अब इंतजार की घड़ियां हुई खत्म

आपको बता दे वह पल आ ही गया है, जिसका करोड़ों भारतवासी एक वर्ष से निरंतर इंतजार कर रहे थे कि आखिर वह पल कब आएंगा जब भारत से ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया से ये Covid-19  जैसी बीमारी से छुटकारा मिलेगा। अब आ गई कोरोना की वैक्सीन जो देश के पूरे कोने-कोने तक पहुंचने वाली है।

देश की राजधानी दिल्ली से होगी वैक्सीनेशन की शुरुआत

भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान 16 जनवरी, शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी Covid-19 टीकाकरण का शुभारंभ दिल्ली में सुबह 10:30 बजे करेंगे। जिसमें कुछ ही घंटों का इंतजार बचा है। सबसे पहले टीका 3 करोड़ हेल्थ वर्कर और फ्रंटलाइन वर्करों को लगाया जाना है जोकि निःशुल्क होगा। उसके बाद 27 करोड़ लोगों का टीकाकरण होने वाला है। सारे देशभर में 3006 वैक्सीनेशन साइट्स वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के द्वारा पीएम से जुड़ेंगे और सब जगह एक ही समय पर टीके लगाए जाएंगे।

जानिए किसने तैयार की कोरोना वैक्सीन?

Covid-19 की वैक्सीन कोविशील्ड है, जिस को Oxford university और ब्रिटिश फर्म एस्ट्राजेनेका द्वारा मिलकर तैयार किया गया है। इस वैक्सीन को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में तैयार की गया है। जिसके जरिए भारत में 30 करोड़ का टीकाकरण शुरू होगा। लगातार बढ़ रहे कोरोना के तेजी से मामलों के लिए बायोटेक की वैक्सीन को बैकअप के तौर पर रखा गया है।

टीकाकरण टीमों का गठन व तैयारियां सुनिश्चित

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि तीन हज़ार टीकाकरण बूथ तैयार किए गए हैं और 2934 केंद्रों पर टीका लगाया जाएगा। टीकाकरण टीमों का गठन कर सभी तैयारियां सुनिश्चित कर टीकाकरण के लिए तीन हिस्सों में बांटा गया है। टीका लगवाने वाले को 4 सप्ताह के अंदर दूसरी खुराक लेनी होगी।

Covid-19 वेबसाइट का उद्घाटन

 स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि Covid-19 साइड का उद्घाटन भी किया जाएगा। इसके जरिए ही व्यक्ति टीका लेने के लिए अपना पंजीकरण कर सकता है।

CO-WIN App लांच

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  द्वारा कोविड ऐप को लांच किया जाएगा। Covid-19 की वैक्सीन लगवाने वाले इन्सान को दो डोज़ दिए जाएंगे व दूसरी डोज के लिए CO-WIN App में टीके लगने की date, place व अन्य जानकारी दी जाएगी। दोनों डोज complete होते ही व्यक्ति के फोन पर ही certificate आ  जाएगा।

कोरोनावायरस जैसी बीमारियों से जुड़े सवालों के लिए लाॅन्च करेंगे काॅल सेंटर नंबर- प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों के जुड़े सवालों के जवाब देने के लिए 24*7 काॅल सेंटर (नंबर-1075) लाॅन्च करेंगे।

सप्ताह में 4 दिन दिल्ली में लगेंगे इंजेक्सन

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया है कि 16 जनवरी को दिल्ली सरकार द्वारा कोरोना वायरस के लगाएं जाने वाली टीका मुहिम की तैयारियां पूरी हो चुकी है। निर्धारित दिन 8000 स्वस्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा। केजरीवाल ने बताया है कि पहले दिन 81 केंद्रों में टीकाकरण शुरू होगा और फिर कुछ दिनों बाद केंद्रों की संख्या 175 और फिर 1,000 बढ़ा दी जाएगी।

सप्ताह में 4 दिन टीकाकरण होगा।सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार व शनिवार। रविवार और हफ्ते में अन्य दो दिन टीके नहीं लगाएं जाएंगे।

पोलियो टीकाकरण दिवस को  बदलने का लिया निर्णय

विश्व का सबसे बड़ा कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान 16 जनवरी को शुरू होने वाला है।स्वास्थ्य मंत्रालय ने राष्ट्रपति कार्यालय से बातचीत करने के बाद निर्णय किया है कि “पोलियो रविवार” जोकि पोलियो टीकाकरण दिवस के रूप में मनाया जाता है। जिसको बदलकर 31 जनवरी कर दिया जाए।

सभी राज्यों व जिलों में भेजी गई कोरोना वैक्सीन

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सभी राज्यों में 1.65 करोड़ खुराक वितरित की जा चुकी है और प्रत्येक राज्य को समान मात्रा में टीके की डोज पहुंचाना  केंद्र सरकार की जिम्मेवारी है।अलग-अलग राज्यों में एक साथ की जाएगी वैक्सीनेशन की शुरुआत।

Conclusion

Covid-19 वैक्सीन तैयार करना भारत के लिए एक बहुत ही बड़ी सफलता है। अब Covid-19 से पीड़ित लोगों को कोई भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि जब भी कोई समस्या आती है, तो समाधान भी साथ ही साथ आता है। जो कि एक वर्ष के लंबे इंतजार के बाद वैक्सीन टीकाकरण से संभव हुआ है।

Write A Comment