Now iPhone 11 Will Be Made In India, Production Starts In India, Price May Be Lower


नया उपलक्ष्य  iPhone 11 : भारत के लिए वरदान सिद्ध हो सकती है ऐपल कंपनी

ऐपल (Apple) नामक कंपनी ने पहले भी भारत में स्मार्टफोन बनाया था, परंतु वे टाॅप आॅफ द लाइन वेरिएंट न बन सका . लेकिन अब इस कंपनी (Apple) ने भारत में iPhone 11 जो कि इनका अपना फ्लैगशिप सीरीज है, को बनाने का फैसला किया है। ऐसा पहली बार हो रहा है कि भारत में प्रोडक्शन शुरू हो सकेगा।

हालांकि iPhone 11 को चेन्नई के पास Foxconn के प्लांट में बनाने का कार्य चल रहा है, उसी तरह दूसरी तरफ अमेरिकी कंपनी ऐपल ने भारत में अपनी फ्लैगशिप सीरीज iPhone 11 की तैयारी शुरू कर दी है।

made in india iphone 11 coming soon - Exclusive Samachar

ऐसा नहीं कि पहली बार भारत में ऐपल कंपनी iPhone बना रही है, पहले भी अन्य माॅडल भारत को एसेंबल किए हैं इस कंपनी ने, लेकिन प्रसन्नता की बात तो यह है कि कंपनी ने फ्लैगशिप सीरीज को भारत में बनाने का कार्य पहली बार शुरू किया है।

इस कार्य के शुरू होने से कुछ अच्छा अनुमान भी लगाया जा रहा है जिसमें भारत में प्रोडक्शन की बढ़ोतरी होने की बात भी सामने आ रही है, जिसको कुछ भागों में बांट कर पूरा किया जा सकता है। ET की रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी भारत में iPhone 11 का निर्माण कर आने वाले समय में अन्य देशों में भी इसको Export कर सकती है।

इंपोर्ट टैक्स (Import Tax) को कंपनी लोकल मेकिंग (Local Making) के कारण 22% तक बचा सकती है जिससे कंपनी भारत को iPhone 11 कम दाम में बेचने का निर्णय ले सकती है।

iphone 11 - India - Exclusive Samachar

“भारत में iPhone 11 बनाना शुरू कर दिया है जो कि मेक इन इंडिया के लिए महत्वपूर्ण बात है . ऐपल पहली बार भारत में टाॅप आॅफ द लाइन माॅडल बना रहा है।” Commerce and Industry Minister Piyush Goyal ने अपने ट्वीट में ये बात साफ़ साफ़ लिखी है।
भारत में कंपनी ने iPhone SE भी एसेंबल किए थे । इसके वाबजूद  Foxconn के प्लांट में iPhone XR का ऐपल ने पहले प्रोडक्शन किया है लेकिन फिर भी इसकी कीमत में कोई खास कमी नहीं देखी।

Author: admin

Admin: Hindi Blog Exclusive Samachar

Leave a Reply