Tag

Say No To Plastic

Browsing

Mahatma Gandhi Par Bhashan: 2nd October का दिन, महात्मा गांधी जयंती के रूप में भारत देश मे मनाया जाता है। महात्मा गांधी जिनको हमारे देश, भारत के स्वतंत्रता संग्राम में  योगदान देने के कारण सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है और याद किया जाता है।

2 October Gazetted Holiday in India

भारत में 2nd October gazetted holiday घोषित है | Government Offices, Banks, Post Offices इत्यादि में इस दिन अवकाश रहता है।
Mahatma Gandhi famous sayings quotations

Why 2nd October is Important for Indians?

इसका कारण यही है कि गांधी जी ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में अपना बहुत ही important role अदा किया। उनकी सोच वाकई बेमिसाल थी। Non-violence मतलब बिना किसी मारपीट और लड़ाई के आंदोलन करने का idea महात्मा गांधी जी का था, जिसे सत्याग्रह कहा गया और ये आंदोलन हमारी आज़ादी के लिए वाकई महत्वपूर्ण रहा। स्वदेशी अपनाओ और विदेशी भगाओ, ये जुनून था महात्मा गांधी जी के दिल में।

How Indians Celebrate Mahatma Gandhi’s Birthday?

महात्मा गांधी जयंती celebration के लिए भारत में 3 locations हैं।
1. The Martyr’s column in new Delhi
जहां पर महात्मा गांधी जी को January 30, 1948, को shoot किया गया था।
2. Raj Ghat जो कि यमुना नदी के किनार स्थिते हैं, जहां पर महात्मा गांधी जी का शवदाह किया गया।
3.त्रिवेणी संगम जहां पर गंगा, यमुना, सरस्वती नदियां मिलती है।
महात्मा गांधी जी का ये सपना था कि भारत विदेशी companies के भरोसे न रहें। भारत अपने level पर हर चीज़ का उत्पादन करे। यह वाकई उच्च सोच थी महात्मा गांधी जी की। यही कारण रहा कि महात्मा गांधी जी ने लोगो को छोटे level पर भी व्यापार करने को कहा, लघु उद्योग शुरू करवाए।

Importance of 2nd October in 2019

Mahatma Gandhi Par Bhashan 2019: माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा ही सेहतवर्धक और प्रकृति के बचाव हेतु एक कार्य शुरु किया है, जिसकी शुरुआत भी आज 2 October से हो रही है।
यह rule 2 अक्टूबर से लागू होने के साथ पॉलिथीन का उपयोग बिल्कुल बंद कर दिया जाएगा, जिससे अपने आप ही पॉलिथीन का उपयोग कोई नही करेगा।
थर्मोकोल और Plastic के उत्पादन पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है और अगर इस नियम का उलघंन करते हुए कोई भी दुकानदार पाया गया तो उस पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी इसके साथ ही दूसरे प्रदेशों से polythene आयात पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।
प्रकृति के बचाव में ये काफी अच्छा कदम है जो कि काफी हद तक हमारी सेहत और आने वाली पीढ़ियों के लिए लाभदायक होगा।
Single-used plastic ban हो गया है, इसका mostly use disposals में होता है जैसे cup, straws, bottles, plastic bags, plates इत्यादि।
ये सभी plastic से बने उत्पाद हमारे पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंचा रहे थे।
क्योंकि scientific तरीके से अगर देखें तो प्लास्टिक का विघटन नहीं हो पाता, ना ही ये जलाने पर नष्ट होता है, जानवर अगर इसको खा लें तो उनकी मृत्यु भी हो सकती है और धरती में ये 1000 वर्ष तक विघटित नहीं होता, पानी में डालने पर भी प्रदूषण होता है और पानी में रहने वाले जीव अगर इसे खा ले तो उनकी जान खतरे में चली जाती है।
इन्हीं कारणों की वजह से प्लास्टिक बंद करने का निर्णय लिया गया है, जो हमारे लिये तथा हमारी भारतीय संस्कृति के लिए भी हर्ष की बात है क्योंकि अब जाने अनजाने में गौ माता या अन्य जानवरों की भी प्लास्टिक खाने से मृत्यु नही होगी।
Plastic ban होने से कितने ही टन कूड़ा कचरा कम निकलेगा और ये सफाई रखने में मददगार साबित होगा।

Which Things We Can Use Instead of Plastic?

  • Wooden cutlery
  • Canvas bags
  • Steel bottles
इसी तरह चाय पीने के लिए glass cups का use करें। अगर आप और भी ज्यादा healthy चाय पीना चाहते हैं तो कुल्लड़ वालयी चाय जो राजस्थान की famous है उसे पीकर देखे कुल्लड़ मतलब एक मिट्टी का बना गिलास जिसमे चाय का taste और भी बढ़ जाता है और ये स्वास्थ्य वर्धक भी होता है। “Say No To Plastic” in Hindi.
इसके साथ ही जब हम कोई सब्जी वगैरह खरीदने जा रहे हैं तो साथ में home made थैला लेकर जाएं, मतलब इन्हें अपना basic equipment समझे इसके बिना घर से बाहर नहीं निकले और इसको ले जाकर गर्व महसूस करें कि हां हम environment को save कर रहे हैं, हम अपने आने वाली generation को बचा रहे हैं।
ऐसे ही जब हम किसी mall या कहीं shopping करने जाते हैं तो bags लेकर जाएं , इसे habit बना लें।

Avoid Plastic and Save Environment

Plastic को avoid करके हम जीयेंगे तो बहुत सारे फायदे होंगे –
Environment pollution नहीं होगा।
जाने अनजाने में plastic खा कर जानवरों की मृत्यु नही होगी।
हमारा स्वास्थ्य लाभ होगा, क्योंकि plastic containers में जो भी हम खाते या पीते हैं, बो हमारी सेहत के लिए बहुत हानिकारक है क्योंकि जैसे ही प्लास्टिक गर्म चीज़ के संपर्क में आता है तो chemical reaction होने से ऐसे chemical उत्पन्न होते हैं जो हमारे शरीर में भयंकर बीमारियों को पैदा करते हैं।
इसलिए खुश हो जाइए और प्रण कीजिये कि हां हम Plastic आज से बंद कर रहे हैं और healthy lifestyle अपना रहे हैं ।