Tag

how to update aadhar card in hindi

Browsing
Aadhar Card Update Kaise Kare: Aadhar card आज के  समय का एक महत्वपूर्ण Document है। पिछले साल तक तो यह केवल सरकारी कामों के लिए आवश्यक था। लेकिन अब ऐसा नहीं है, अब यह हमारी आम जिन्दगी पर आधारित हो गया है।

आपके जीवन का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज

आधार कार्ड आज का एक जरूरी पहचान पत्र है। Aadhar Card पर 12 अंको का Unique Identification Number होता है। जिसे Central Government नियन्त्रित करती है। आज भी कई लोगो के पास आधार कार्ड नहीं है और जिनके पास है उनमें बनाते वक्त कई गलतियां हो जाती है।
लेकिन problem तब हो जाती है जब हमे अचानक ही Aadhar Card की जरूरत पड़ती है और हमें उसे online निकलवाना पड़ता है। ऐसे वक्त में कई बार हमारी महत्वपूर्ण जानकारी उस पर update नहीं होती जैसे कि phone number, email id। खास बात यह है कि ये सभी जानकारी आप खुद भी update कर सकते हैं अपने Aadhar card पर। तो आइए आज हम जानते हैं Aadhar Card update करने का तरीका-
Aadhar Card Update Kaise Kare exclusive samachar

How to Check Aadhar Process Status

अगर आपने Aadhar Card बनवाने के लिए apply किया है या इसकी details बदलवाने के लिए apply किया है तो आप ये जरूर जानना चाहेंगे कि ये process कहाँ तक पहुंचा है?

आधार के लिए Apply/Enroll करने के बाद 90 दिन का समय लगता है। इसी बीच UIDAI  की website पर जा कर Aadhar Status चेक भी  किया जा सकता लेकिन इसके लिए आपके पास Aadhar के लिए apply करते वक्त Aadhar center से मिली Enrollment Slip होनी चाहिए।

अपना Aadhar Card Update करने के लिए आप नीचे दिए गए steps follow कर सकते हैं।

1. सबसे पहले UIDAI पर जाए।

2. ‘My Aadhar’ Section में check Aadhar Status पर click करें।

3. अब दिए गए निर्धारित space में Enrollment number डालें। यह 14 अंको का नम्बर होता है और Enrollment slip
के top पर होता है। Enrollment number डालने के बाद captcha code डालें।

4. उसके बाद check Status पर click करें।

5. अगर आपका Aadhar Card process में है तो इसका message show होगा। अगर Aadhar बन गया है तो आपके पास notification show होगा। अगर Aadhar बनवाते वक्त आपने phone number register करवाया है तो आधार बनने के बाद UIDAI की ओर से आपको message भेजा जाता है। आप चाहे तो UIDAI की official website से भी इसे download कर सकते हैं।

Lost Aadhar Enrollment Slip?

अगर आप की enrollment slip खो गई है तो यह तरीका आसान रहेगा।

आईये हम आपको बताते है कि अगर आपकी Enrollment slip खो गई है तो आप इन steps से दोबारा पा सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपका Mobile Number Aadhar से linked होना चाहिए।

1.  UIDAI official website पर जा कर Aadhar Enroll, Section में Retrieve Lost UID/EID Option पर क्लिक करें।

2.  इसके बाद एक नया page खुलेगा। इसमें Aadhar no. (UID) या Enrollment no. (EID) में से किसी एक पर क्लिक करें।

3. निर्धारित Space में अपना नाम, Aadhar से linked  Mobile number या Email ईद व Security code डालें। Security code डालने के बाद आपके registered mobile number या Email पर एक OTP आएगा। इसे दिए गए स्पेस पर डालें।

OTP डालने के बाद उसे Verify करना होगा। Verification हो जाने पर आपको Enrollment number, phone/email पर मिल जायेगा, जिससे आप अपनी aadhar card details update कर सकते हैं।