पूरे देश में September 2019 से नया Motor Vehicle Act लागू हो गया है, जिसके नियम हमारी सुरक्षा के नज़रिए से सही बने हैं। जी हां, आजकल जगह-जगह हेलमेट न लगा होने की वजह से चालान काटने की बातें सामने आ रही हैं , इसी बीच AC Helmet ने market में एक नई क्रांति ला दी है।
Importance of Helmet in Hindi – Helmet Ka Mahatva
आज के समय में branded चीजों का बहुत चलन है और अब मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के कारण दुपहिया वाहनों में हेलमेट लगाना compulsory हो गया है, यही कारण है कि अब हेलमेट के लिए लोगों की जागरूकता बढ़ी है सुरक्षात्मक सामग्री के रूप में हेलमेट वाकई important है, मानव मस्तिष्क की रक्षा करने में हेल्मेट वरदान है।
कई बार हेलमेट हम खरीद तो लेते हैं लेकिन उनके अंदर का material अच्छा नहीं होता, जिससे वो रक्षा नहीं हो पाती जो होनी चाहिये, इसलिए branded और अच्छी quality का हेलमेट खरीदें। और तो और अब AC Helmet भी मार्किट में उपलब्ध हो गए हैं।
AC Helmet अलग-अलग मॉडल में मार्किट में sale हो रहा है, model wise इसकी अलग अलग कीमत रखी गयी है।
इस special helmet की कीमत 2000 रुपये से start है।
आजकल युवा हेलमेट के लिए क्यों crazy हैं?
आजकल बड़े बड़े cinemas, hotels और घरों में air purifiers का use होने लगा है।
इसके साथ ही अब bike ride करते time भी आप धूल, प्रदुषित हवा से अपने आप को बचा पाएंगे और अब गर्मी में helmet लगाने से पसीना नहीं आएगा और साथ ही साथ प्रदूषित हवा भी आपकी body में नहीं जाएगी। यही कारण है की आज के नौजवान इसे बहुत पसंद कर रहे हैं।
Bike lovers को हेलमेट लगाने पर गर्मी का सामना करना पड़ता था, और daily up-down जो लोग bike पर करते हैं उनको प्रदूषित हवा से होने वाली एलर्जी और दिक्कतों का सामना अब नही करना पड़ेगा।
ये AC Helmet temperature को 15 डिग्री तक कम कर सकता है।
Profits and Qualities of Air Conditioner & Purifier Helmet
World का पहला ऐसा helmet जो bike riders को cool air तो provide करता ही है साथ में air को भी purify करता है।
हम सभी इस बात से विदित हैं कि दिल्ली जैसे बड़े शहरों में ज्यादा vehicles, factories होने के कारण air quality बहुत ज्यादा खराब हो रही है। जो हमारी health, हमारे lungs के लिये बहुत हानिकारक साबित होती है इन समस्याओं से निजात पाने के लिए इस helmet को market में launch किया गया है, जो ठंडी हवा के साथ-साथ इस helmet में मौजूद filter की सहायता से bike rider को pollution से safe रखेगा।
हेलमेट का हेलमेट, cool and fresh filter air यानि सभी काम एक साथ।
एक खास बात और कि ये हेलमेट चार्ज हो सकता है, और इनकी battery backup capacity है 10 hours की।
बड़ी दुर्घटनाओं से बचने के लिये करना ही होगा हेलमेट का इस्तेमाल, इसलिए सबसे पहली बात हेलमेट अच्छी quality और अच्छी company का हो और अगर आप metro city में रह रहे हैं या आप daily up-down में धूल, मिट्टी, गर्मी और प्रदूषित हवा से परेशान हैं तो देखिए ,परखिये और खरीदिये AC and Air Purifier Helmet को।