Archive

2021

Browsing

WhatsApp user’s के लिए नया साल नई शर्तों के साथ

Whatsapp user’s के लिए नया साल नई शर्तों के साथ शुरू हुआ है। शर्ते भी ऐसी जिन्हें माना नहीं गया तो account करना होगा delete शर्तें मानना है जा नहीं इसके बारे में सोचने के लिए आपको 8 फरवरी 2021 तक का समय दिया गया है।

Millions लोगों द्वारा प्रतिदिन इस्तेमाल किया जाने वाला दुनिया का सबसे प्रसिद्ध online  messaging application WhatsApp है। पिछले कुछ दिनों से प्राइवेसी पॉलिसी, डेटा फेसबुक के साथ शेयर करने की वजह से लोग अपना पर्सनल डेटा सिक्योर करने के लिए WhatsApp को Uninstall करके Signal messaging App install कर रहे हैं।

What is Signal App?

Whatsapp की तरह ही Signal भी एक messaging app है। Whatsapp की तरह ही जो लोग आपकी contact list मे है, Signal app पर आप उससे Chat कर सकते हैं।

Signal App को Install कैसे करें?

एंड्रॉइड फोन वाले Signal को Google Play Store और  आई फोन वाले एप्पल एप्स स्टोर के द्वारा install कर सकते हैं।सिग्नल एप्स का साइज iOS पर 133.5 Megabyte और एंड्रॉइड पर 96.7 Mb साइज है। जोकि आपके फोन की बहुत कम जगह लेगा।

WhatsApp messenger - Exclusive Samachar

History of Signal App

2014 में लांच होने वाला Signal App whatsapp की तरह लोकप्रिय नहीं हो पाया।2017 में Whatsapp के co founder Brain Acton ने 50 मिलियन डॉलर Signal Messager CEO Moxie Marlinespike  को डोनेट किए और दोनों द्वारा इसके विकास हेतु बहुत ज्यादा प्रयास किए और अपना काम जारी रखा।

Signal App किस देश का application है और इसको किसने बनाया?

Signal App, California USA की Application हैं। जिसको Feb 2018 में Moxie Marlinespike और Brain Acton ने बनाया था।

सिग्नल किन-किन प्लेटफार्म पर काम करता है

Signal App विंडोज, मैक, आईपैड, आईफोन, एंड्रॉयड और ऑपरेटिंग के साथ-साथ Photo, video, message या किसी को कोई भी link’s भेज सकते हैं। Audio और video calls भी कर सकते हैं। कंपनी द्वारा वीडियो Calling फीचर जारी किया गया है। जिसके द्वारा आप 150 लोगों के साथ एक साथ वीडियो Calling कर सकते हैं। जो Whatsapp में ऐसी कोई सुविधा नहीं है।

WhatsApp को पीछे छोड़ भारत में क्यों ट्रेंड कर रहा है Signal app

जैसे कि आपको पता है कि पिछले कुछ दिनों से WhatsApp ने अपनी प्राइवेसी को अलविदा कहा है। तो दूसरी ओर Signal App ने Privacy policy को छिपाने का काम किया है। यही एक मुख्य कारण है Whatsapp को छोड़ना और Signal App को अपनाना।Signal अकाउंट ओपन करने के लिए केवल आपका मोबाइल नंबर ही लेता है। लेकिन व्हाट्सएप यूजर्स से 16 तरह की जानकारी लेता है। अब तक  Signal App के 5.5 लाख से भी अधिक डाउनलोड हुए हैं और Play Store पर जनवरी 2021 में फ्री एप्लीकेशन लिस्ट में यह नंबर वन पर है।

सिग्नल से मिलने वाली Privacy policy

  • Signal App की खासियत है कि ये App पूरी तरह से सिक्योर है। क्योंकि Signal App में यूजर्स का डाटा किसी को शेयर नहीं होगा।
  • Signal App की खास बात है। इसमें Data Linked to You फीचर दिया गया है। फीचर को इनेबल कर लेने के बाद कोई भी उस चैंट की स्क्रीनशॉट नही ले सकता। इस तरह पता लगता है कि ये App आप की Privacy policy को कितना सुरक्षित रखता है।
  • पुराने मैसेज को गायब करना – Signal App की एक खासियत ये भी है कि ये ऐप ऑटोमेटिकली पुराने मैसेज को गायब करता है और 10 सेकेंड से लेकर एक सप्ताह तक यूजर्स टाइम सेट कर सकते हैं। जिसके दौरान मैसेज अपने आप गायब हो जाते हैं जोकि WhatsApp में नहीं है।

क्या टेलीग्राम से भी बेहतर है सिगनल ऐप ?

व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी सामने आने के बाद यूजर दो ऐप ज्यादा इंस्टॉल कर रहे हैं। जो Telegram और Signal App है। टेलीग्राम को भी काफी लोग इंस्टॉल करें हैं। लेकिन प्राइवेसी को देखते हुए सिग्नल ने सभी को पीछे छोड़ दिया है। Signal App लगाकर डाउनलोडिंग हो रही है और एक ही सप्ताह में इसमें 36 फीसदी इजाफा पाया गया। पिछले कुछ ही दिनों से सिग्नल ऐप्स एक लाख से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है।

क्या WhatsApp को टक्कर दे पाएगा Signal App?

WhatsApp मे होने वाले Privacy policy बदलाव के कारण भारत में बहुत से लोग WhatsApp की जगह Signal App को install कर रहे हैं। यह तो समय ही बताएगा कि WhatsApp को Signal टक्कर दे पाता है जा नहीं इसके लिए इंतजार ही कर सकते हैं।लेकिन WhatsApp, Signal और Telegram की तरह कई अन्य apps भी है लेकिन WhatsApp को अब तक कोई टक्कर नहीं दे पाया है। क्योंकि दुनिया का प्रत्येक व्यक्ति अपनी सुविधा के लिए WhatsApp का इस्तेमाल कर रहा है। परन्तु इसके privacy policy के कारण परिवर्तन आ रहा है।

Conclusion

आज के समय में अपनी सुरक्षा हमारे हाथों में ही है। इसलिए लोग अपनी Safety के लिए WhatsApp को uninstall करके इसकी जगह Signal App का इस्तेमाल कर रहे हैं और अपने जीवन को लंबे समय के लिए सुरक्षित रख रहे हैं।

धरती का तेजी से घूमना बना चिंता का विषय –

आपको बता दे पिछले 50 सालों के समय में ऐसा पहली बार हुआ है कि धरती तेजी से घूम रही है। चिंता का विषय यह है कि मौजूद समय में धरती सामान्य गति से तेज चल रही है, अर्थात् पृथ्वी 24 घंटे से पहले ही अपना चक्कर पूरा कर रही है।

वैज्ञानिकों ने किया धरती को लेकर बड़ा खुलासा –

धरती पर मौजूद सभी देशों का समय बदल रहा है। यह इस बात को दर्शाता है कि धरती अपनी धुरी पर तेजी से घूम रही है और पिछले 50 सालों में समय की तुलना में अब की बार धरती ने 24 घंटे से कम समय में एक चक्कर पूरा किया है। जो कि वैज्ञानिकों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।
आपको बता दे पृथ्वी के घूमने का  उचित समय 24 घंटे में 86,400 होता है। कहने का अर्थ इतने सेकंड में पृथ्वी अपना एक चक्कर पूरा करती है। लेकिन पिछले वर्ष जून में 86,400 second 0.5  mili second की कमी आई है। जिससे कि धरती अपने तय समय से कम समय में चक्कर पूरा कर रही है। 19 जुलाई 2020 जुलाई का दिन सबसे छोटा दिन माना जाता है। क्योंकि यह 24 घंटे से 1.4602 मिली सेकंड कम था।

Negative Leap Second –

वैज्ञानिकों का कहना है कि धरती का समय के साथ तालमेल बनाए रखने के लिए नेगेटिव लीप सेकेंड का जोड़ना आवश्यक है। वैसे देखा जाए तो 70 के दशक से अब तक 27 लीप सेकेंड जोड़े जा चुके हैं। 2016 में लीप सेकेंड जोड़ा गया था, लेकिन इस बार धरती की रफ्तार बहुत तेज है। जिसकी वजह से लीप सेकेंड को हटाना पड़ेगा यानी नेगेटिव लिप सेकेंड जोड़ना पड़ेगा।
नेशनल फिजिकल लैबोरेट्री के सीनियर रिसर्च साइंटिस्ट पीटर  का कहना है कि यह तो तय है कि धरती अपने तय समय से कम समय में एक चक्कर पूरा कर रही है। जो कि पिछले 50 सालों में पहली बार हो रहा है, जिसका परिणाम यह होगा साइंटिस्ट को इसमें एक नया लीप सेकेंड जोड़ना पड़ेगा ताकि धरती का समय के साथ और आमजन के जीवन के साथ तालमेल बनाया जा सके।

Atomic Clock –

सभी देशों का समय बदलने की वजह से साइंटिस्ट को अपनी अपनी जगह पर मौजूद एटॉमिक क्लॉक में नेगेटिव लीप सेकेंड जोड़ना पड़ेगा। ताकि आमजन धरती के समय के साथ अपना तालमेल रख सके इसका प्रभाव आम जन पर भी पड़ेगा। 

आप सभी के दिमाग में एक सवाल चल रहा होगा कि ऐसा क्यों होता है। हम आपको बताना चाहते हैं कि एक अध्ययन के अनुसार यह बदलाव Global Warming के कारण हो सकता है और शोधकर्ताओं का कहना है कि ग्लेशियरों का पिघलना भी एक मुख्य कारण है। जो कि पृथ्वी की रफ्तार को बढ़ावा दे रहा है और इसका प्रभाव बहुत बुरा हो सकता है |

सर्दियों में कैसे रखें अपनी त्वचा को कोमल 

हमारी खूबसूरती का सबसे अनमोल तोहफा हमारी सेहतमंद त्वचा है। ठंड से बचने के लिए सर्दी के मौसम में हम गर्म कपड़े पहनकर खुद को तो बचा लेते हैं, लेकिन सर्द हवाओं से हमारी त्वचा सुखी व बेजान हो जाती है।ऐसे में हम कई तरह के Products का इस्तेमाल करते हैं। जो हमारी त्वचा के लिए काफी नुकसानदायक साबित होते है।

रूखी त्वचा

सर्दियों में हर व्यक्ति की त्वचा रूखी व बेजान हो जाती है। जिसके कारण हमारी खूबसूरती गायब होने लगती है। उसको ही रूखी त्वचा कहा जाता है।

सर्दी के मौसम में Rough Skin होने के कारण

1. नहाने के लिए बहुत ज्यादा गर्म पानी का इस्तेमाल करना।
2. ज्यादा समय तक सूर्य के संपर्क में रहना।
3. लम्बे समय से बीमार व्यक्ति द्वारा एलोपैथिक दवाओं का सेवन करने से।
4. अधिक समय तक स्वीमिंग पूल में तैरने से व्यक्ति की त्वचा की नमी खो जाती है। क्योंकि इस पानी में क्लोरीन युक्त होता है।
5. रूखी त्वचा का एक कारण बढ़ती हुई उम्र भी हो सकती है।
6. हाइपोथाॅयराडिज्म नामक बीमारी से पीड़ित व्यक्ति की त्वचा  रूखी रहती है।

सर्दी में रूखी त्वचा से बचने के उपाय :- 

आज हर व्यक्ति सर्दी में रूखी त्वचा से परेशान हैं। इन रूखी व बेजान त्वचा की परेशानी से बचने के लिए हमें घरेलू नुस्खों के साथ- साथ अपनी जीवनशैली और आहार में बदलाव लाना होगा।सूखी व बेजान त्वचा से छुटकारा पाने और खूबसूरत त्वचा पाने के लिए आजमाएं ये बहुत ही आसान घरेलू नुस्खे।

पुरातन महिलाओं के साधारण घरेलू नुस्खें अपनाएं और पाएं खूबसूरत व कोमल त्वचा

ठंड से बचने के लिए बाजारों में मिलने वाले अधिकतर काॅस्मैटिक्स में खतरनाक उत्पादन होते हैं। जिसके नियमित इस्तेमाल से हम को त्वचा संबंधी कई परेशानियां आ सकती हैं। पुरातन समय में महिलाएं अपना रूप निखारने के लिए कुदरती तरीकों पर आधारित रहा करती थी। लेकिन आज के दौर में हम घरेलू नुस्खों को भूल चुके हैं। लेकिन वास्तव में इनका प्रभाव बहुत अधिक व लम्बें समय तक रहता है। सब से सुखद पहलू यह है कि इन चीजों का कोई साइड इफ़ेक्ट जा नुकसान नहीं होता।

शहद एक घरेलू फेस पैक

शहद पूरी तरह से प्राकृतिक है।त्वचा की कई तरह की बीमारियों से राहत पाने के लिए शहद बहुत ही कारगर उपाय है। जैसे जलन से राहत पाने के लिए और सूखी त्वचा को नम रखने के लिए। झाइयां दूर करने के लिए शहद और नींबू का पेस्ट बना कर लगाएं।

मुल्तानी मिट्टी, शहद व पानी मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें और पैक की तरह चेहरे पर लगाएं। 15-20‌ मिनट बाद गुनगुने पानी से धो दें। सप्ताह में दो बार आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे सीधा भी त्वचा पर लगाया जा सकता है।

नर्म व मुलायम त्वचा पाने का राज़ नारियल का तेल

नारियल के तेल में सेचुरेटेड फैटी एसिड्स होते हैं। जो त्वचा को नर्म व मुलायम बनाते हैं। इसलिए रोज सोते समय नारियल का तेल अपनी त्वचा पर लगाएं। नहाने से पहले या नहाने के बाद भी आप तेल लगा सकते हैं।

रुखी त्वचा में रौनक लाने मे सहायक दूध मलाई

थोड़ी सी दूध मलाई में एक चम्मच तिल मिलाकर चेहरे और गर्दन पर लगाने से आपका चेहरा चांद की तरह चमकने लगेगा।

खूबसूरती बढाएं, एलोवेरा लगाएं

जिन लोगों की हाथों और पैरों की त्वचा सूखती है व पिम्पल्स की समस्या है ऐसे में राहत पाने के लिए दिन में तीन बार एलोवेरा Gel लगाएं जिससे  बहुत जल्दी ठीक हो जाते हैं।

चेहरे को अच्छी तरह धोएं, फिर टाॅवल से चेहरा हल्के से सुखाने के बाद Gel की मोटी परत लगाएं, कुछ ही दिनों में फर्क आप खुद महसूस करेंगे।

त्वचा को निखारे दूध और बादाम

दूध का इस्तेमाल हमारी त्वचा को हाइड्रेट तो करता ही है, इसके साथ ही दाग और धब्बों को भी दूर करता है। दूध हमारी त्वचा के लिए ब्लीचिंग का काम करता है। बादाम त्वचा में नमी बनाएं रखने के लिए एक प्रकृति एमोलिएंट होता है।

प्रयोग की विधि

दोनों के मिश्रण को एक कटोरी में मिलाकर रूई के साथ लेकर लगाएं। 15-20 मिनट के बाद गुनगुने पानी से धो लें।

अच्छा आहार लें और दिखे खूबसूरत और जवां

घरेलू नुस्खों के साथ-साथ हमारे आहार का हमारे रूप पर गहरा प्रभाव पड़ता है। एक स्वस्थ डाइट न केवल हमारी सेहत, बल्कि हमारा रूप- सौन्दर्य निखारने में भी अहम भूमिका अदा करती है। फाइबर-युक्त फल, हरी सब्जियां और एण्टी आॅकि्सडैंट्स हमारी त्वचा के लिए बहुत जरूरी है। याद रखिए, यदि हमारा आहार सही न हो तो किसी भी प्रकार का काॅस्मैटिक हमारी त्वचा को निखार नहीं सकते।

अच्छी नींद लें और पाएं स्वस्थ त्वचा :- 

नुस्खों व आहार के बीच नींद को कभी नहीं भूलना चाहिए। क्योंकि अच्छी नींद सेहत का आधार होती है। हमारे स्वास्थ्य के साथ-साथ हमारी त्वचा के लिए रोजाना 5 से 8 घंटे की नींद जरूरी होती है। जिससे मांसपेशियों को आराम मिलता है।

व्यायाम :- 

जो फायदा हमें व्यायाम से मिलता है, उसकी तुलना कोई क्रीम या जैल से नहीं की जा सकती है। इसका एक बड़ा कारण यह है कि व्यायाम के दौरान शरीर से जो पसीना निकलता है, उस से त्वचा के रोमछिद्र खुल जाते हैं।

Conclusion:

हम फालतू का फिजूल खर्च न करके इन घरेलू नुस्खों को अपनाकर खूबसूरत और रूखी त्वचा से छुटकारा पा सकते हैं। इसलिए थोड़ी मेहनत करें और घरेलू नुस्खों को अपने जीवन में अपनाएं और दिखे लम्बे समय तक जवां।

आमतौर पर सभी लोग अपने जीवन में देखते हैं की हर रोज सूरज उगता है और ढल जाता है। इसी नियम में वर्ष के 365 दिन कब बीत जाते है, हमें पता भी नहीं चलता और न ही कभी हम मे से किसी ने भी सूरज के उगने का इंतजार किया और ना ही इस बात से कोई वास्ता रखा है। परंतु जैसे ही वर्ष के कुछ शेष दिन रह बचते हैं, तो हमें जनवरी के सूरज उगने की एक कसक सी लग जाती है। जमाने भर में उत्सव का माहौल हो जाता है। विश्व भर एक सरूर, एक जुनून में खोया-खोया लगता है। महफिल जमने लगती है, खुशियां जैसे आसमान से उतरने लगती है। यह नजारा जनवरी के लिए ही देखा जाता है।

आपको बता दे, 31 दिसंबर की रात जैसे ही घड़ी में 12:00 बजते हैं, साथ ही साथ विश्व भर में खुशी की लहर होती है। पटाखों व आतिशबाजियों के साथ नए वर्ष का स्वागत किया जाता है। देश की राजधानी दिल्ली, मुंबई, कोलकाता सहित कई शहरों में लोगों ने महामारी के दौरान की गई जारी की गई गाइडलाइंस का पालन करते हुए नए वर्ष का स्वागत किया व जश्न मनाया। दिल्ली सहित कई प्रभावित शहरों में covid-19 को देखते हुए रात को कर्फ्यू लगाया गया।

आपको बता दे, Covid-19 के कारण इस बार भले ही हम अपने दोस्तो व सगे- संबधियों से मिल न पाए, लेकिन उनके चेहरे पर मुस्काकुराहट लाने के लिए उन्हें New Year से जुडे़ संदेश व चुटकुले सांझा कर सकते हैं।

नए साल को विश्व भर में कैसे मनाया जाता है

जैसे ही नया साल आता है, लोगों में खुशी की लहर होती है। विश्व हर में लोग नाचने-गाने के साथ स्वादिष्ट भोजन का भी लुत्फ उठाते हैं। विदेशों में तो New Year को किसी त्यौहार से कम नहीं माना जाता है। नए साल के दिन लोग एक-दूसरे से मिलने उनके घर जाते हैं। बहुत से लोग यह मानते हैं कि वर्ष का पहला दिन जैसा गुजरता है, पूरा साल वैसे ही बीतता है। इसलिए ज्यादातर लोग इस दिन हंसी-ठिठोली करते हैं। नए साल को लेकर बहुत जगहों पर शेरों-शायरियां की जाती हैं। जो इस प्रकार है:

फूल खिलेगें गुलशन में उनकी
खूबसूरती सभी को नज़र आएगी,
बीते साल की कुछ
खट्टी-मीठी यादें आपके साथ रह जाएगी,
आओ मिलकर सभी जश्न मनाएं
नए साल का हंसी-खुशी से,
नए साल की पहली सुबह आपके जीवन में खुशियां बेशुमार लाएगी।।

जीना इतना कि जिंदगी भी कम पड़ जाए,
हंसना इतना कि रोना भी मुश्किल हो जाए,
किसी मुकाम को पाना तो किस्मत की बात है,
मगर कोशिश इतनी करो कि
खुदा भी देने पर मजबूर हो जाए।
आप सभी को नए वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं….