Tag

metro rail

Browsing

दिल्ली मेट्रो के खुलने से पहले जान ले ये बातें

आप सभी जानते ही होंगे मेट्रो की सेवा पर Lockdown में रोक लगा दी गई थी। अब Delhi Metro के चलने की संभावना सितम्बर के पहले सप्ताह से बताई जा रही हैं।

DMRC के कार्यकारी निदेशक ने पहले ही कहा था कि मेट्रो को चलाने की तैयारियां पूरी है , जैसे ही सरकार का आदेश मिल जाएगा वैसे ही मेट्रो सेवा की शुरुआत हो जाएगी। अभी दिल्ली के मेट्रो परिचालन के लिए SOP जारी की है जिसके तहत पता लगा है कि Delhi Metro अब पूरी सावधानियों के साथ चलने के लिए तैयार है।

Delhi Metro latest news - Exclusive Samachar

लेकिन अब Metro में सफर करना पहले जितना आसान नहीं होगा। इस से पहले Delhi Metro में रोजाना लाखों लोग सफर करते थे, लेकिन अभी यह सम्भव नहीं हो पाएगा।

Delhi Metro में 671 गेट है जिसमें से 257 गेट ही खुलेंगे। साथ ही मेट्रो स्टेशन की लिफ्ट में एक समय 3 से ज्यादा यात्री नहीं रह सकते। वही सभी का मास्क लगाना अनिवार्य होगा, एंट्री गेट पर Sanitisation की व्यवस्था होगी।

Delhi Metro के समय में भी हुआ बदलाव

जानकारी के हिसाब से अब मेट्रो सुबह 7:30 से रात 8:30 तक ही चलेगी। इस से पहले मेट्रो सुबह 5 बजे से रात 11 बजे तक चलती थी। साथ ही मेट्रो के 242 स्टेशनों में 671 एंट्री पॉइंट्स है जिनमे से 257 ही खुले रहेंगे। सफर करने के लिए सोशल डिस्टन्सेस का पालन करना अनिवार्य होगा।
नोट- मेट्रो में यात्रा करने से पहले यात्री को थर्मल सकैनिंग की प्रक्रिया से होकर गुजरना होगा, अगर इस दौरान थोड़ा भुखार या कोरोना वायरस के कुछ लक्षण देखने को मिलते है तो उसे चिकित्सकों के पास या वापस घर भेज दिया जाएगा।

Delhi Metro latest update and timings - All you should know - Exclusive Samachar

मेट्रो कहा पर कितने टाइम के लिए रुकेगी

पहले की तरह सितंबर से शुरू होने वाली मेट्रो के सभी स्टेशन पर ट्रेनें ज्यादा देर तक रुकी रहेंगी, जिससे यात्री शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए चढ़-उतर सकें। DMRC के मुताबिक, इंटरचेंज स्टेशन जहां पर अधिक भीड़ होगी, वहां ट्रेन को 20-30 सेकेंड अधिक समय के लिए रोका जाएगा। बता दें कि लॉकडाउन से पहले एक मेट्रो स्टेशन पर ट्रेनें 15 स 20 सेकेंड तक रुकती हैं। सितंबर में कम भीड़ वाले स्टेशन पर 30 सेकेंड तक रोकने की तैयारी है। वहीं, इंटरचेंज वाले स्टेशनों या फिर ज्यादा भीड़ वाले स्टेशनों पर 40 से 50 सेकेंड तक तक भी मेट्रो ट्रेनें रोकीं जाएगीं।