Tag

messenger support

Browsing

Whatsapp Web को मिला Facebook के Messenger Room का Support |
जानिये कैसे कर सकते हैं  अब Whatsapp Web से 50 लोगों से Video Call.

  • Whatsapp New Feature
  • Whatsapp Web New Feature 
  • Video Call 
  • Messenger Room 
  • Messenger Room Support

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के प्रचलित एप्प  व्हाट्सऐप को अब Facebook के Messenger Room का Support मिल गया है। जिसका मतलब है कि जो लोग पर्सनल कम्प्यूटर या लैपटॉप में Whatsapp Web का इस्तेमाल करते हैं, वें अब Facebook Room ऑप्शन का इस्तेमाल करके एक समय पर 50 लोगों से वीडियो कॉल कर सकते हैं।

कैसे बनायें Whatsapp Web पर Messenger Room, आईये जानें।

  • सबसे पहले आपको अपना व्हाट्सऐप वेब (Whatsapp Web) अपडेट करना होगा।
  • व्हाट्सएप वेब का प्रयोग करने वाले यूज़र्स दो तरीकों से Messenger Room का इस्तेमाल कर सकते हैं।
whatsapp to soon support 50 people video calls - exclusive samachar

पहला तरीका

  • स्क्रीन के टॉप पर बायीं तरफ बने तीन डॉट्स पर क्लिक करें और फिर नजर आ रहे ऑप्शन ‘Create A Room ‘ पर क्लिक करे। 
  • इस ऑप्शन को क्लिक करने पर आपको facebook Messenger Room के लिए Page दिखेगा।
  • इसके बाद दिख रहे ऑप्शन ‘Continue with Messenger’ पर क्लिक करना है । 
  • इसके बाद आपको दूसरा page दिखाई देगा जिस पर ऑप्शन  ‘Continue With Facebook Account’ पर क्लिक करना है।
whatsapp messenger rooms - Exclusive Samachar

दूसरा तरीका

  • व्हाट्सएप वेब में आप किसी चैट के अंदर भी फीचर ‘Room’  का प्रयोग कर सकते हैं । 
  • इसके लिए Attachment Option पर क्लिक करें।
  • जिससे आपको बिल्कुल नीचे ऑप्शन ‘Room’ दिखाई देगा।
  • इसके बाद Room Create करने की प्रक्रिया पहले तरीके जैसी ही है।

फेसबुक के मैसेंजर, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम को इंटीग्रेट करने की तैयारी,मार्क जुकरबर्ग ने की खबर की पुष्टि।

खबर के मुताबिक मैसेंजर , व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम को इंटीग्रेट करने की तैयारी की जा रही है। इसी के तहत व्हाट्सऐप वेब को Messenger Room का Support मिला है।

फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग (Mark Jukerberg) ने भी इस बारे में कहा है कि Room के जरिये की जाने वाली वीडियो काॅल की कोई समय सीमा नहीं हैं और इससे अधिकतम 50 लोगो से एक समय पर एक साथ बात की जा सकती है। आप इसका इस्तेमाल जल्दी ही इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप ओर फेसबुक पर कर सकेंगे।