Tag

Android 10 name

Browsing

हमें पता चला है कि Google ने अपने लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System OS) Android 10 से पर्दा उठा दिया है। एंड्रॉयड 10 के आने के बाद से आपके स्मार्टफोन में कई नए फीचर्स शामिल हो जाएंगे। आइए बताते हैं कि किस तरह इस साल आपका ऐंड्रॉयड एक्सपीरियंस बदल जाएगा।

अमेरिकी कंपनी Google ने अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम Android 10 का डेवलपर प्रीव्यू रिलीज कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने एंड्रॉयड क्यू को नए नाम एंड्रॉयड 10 से पेश किया है। वहीं, गूगल ने Android Q का नाम बदलकर Android 10 रखा है।

गूगल ने पिछले दस सालों से चले आ रहे अपने ही ट्रेंड को तोड़ डाला। अब Google ने नए ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड Q का नाम बदलकर Android 10 कर दिया है। गूगल ने नाम बदलने को लेकर जानकारी दी कि कई देश मिठाई के नाम को लेकर कंफ्यूज रहते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए अब एंड्रॉयड वर्जन का नाम संख्या में रखा जाएगा।

Privacy Features and Options

गूगल Android Q में प्रिवेसी पर अधिक फोकस करेगा। यूजर्स को सेटिंग्स में न सिर्फ एक अलग प्रिवेसी सेक्शन मिलेगा बल्कि वे अपनी जरूरत के हिसाब से बेसिक ऐप्स को भी परमिशन दे सकेंगे या रोक सकेंगे।

Focus Mode

पिछले साल गूगल ने डिजिटल टेक्नॉलजी से आम जिंदगी के प्रभावित न होने से जुड़ी जरूरतों पर बात की थी कि ऐंड्रॉयड क्यू में फोकस मोड दिया जाऐ जिसे ऑन करने पर आपको चुनी हुई ऐप्स से नोटिफिकेशंस या अलर्ट्स ना आऐं। इस तरह मन लगाकर आप काम कर सकेंगे। इस दौरान केवल ‘इंपॉर्टेंट’ कॉन्टैक्ट्स आपसे बात कर सकेंगे।

Alert Notification

ऐंड्रॉयड क्यू में यूजर्स नोटिफिकेशन पर कुछ देर तक टैप करेंगे तो उन्हें show silently और keep alerting जैसे फीचर्स मिलेंगे। इस तरह नोटिफिकेशंस को बेहतर ढंग से मैनेज किया जा सकेगा।

Location Sharing

अब तक ऐंड्रॉयड पर सभी ऐप्स के लिए लोकेशन शेयरिंग रोकने का ऑप्शन होता था। अब ऐंड्रॉयड क्यू में यूजर्स को अलग से ऑप्शन मिलेगा जिससे वे अपनी जरूरत के हिसाब से चुनिंदा ऐप्स के लिए लोकेशन शेयरिंग ऑन कर सकेंगे।

Undo App Removal

अगर आपने गलती से कोई ऐप्स डिलीट कर दी है तो ऐंड्रॉयड क्यू पर इसे सुधारने का मौका मिलेगा और कुछ समय तक वे इसे अनडू (Undo) कर सकेंगे, जिससे ऐप रीस्टोर हो जाएगी।

Dark Mode

स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 10 के आने पर आप अपनी मर्जी के मुताबिक डार्क मोड को इनेबल (enable) कर पाएंगे, जिसके चलते आपके फोन की बैटरी क्षमता बढ़ जाएगी और ‘सिस्टम-वाइड’ डार्क मोड यूजर्स को मिलने वाला है। इसका मतलब है कि डार्क मोड अब कुछ ऐप्स तक ही सीमित नहीं रहेगा।

Bubbles Chat

ऐंड्रॉयड क्यू में आपका SMS और CHAT करने का ढंग बदल जाएगा। मेसेज और चैट्स फेसबुक मेसेंजर बबल्स की तरह दिखेंगे और वहीं से उन्हें रिप्लाई करने का ऑप्शन भी मिल जाएगा।

WiFi Sharing

ऐंड्रॉयड क्यू पर वाई-फाई नेटवर्क शेयर करना अब मुश्किल नहीं होगा और क्यूआर कोड स्कैन करने भर से वाई-फाई नेटवर्क से जुड़ा जा सकेगा।

Live Caption

डिवाइस पर एक बार टैप करने भर से ही उस मीडिया के लिए कैप्शंन आऐंगे जो हर तरह का ऑडियो प्ले कर रहा है। लाइव कैप्शंस विडियो, पॉडकास्ट और ऑडियो मेसेजेस के साथ काम करेगा और इस तरह यूजर्स अपने जरूरत की बात रिकॉर्ड भी कर सकेंगे। यह फीचर सुनने में असमर्थ लोगों के लिए बहुत काम का है।स्मार्टफोन्स पर हाई-क्वालिटी विडियो कॉन्टेंट और वीडियो को कई तरह के फॉरमैट में देखा जा सकता है।