके साथ-साथ ग्राहकों के सवालों का जवाब दे सकते हैं।उनकी प्रॉब्लम्स को दूर कर सकते हैं।

संबंधित लेख: Video Calling with upto 50 people in Whatsapp Web.

आइए जाने क्या फर्क है व्हाट्सएप ऐप और व्हाट्सएप बिजनेस मे

WhatsApp और  WhatsApp Businessदिखने में दोनों ही एक जैसे लगते हैं। लेकिन आपको बता दें ये दोनों ऐप अलग-अलग है। व्हाट्सएप एक messaging app  है। जो आपको आपके दोस्तों, परिजनों और सगे-संबंधियों को आपस में जोड़े रखती है। आप आसानी से उनसे संपर्क कर सकते हैं। लेकिन व्हाट्सएप बिजनेस छोटे व्यवसायों को बढ़ावा देने के लिए एक मंच है। यह ऐप ग्राहकों के साथ होने वाली बातचीत को आसान बनाता है और ब्रांड को विकसित करने के लिए भी बनाया गया है। इन दोनों एप के बीच सुविधाओं का भी अंतर है। लेकिन कुछ विशेषताएं लगभग एक समान है। व्हाट्सएप बिज़नस में  Business Profile  और Business Managing Tools  जैसी सुविधाएं उपलब्ध है।

WhatsApp Business - Exclusive Samachar

आइए जाने के WhatsApp Business के फायदे

यह एक Android App  है, जो मोबाइल फोन में आसानी से डाउनलोड हो जाती है। यह एक फ्री एप है, जो छोटे व्यापारियों के बिजनेस को बढ़ावा देने में सहायता करती है। इस ऐप के जरिए काम करना और व्यापारियों की आपस में बातचीत करना काफी आसान हो जाता है। इसके साथ ही इस बिजनस ऐप में समान का लेन-देन करने में काफी मदद मिलती है। यह ऐप सीधे व्यापार और ग्राहकों को आपस में जोड़ती है। अगर आपका कोई बिजनेस नहीं है, तो आपको यह ऐप डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं है।

Mark Gurman के ट्वीट से प्रतीत होता है कि Apple इस सितंबर महीने के अंत तक या अक्टूबर महीने में अपने कुछ नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करेगा। covid-19 महामारी के कारण इस साल नए iPhone launching में देरी हो रही है। इस साल Apple अपने 4 iPhone मॉडल लॉन्च करने जा रहा है।जिसमें iPhone 12 का सबको बेसब्री से इंतजार है।उम्मीद है कि  iPhone 12 की श्रृंखला में कई modal शामिल हो सकते हैं।Apple watch और i Pad की भी इस महीने के अंत तक launching event हो सकती है। अप्रैल में iPhone SE लॉन्च होने के बाद ये दूसरा iPhone इस साल में लॉन्च होने जा रहा है।

apple to launch its new products - Exclusive Samachar

 4 Models of iPhone are Coming

कंपनी इस बार अपने 4 मॉडल iphone 12, iphone 12 pro, iphone 12 max, iphone 12 pro Max को लॉन्च कर सकती है। iphone 12 series की शुरुआती कीमत 74000 हो सकती है। Base model जिसमें 5.4 इंच का डिस्प्ले होगा।और दूसरा जिसमें iphone 12 ,जो कि 6.1 इंच की डिस्प्ले के साथ आएगा।इनमें लो-एंड स्पेक्स और हाई- एंड स्पेक्स की अलग अलग qualities होंगी।

 Apple’s iPhone 12, First 5G iPhone

Apple की iPhone 12 series पहली 5G series होगी।मिंग ची कुओ के अनुसार सभी चारो मॉडल 5G लॉन्च होने जा रहे है।

Apple iPhone 12 -Exclusive Samachar

Camera and Accessories of iPhone 12

Apple अपने फ़ोन के कैमरा डिज़ाइन  को ज्यादा चेंज नहीं कर रहा। इस नए iphone में कवर्ड ऐज की जगह फ्लैट ऐज हो सकती है, और किनारे स्टेनलेस स्टील के हो सकते हैं।ऐसा अनुमान इसलिए लगाया जा रहा है क्योंकि एप्पल ने ipad pro में ऐसा किया है।

इसके अलावा लो-एंड iphone 12 में डुअल रियर कैमरा एंव हाई-एंड iphone में ट्रिपल रियर सेंसर होगा। फ्रंट कैमरा सभी चारों मॉडल में एक समान ही होगा। इसके अलावा इस बार iPhone 12 के मॉडल में LIDAR सेंसर भी होगा जो कि वस्तुओं का पता लगाने के उपयोग किया जाता है।सभी iphone 12 के मॉडल्स में  12 MP कैमरा सेंसर  होगा, ये सेंसर बड़े होंगे ताकि कम लाइट में भी बेहतर फ़ोटो को खींचा जा सके।

एसेसरीज की अगर बात करें तो पूरे कयास लगाए जा रहे हैं कि  इस बार iPhone 12 बिना चार्जर और earphone के होगा।कंपनी इस बार iPhone 12 के साथ USB-C की केबल को शामिल करेगी।

iPhone 12 - Exclusive Samachar

 iPhone 12 का मुकाबला Samsang Galaxy Note 20 से

  • Samsang galaxy Note 20 में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जो कि 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।
  • 8GB रैम और 256 GB तक स्टोरेज की capacity इस फ़ोन में होगी । इस फ़ोन में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा जिसमें 12 MP+64MP+12MP लेंस तथा सेल्फी के लिए 10 MP का कैमरा है । जबकि iphone में फ्रंट कैमरा 12 MP का होगा ।चार्जिंग में भी यह फ़ोन बेहतर होगा।
  • Samsang galaxy Note 20 की कीमत 77,999 रुपए रखी गयी है। और वहीं galaxy note 20 ultra 5G 104,999 में उपलब्ध होगा।

अब देखते है iphone apple 12 के साथ कैसी टक्कर देखने जो मिलेगी।

Whatsapp Web को मिला Facebook के Messenger Room का Support |
जानिये कैसे कर सकते हैं  अब Whatsapp Web से 50 लोगों से Video Call.

  • Whatsapp New Feature
  • Whatsapp Web New Feature 
  • Video Call 
  • Messenger Room 
  • Messenger Room Support

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के प्रचलित एप्प  व्हाट्सऐप को अब Facebook के Messenger Room का Support मिल गया है। जिसका मतलब है कि जो लोग पर्सनल कम्प्यूटर या लैपटॉप में Whatsapp Web का इस्तेमाल करते हैं, वें अब Facebook Room ऑप्शन का इस्तेमाल करके एक समय पर 50 लोगों से वीडियो कॉल कर सकते हैं।

कैसे बनायें Whatsapp Web पर Messenger Room, आईये जानें।

  • सबसे पहले आपको अपना व्हाट्सऐप वेब (Whatsapp Web) अपडेट करना होगा।
  • व्हाट्सएप वेब का प्रयोग करने वाले यूज़र्स दो तरीकों से Messenger Room का इस्तेमाल कर सकते हैं।
whatsapp to soon support 50 people video calls - exclusive samachar

पहला तरीका

  • स्क्रीन के टॉप पर बायीं तरफ बने तीन डॉट्स पर क्लिक करें और फिर नजर आ रहे ऑप्शन ‘Create A Room ‘ पर क्लिक करे। 
  • इस ऑप्शन को क्लिक करने पर आपको facebook Messenger Room के लिए Page दिखेगा।
  • इसके बाद दिख रहे ऑप्शन ‘Continue with Messenger’ पर क्लिक करना है । 
  • इसके बाद आपको दूसरा page दिखाई देगा जिस पर ऑप्शन  ‘Continue With Facebook Account’ पर क्लिक करना है।
whatsapp messenger rooms - Exclusive Samachar

दूसरा तरीका

  • व्हाट्सएप वेब में आप किसी चैट के अंदर भी फीचर ‘Room’  का प्रयोग कर सकते हैं । 
  • इसके लिए Attachment Option पर क्लिक करें।
  • जिससे आपको बिल्कुल नीचे ऑप्शन ‘Room’ दिखाई देगा।
  • इसके बाद Room Create करने की प्रक्रिया पहले तरीके जैसी ही है।

फेसबुक के मैसेंजर, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम को इंटीग्रेट करने की तैयारी,मार्क जुकरबर्ग ने की खबर की पुष्टि।

खबर के मुताबिक मैसेंजर , व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम को इंटीग्रेट करने की तैयारी की जा रही है। इसी के तहत व्हाट्सऐप वेब को Messenger Room का Support मिला है।

फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग (Mark Jukerberg) ने भी इस बारे में कहा है कि Room के जरिये की जाने वाली वीडियो काॅल की कोई समय सीमा नहीं हैं और इससे अधिकतम 50 लोगो से एक समय पर एक साथ बात की जा सकती है। आप इसका इस्तेमाल जल्दी ही इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप ओर फेसबुक पर कर सकेंगे।

नया उपलक्ष्य  iPhone 11 : भारत के लिए वरदान सिद्ध हो सकती है ऐपल कंपनी

ऐपल (Apple) नामक कंपनी ने पहले भी भारत में स्मार्टफोन बनाया था, परंतु वे टाॅप आॅफ द लाइन वेरिएंट न बन सका . लेकिन अब इस कंपनी (Apple) ने भारत में iPhone 11 जो कि इनका अपना फ्लैगशिप सीरीज है, को बनाने का फैसला किया है। ऐसा पहली बार हो रहा है कि भारत में प्रोडक्शन शुरू हो सकेगा।

हालांकि iPhone 11 को चेन्नई के पास Foxconn के प्लांट में बनाने का कार्य चल रहा है, उसी तरह दूसरी तरफ अमेरिकी कंपनी ऐपल ने भारत में अपनी फ्लैगशिप सीरीज iPhone 11 की तैयारी शुरू कर दी है।

made in india iphone 11 coming soon - Exclusive Samachar

ऐसा नहीं कि पहली बार भारत में ऐपल कंपनी iPhone बना रही है, पहले भी अन्य माॅडल भारत को एसेंबल किए हैं इस कंपनी ने, लेकिन प्रसन्नता की बात तो यह है कि कंपनी ने फ्लैगशिप सीरीज को भारत में बनाने का कार्य पहली बार शुरू किया है।

इस कार्य के शुरू होने से कुछ अच्छा अनुमान भी लगाया जा रहा है जिसमें भारत में प्रोडक्शन की बढ़ोतरी होने की बात भी सामने आ रही है, जिसको कुछ भागों में बांट कर पूरा किया जा सकता है। ET की रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी भारत में iPhone 11 का निर्माण कर आने वाले समय में अन्य देशों में भी इसको Export कर सकती है।

इंपोर्ट टैक्स (Import Tax) को कंपनी लोकल मेकिंग (Local Making) के कारण 22% तक बचा सकती है जिससे कंपनी भारत को iPhone 11 कम दाम में बेचने का निर्णय ले सकती है।

iphone 11 - India - Exclusive Samachar

“भारत में iPhone 11 बनाना शुरू कर दिया है जो कि मेक इन इंडिया के लिए महत्वपूर्ण बात है . ऐपल पहली बार भारत में टाॅप आॅफ द लाइन माॅडल बना रहा है।” Commerce and Industry Minister Piyush Goyal ने अपने ट्वीट में ये बात साफ़ साफ़ लिखी है।
भारत में कंपनी ने iPhone SE भी एसेंबल किए थे । इसके वाबजूद  Foxconn के प्लांट में iPhone XR का ऐपल ने पहले प्रोडक्शन किया है लेकिन फिर भी इसकी कीमत में कोई खास कमी नहीं देखी।


Reliance AGM: Reliance Industries Limited की आज 43 वीं  एजीएम हुई। इसका सम्बोधन करते हुए मुकेश अम्बानी ने कहा , देश के ऊपर कोरोना ऐतिहासिक संकट के रूप में उभरा हैं और हमेशा संकट के समय ही उन्नति के नए अवसर सामने आते हैं।Reliance ने कुछ समय पहले ही सपने लक्ष्य को देखते हुए कर्ज से मिक्ति पाई हैं।अब Google के साथ स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप का एलान करते हुए अंबानी जी ने कहा, Google नई पार्टनर बनी Google 33737 करोड़ रुपए निवेश कर 7.7 प्रतिशत की हिस्सेदारी Reliance में करेगी।इस पर उन्होंने Facebook समेत सभी पैटर्न्स का स्वागत किया।

अंबानी जी का कहना है, Reliance अब भारत की डिजिटल लाइफ लाइन बन गया हैं।अभी Reliance ब्रॉडबैंड, एंटरप्राइजेज ब्राडबैंड छोटे उद्दमो के ऊपर बेहतर Connectivity बनाने के लिए काम कर रहा हैं।

Jio ने देश के लिए एक ढांचा तैयार किया है, Jio ने 5G के पूरे समाधान तैयार कर लिए हैं।इसको अगले साल तक पेश किया जाएगा।

Updates- मुकेश अम्बानी की पत्नी नीता अम्बानी ने भी किया AGM को सम्बोधित-इसमें उन्होंने Reliance Industryके द्वारा कोरोना संकट के समय मे किए जाने वाले सामाजिक कार्यों का विवरण किया।निशा अम्बानी ने बताया, उन्होंने अन्न मिशन के द्वारा देश मे 5 कऱोड से ज्यादा ग़रीब, मजदूरों,अन्य वर्करों के लिए भोजन का प्रबंध किया हैं।इसके साथ साथ उन्होंने कहा कोरोना काल के चलते पीपीई किट का भी बड़ा संकट सामने आया।इसके लिए प्रतिदिन पीपीई किट और एन95 मास्क बनें।यहां तक कि Reliance Emergency सेवा में लगी गाड़ियों में घर – घर तक ईंधन पहुँचाया हैं।

मुकेश अम्बानी के द्वारा कही गयी अनमोल बातें-

मुकेश अम्बानी ने कहा कि उनकी ग्रॉसरी बिज़नेस का मुख्य उद्देश्य किसानों को जोड़ना और नई नई चीजों को घर तक पहुचाना है , इससे किसानों को आय में काफी वर्द्धि होगी।
lockdown के दौरान Relianceने वैश्विक बाजारों में काफी लाभ उठाया , मात्र 14 दिनों में ईंधन , पट्रोल का निर्यात 2.5 फीसदी बढ़ा लिया।साथ ही अम्बानी जी ने भारत का पहला ब्यूटायल रबड़ प्लांट शुरू किया हैं,जिससे भारत दुनिया के 10 शिर्ष उत्पादकों में आएगा।जो अपने आप मे बहुत गर्व की बात हैं।

आगे निशा अम्बानी ने कहा कि हम “reliance और jio” को बड़े पैमाने पर ले जाना चाहते है।इसके मुख्य स्तम्भ है- jio meet plateform 4G Mobile Network Jio Fiber Broadbandjio health hub

Jio TV में क्या है ख़ास ?

Jio TV के बारे में जानकारी देते हुए अंबानी ने इसके काफी फ़ीचर्स पर चर्चा की हैं।जिओ फ़ाइबर के जरिये Tv चैनल्स को इंटरैक्टिव और Tv में टू-वे कम्युनिकेशन को अहमियत दी गई हैं।

jio meet कैसे है teacher, students के लिए लाभदायक-

इस app में अध्यापकों का एक्सपीरियंस अद्भुत होगा।इस से शिक्षा सम्बंधित कोई परेशानी नही होगी, बच्चे बहुत अच्छे से सब समझ पाएंगे।Online class के माध्यम से बच्चों की 30फीसदी से ज्यादा परेशानी को खत्म करने में मदद मिलेंगी।

22 april से 12 July 2020 तक कुल 25.24 फीसदी की हिस्सेदारी बेचकर कंपनी को 1,18,318.45 करोड़ रुपये का निवेश मिला है। इसके अतिरिक्त कंपनी ने राइट्स इश्यू जारी कर 53,124 करोड़ रुपये भी जुटाए हैं। अलग-अलग Plateforms के जरिए रिलायंस के एक लाख से अधिक शेयरधारक इस बैठक में शामिल होंगे।

आ गया है Zoom – JioMeet से भी बेहतर Video Call App

जी हां, हाल ही में जयपुर की एक कंपनी ने 2000 लोगों की Online Video Call का app बनाया हैं।

इससे पहले बाजार में Zoom Calling Zoom App मौजूद था और Reliance Jio की तरफ से Video Calling App JioMeet Launch की गई।अब जयपुर की कंपनी ने Video Call App VideoMeet बनाकर Zoom App & Jio Meet App को टक्कर दी हैं।

जयपुर की इस कंपनी का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत का आह्वान किया, इसी बात की गहराई को देखते हुए यह app लांच की गई हैं।इस app के जरिये राजनीतिक रैली भी की जा सकती हैं।

Zoom & Jiomeet से बेहतर Videomeet  कैसे -अगर हम zoom app की बात करें तो Zoom app फ्री वर्जन में 100 लोग 1 साथ मीटिंग कर सकते है और zoom app paid वर्जन में 1000 लोग zoom online meeting कर सकते हैं।दूसरी ओर Jiomeet Free वर्जन पर 100 लोग online मीटिंग कर सकते हैं और इसके paid वर्जन के बारे में अभी कोई घोषणा नहीं की गई हैं।लेकिन Video meet में लोगो के ऑनलाइन भाग लेने को लेकर कोई लिमिट नहीं हैं।

Video Call Video Meet से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें

जयपुर की सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी डेटा इंजेनियस ग्लोबल ने Video Call App VideoMeet बनाया हैं। इस कंपनी का दावा है कि इस app के जरिये 1 साथ 2000 लोग online बैठक कर सकते हैं। इस app के ज़रिए एक सत्र में लोगो के Online भाग लेने को लेकर कोई सीमा नहीं हैं।यह बाकी सभी video apps से बेहतर हैं। Company के संस्थापक अजय दत्त का कहना है कि इस app में लोगों के online भाग लेने की कोई सीमा नहीं हैं, क्योंकि यह “बैंडविड्थ” और “होस्टिंग” की उपलब्ध सुविधा पर निर्भर करेगा।

1 दिसंबर 2019 से फास्टैग हुआ जरूरी, अब टोल टैक्स पर रुकना नही पड़ेगा, बिना FASTag वाले वाहनों को देना होगा टोल टैक्स पर दोगुना किराया।

आज के इस भागदौड़ भरे जीवन शैली में टोल टैक्स पर गाड़ी रोकने पर काफी समय बर्बाद हो जाता है ,हर कोई पहले आगे जाने की कोशिश में रहता है।

कई बार हमें कोई आपातकालीन होती है, कहीं जल्दी पहुंचना होता है लेकिन मजबूरीवश हमें टोल पर  टैक्स देने के लिए वाहनों की लंबी कतार का सामना करना पड़ता हैं। लेकिन 1 December 2019 से हमें इस समस्या से निजात मिल जाएगी, जी हां अब टोल पर टैक्स दने के लिए हमें अपनी गाड़ी खड़ी नही करनी होगी और न ही भारी भीड़ का सामना करना होगा।इस समस्या को दूर करने के लिए अब FASTag आ चुका है।

क्या है FASTag?

हमारे केंद्रीय परिवहन एंव राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी जी ने 1 December 2019 से सभी वाहनों के लिए फास्टैग अनिवार्य कर दिया है, और अब वाहनों को टोल प्लाजा से 20 km की speed से निकलना होगा । FASTag टैक्स संग्रह के लिए प्रीपेड रिचार्जेबल टैग है, जिससे टोल टैक्स automatic pay हो जाता है। ये सामान्यतया आपके वाहन के windscreen पर चिपका होता है। अगर आपके vehicle में फास्टैग है तो टोल पर टैक्स देने के लिए आपको अपने वाहन को रोकने की जरूरत नहीं होगी। जैसे ही वाहन टोल प्लाजा से गुजरेगी, आपके वाहन के विंडस्क्रीन पर चिपके FASTag से लिंक्ड बैंक अकाउंट/प्रीपेड वॉलेट से टोल टैक्स अपने आप कट जाएगा। ऐक्टिवेटेड फास्टैग Radio Frequency Identification Technology पर काम करता है। इसके अलावा, FASTag में कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती और जब तक ये खराब नहीं होते, तब तक यह टोल प्लाजा पर रीडेबल होता है।

FASTag कैसे खरीदें और सक्रिय करें?

FASTag 22 certified बैंकों द्वारा विभिन्न चैनलों जैसे National Highway टोल प्लाजा के point of sale के जरिये और चुनिंदा बैंकों की शाखाओं द्वारा जारी किया जाता है। फास्टैग Amazon जैसे E-commerce प्लेटफॉर्म पर भी मौजूद है।

सेल्फ ऐक्टिवेशन

फास्टैग ‘बैंक न्यूट्रल’ होते हैंl ऑनलाइन फास्टैग Do it yourself Concept पर आधारित होता है, जहां आप ‘My FASTag Mobile App ‘ में vehicle detail डालकर इसे सेल्फ-ऐक्टिवेट कर सकते हैं। Android फोन यूजर्स Google Play store से और Iphone यूजर्स Apple store से ‘My FASTag Mobile App डाउनलोड कर सकते हैं।

FASTag लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

फास्टैग बनवाने के लिए वाहन का पंजीकरण प्रमाण पत्र (RC), वाहन मालिक का पैन कार्ड, फ़ोटो, आधार कार्ड की जरूरत होगी। इसके बाद बैंक उनकी KYC करेगा और फिर फास्टैग जारी हो जाएगा। इसके अलावा अगर पेटीएम और एयरटेल से फास्ट टैग लेना है तो  एंडरॉयड के माध्यम से ई-वॉलेट के जरिए उन वाहन चालकों के खाते से टोल प्लाजा पर पैसे कटेंगे।

फास्टैग लगाने के क्या क्या फायदे होंगे

इतना तो पुष्टि है कि फास्टैग लगे वाहन को टोल प्लाजा पर रुकना नही पड़ेगा, और भीड़ का सामना नही करना होगा, टोल प्लाजा पर भीड़ कम होगी। इसके अलावा भी और कई फायदे हैं फास्टैग के , चलिये देखते हैं।
  • हर एक गाड़ी डिजिटल रिकॉर्ड के रूप में सरकार के पास दर्ज हो जाएगी, जिससे जरूरत पड़ने पर गाड़ी को ट्रैक किया जा सकेगा ।
  • चालक को अपने साथ कॅश रखने की जरूरत नही होगी, क्योंकि फास्टैग लगा होने पर आटोमेटिक ऑनलाइन पेमेंट हो जायेगी।
  • फास्टैग लगने पर समय के साथ साथ गाड़ी के पेट्रोल डीजल की भी बचत होगी।
  • वाहन चोरी की वारदातें कम हो जाएंगी।

 इन बातों का रखें ख्याल

आप एक वाहन के लिए एक से अधिक फास्टैग नहीं रख सकते। आपको अलग-अलग वाहन के लिऐ अलग अलग FASTag ही लगाने पडेंगे।

IHMCL की वेबसाइट के मुताबिक, ‘अगर आप टोल प्लाजा के 10 किलोमीटर के दायरे में रहते हैं तो आप फास्टैग के जरिये भुगतान किए जाने वाले टोल टैक्स में छूट की सुविधा उठा सकते हैं। ऐसे मामले में आपको बैंक तथा नजदीकी POS लोकेशन में निवास प्रमाण जमा कराना होगा, ताकि यह वैलिडेट हो सके कि आप टोल प्लाजा के 10 किलोमीटर के दायरे में रहते हैं। पता सत्यापित करें हो जाने पर आप टोल प्लाजा पर अपने वाहन को मिलने वाले फास्टैग पर छूट का फायदा उठा सकते हैं।