Tag

pancard

Browsing

पैन कार्ड बनवाने के लिए अब किसी साइबर कैफे या कॉमन सर्विस सेंटर जाने की जरूरत नहीं रही । यदि आप नया पैन कार्ड बनवाना चाहते हैं तो इसे घर बैठे भी अप्लाई कर सकते हैं और अपना पैन कार्ड प्राप्त कर सकते हैं ।

पैन कार्ड जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है क्योंकि बैंक में नया खाता खोलना हो  , लोन लेना हो या इनकम टैक्स भरना हो ,आप से हर जगह पैन कार्ड की मांग की जाती है । और यदि पैन कार्ड नहीं है तो आपके काम लटक सकते हैं इसलिए लगभग सभी के लिए ही पैन कार्ड बनवाना अनिवार्य हो गया है ।

असल में पैन कार्ड में 10 डिजिट का एक unique नम्बर होता है जिसे इनकम टैक्स विभाग ( Income Tax Department )  जारी करता है ।

get instant pan using aadhaar - exclusive samachar

आईये जानें नए पैन कार्ड को अप्लाई करने से लेकर प्राप्त करने तक की प्रक्रिया क्या है – 

1. सबसे पहले दिए गए लिंक पर जाना होगा https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/e-PAN/ 

2. इसके बाद आपको homepage पर जाना होगा जिसके लिंक नीचे दिया गया है –https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home

3. होमपेज पर पहुंचकर आपको बाईं तरफ Instant Pan Through Aadhar का ऑप्शन नजर आएगा , इस पर क्लिक कीजिए ।

4. इसके बाद एक नया पेज आपके सामने खुल जायेगा , जहां आपको Get New Pan का एक ऑप्शन नजर आ रहा होगा , इस पर क्लिक कीजिए ।

get pan card in just 10 minutes - exclusive samachar

5. अब नया पेज खुलेगा जिस पर आपसे आधार कार्ड का नम्बर भरने को कहा जायेगा , वहाँ आधार कार्ड का नम्बर भरकर ‘ I Confirm ‘ पर क्लिक कर दीजिए ।

6. आपके आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर OTP आएगा , इसे साइट पर भरकर वेरिवाई कीजिये।

7. वेरिफिकेशन होने के तुरंत बाद ही आपको e-pan जारी कर दिया जाएगा।

8. e-pan में आपको pdf फॉर्मेट में पैन कार्ड की एक कॉपी मिलती है , जिसपर QR कोड होता है, इसी QR कोड में आवेदक या यूं कहें कि आपकी डेमोग्राफिक डिटेल व फोटो होती है ।

इस तरह आप मात्र 10 मिनट में नया पैन कार्ड  बिना किसी असुविधा के आसानी से प्राप्त कर सकते हैं । इस नई सुविधा का लाभ उठाते हुए अब तक कुल 6.7 लाख लोगों ने नया पैन कार्ड प्राप्त किया है । 

यदि आप भी नया पैन कार्ड बनवाना चाहते हैं तो घर बैठे इस प्रक्रिया से अपना पैन कार्ड बनवा सकते हैं ।