Tag

Bipin Rawat Retirement

Browsing

 

भारतीय सेना प्रमुख ‘बिपिन रावत’ आगामी 31 दिसंबर को रिटायर हो रहे हैं, और इस कारण नए सेना अध्यक्ष की नियुक्ति प्रक्रिया को आरंभ कर दिया गया है।

सेना अध्यक्ष की नियुक्ति में अनेक नाम चर्चा में है ,परंतु उन सभी नामों की लिस्ट में अग्रणीय हैं- लेफ्टिनेंट जनरल एम एम नरावने, लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह तथा लेफ्टिनेंट जनरल एस के सैनी।

यह जानना बेहद ही रोमांचक है कि आखिर किस प्रकार सेनाध्यक्ष की नियुक्ति की जाती है |

परंतु उस से पहले एक प्रकाश वर्तमान सेना अध्यक्ष ‘बिपिन रावत’ के जीवन पर

Life History of Army Chief

उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में जन्मे बिपिन रावत की शुरुआती पढ़ाई Dehradun व Shimla से हुई ,उसके बाद वो ‘Indian Military Academy‘ चले गए जहाँ उन्हें प्रतिष्ठित ‘सोर्ड ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया गया । जनरल रावत ने ‘Chaudhary Charan Singh University‘ से P.hd. की degree ली है।

 

General Bipin Rawat Exclusive Samachar

Achievements of General Rawat

अभी तक रावत जी को विशिष्ट सेवा मेडल, युद्ध सेवा मेडल, थल सेना अध्यक्ष की विशेष उपाधि से सम्मानित किया जा चुका है। इन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान पूर्वी सेक्टर व line Of Actual Control के अलावा पूर्वोत्तर राज्य व भारत प्रशाशित कश्मीर में भी फ़ौज को कमांड किया है।

रावत भारतीय सेना की दक्षिण कमान के ‘General Officer Commanding-in-Chief‘ भी रह चुके हैं।

अतः कुल मिलाकर इनका जीवन बेहद सम्मान-जनक बीता है ,अब जैसा कि रावत जी 31 दिसंबर को रिटायर हो रहे हैं तो नियम के अनुसार वर्तमान सेना अध्यक्ष के रिटायर होने से 4-5 महीने पूर्व ही नए सेना अध्यक्ष की नियुक्ति प्रकिया को आरंभ कर दिया जाता है व नए सेना अध्यक्ष की नियुक्ति में रक्षा मंत्रालय का दख़ल बेहद कम होता है।

नए सेना अध्यक्ष की नियुक्ति पर आख़िरी फ़ैसला PM Narendra Modi के नेतृत्व वाली cabinet की नियुक्ति कमेटी ही लेगी।