Who will be the Army Chief after General Bipin Rawat?
सेना अध्यक्ष की नियुक्ति में अनेक नाम चर्चा में है ,परंतु उन सभी नामों की लिस्ट में अग्रणीय हैं- लेफ्टिनेंट जनरल एम एम नरावने, लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह तथा लेफ्टिनेंट जनरल एस के सैनी।
यह जानना बेहद ही रोमांचक है कि आखिर किस प्रकार सेनाध्यक्ष की नियुक्ति की जाती है |
परंतु उस से पहले एक प्रकाश वर्तमान सेना अध्यक्ष ‘बिपिन रावत’ के जीवन पर
Life History of Army Chief

Achievements of General Rawat
रावत भारतीय सेना की दक्षिण कमान के ‘General Officer Commanding-in-Chief‘ भी रह चुके हैं।
अतः कुल मिलाकर इनका जीवन बेहद सम्मान-जनक बीता है ,अब जैसा कि रावत जी 31 दिसंबर को रिटायर हो रहे हैं तो नियम के अनुसार वर्तमान सेना अध्यक्ष के रिटायर होने से 4-5 महीने पूर्व ही नए सेना अध्यक्ष की नियुक्ति प्रकिया को आरंभ कर दिया जाता है व नए सेना अध्यक्ष की नियुक्ति में रक्षा मंत्रालय का दख़ल बेहद कम होता है।
नए सेना अध्यक्ष की नियुक्ति पर आख़िरी फ़ैसला PM Narendra Modi के नेतृत्व वाली cabinet की नियुक्ति कमेटी ही लेगी।
Author: admin
Admin: Hindi Blog Exclusive Samachar