Tag

apple iphone

Browsing

Mark Gurman के ट्वीट से प्रतीत होता है कि Apple इस सितंबर महीने के अंत तक या अक्टूबर महीने में अपने कुछ नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करेगा। covid-19 महामारी के कारण इस साल नए iPhone launching में देरी हो रही है। इस साल Apple अपने 4 iPhone मॉडल लॉन्च करने जा रहा है।जिसमें iPhone 12 का सबको बेसब्री से इंतजार है।उम्मीद है कि  iPhone 12 की श्रृंखला में कई modal शामिल हो सकते हैं।Apple watch और i Pad की भी इस महीने के अंत तक launching event हो सकती है। अप्रैल में iPhone SE लॉन्च होने के बाद ये दूसरा iPhone इस साल में लॉन्च होने जा रहा है।

apple to launch its new products - Exclusive Samachar

 4 Models of iPhone are Coming

कंपनी इस बार अपने 4 मॉडल iphone 12, iphone 12 pro, iphone 12 max, iphone 12 pro Max को लॉन्च कर सकती है। iphone 12 series की शुरुआती कीमत 74000 हो सकती है। Base model जिसमें 5.4 इंच का डिस्प्ले होगा।और दूसरा जिसमें iphone 12 ,जो कि 6.1 इंच की डिस्प्ले के साथ आएगा।इनमें लो-एंड स्पेक्स और हाई- एंड स्पेक्स की अलग अलग qualities होंगी।

 Apple’s iPhone 12, First 5G iPhone

Apple की iPhone 12 series पहली 5G series होगी।मिंग ची कुओ के अनुसार सभी चारो मॉडल 5G लॉन्च होने जा रहे है।

Apple iPhone 12 -Exclusive Samachar

Camera and Accessories of iPhone 12

Apple अपने फ़ोन के कैमरा डिज़ाइन  को ज्यादा चेंज नहीं कर रहा। इस नए iphone में कवर्ड ऐज की जगह फ्लैट ऐज हो सकती है, और किनारे स्टेनलेस स्टील के हो सकते हैं।ऐसा अनुमान इसलिए लगाया जा रहा है क्योंकि एप्पल ने ipad pro में ऐसा किया है।

इसके अलावा लो-एंड iphone 12 में डुअल रियर कैमरा एंव हाई-एंड iphone में ट्रिपल रियर सेंसर होगा। फ्रंट कैमरा सभी चारों मॉडल में एक समान ही होगा। इसके अलावा इस बार iPhone 12 के मॉडल में LIDAR सेंसर भी होगा जो कि वस्तुओं का पता लगाने के उपयोग किया जाता है।सभी iphone 12 के मॉडल्स में  12 MP कैमरा सेंसर  होगा, ये सेंसर बड़े होंगे ताकि कम लाइट में भी बेहतर फ़ोटो को खींचा जा सके।

एसेसरीज की अगर बात करें तो पूरे कयास लगाए जा रहे हैं कि  इस बार iPhone 12 बिना चार्जर और earphone के होगा।कंपनी इस बार iPhone 12 के साथ USB-C की केबल को शामिल करेगी।

iPhone 12 - Exclusive Samachar

 iPhone 12 का मुकाबला Samsang Galaxy Note 20 से

  • Samsang galaxy Note 20 में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जो कि 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।
  • 8GB रैम और 256 GB तक स्टोरेज की capacity इस फ़ोन में होगी । इस फ़ोन में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा जिसमें 12 MP+64MP+12MP लेंस तथा सेल्फी के लिए 10 MP का कैमरा है । जबकि iphone में फ्रंट कैमरा 12 MP का होगा ।चार्जिंग में भी यह फ़ोन बेहतर होगा।
  • Samsang galaxy Note 20 की कीमत 77,999 रुपए रखी गयी है। और वहीं galaxy note 20 ultra 5G 104,999 में उपलब्ध होगा।

अब देखते है iphone apple 12 के साथ कैसी टक्कर देखने जो मिलेगी।