Tag

IAF Pilot Abhinandan

Browsing

 

27 फरवरी को भारत में हुई पाकिस्तानी हवाई घुसपैठ को खदेड़ते हुए वायुसेना विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान पाकिस्तानी सीमा में चले गये थे। जिसकी वजह से विंग कमांडर अभिनंदन वर्धन को लेकर देशभर में तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी| हालांकि पहले भारत ने अभिनंदन के पाक के शिकंजे में होने की सूचना को गलत बताया था लेकिन बाद में इस सूचना की पुष्टि हो गई और भारत ने यह स्वीकार किया था कि उनका एक पायलट लापता है। खबर यह आई थी कि भारत का एक M-17 दुर्घटनाग्रस्त हो गया है और उसमें सवार दोनों पायलट मारे गए हैं लेकिन पाकिस्तान ने यह दावा किया था कि M-17 का एक पायलट उनके शिकंजे में है पाक द्वारा वायरल वीडियो व तस्वीरों में अभिनंदन की आंखों पर पट्टी बांधकर घायल होते दिखाया गया था और उससे पूछताछ भी की जा रही थी और एक वीडियो में पायलट अभिनंदन को चाय पीते दिखाया गया था जिसमें  अभिनंदन ने कहा था कि पाकिस्तानी सेना मेरी अच्छी तरह से देखभाल कर रही है!

 

बॉलीवुड हस्तियों सहित पूरा देश ट्विटर पर #BringAbhinandanBack ट्रेंड करते हुए अभिनंदन की सही सलामत वापसी की मांग कर रहा था और पूरे देश भर में अभिनंदन की सही सलामत वापसी के लिए दुआ की जा रही थी|

 

भारत ने अभिनंदन को सही सलामत वापस करने की मांग की थी| भारत और पाकिस्तान के बीच पुलवामा आंतकी हमले के बाद से तनाव बढ़ता जा रहा है।

 

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने गुरुवार को संसद में कहा था कि वो विंग कमांडर को भारत को सौंप देंगे। साथ ही इमरान खान ने कहा कि वो शांति बनाए रखने के लिए ये कदम उठा रहे हैं इसे पाकिस्तान की कमज़ोरी ना समझा जाए।

 

विंग कमांडर को अटारी वाघा बॉर्डर से अपने वतन वापिस लाया जाना था| इसे देखते हुए वाघा बॉर्डर पर रोजाना होने वाली बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी आज आम लोगों को शामिल होने की इजाजत नहीं दी गई थी।

 

अटारी बॉर्डर पर वायुसेना के अधिकारियों ने अभिनंदन का स्वागत किया| इस मौके पर अटारी बॉर्डर पर भारी तादाद में लोग पहुंचे हुए थे जिन्होंने अभिनंदन का जोश के साथ स्वागत किया।

 

चारों तरफ जश्न का माहौल है कोई ढोल बजा रहा है तो कोई मिठाई बांट रहा है तो कोई देशभक्ति के गीतों पर नाचते हुए दिखाई दिया।