MS Dhoni ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा, Suresh Raina का भी क्रिकेट से सन्यास का एलान || तालियों की गूंज से नम आँखो तक का सफर ।
MS Dhoni | MS Dhoni Retirement News | Dhoni Announcement
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने क्रिकेट के 15 साल के अपने कैरियर पर पर्दा डालते हुए 15 अगस्त की शाम को इंस्टाग्राम के अकाउंट पर इस बारे में लिखते हुए क्रिकेट को अलविदा कह दिया है ।
उन्होंने इंस्टाग्राम की पोस्ट में लिखा , ‘अब तक के आपके प्यार और सहयोग के लिए शुक्रिया । शाम 7:29 मिनट से मुझे रिटायर समझियेगा |
इसी के साथ ही भारतीय हरफनमौला सुरेश रैना ने भी इंस्टाग्राम के पोस्ट के जरिये अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने की जानकारी दी है । रैना ने धोनी के ऐलान पर कहा कि इस समय में भी आपके साथ हूँ जिसके बाद से इंटरनेट पर सभी सुरेश रैना को धोनी का सच्चा साथी बता रहे हैं ।
भारत ने चाहे 2011 में वर्ल्ड कप का ख़िताब जीता या 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती , रैना और धोनी एक साथ ही खेले थे । दोनों को एक साथ 73 पारियों में खेलने का मौका मिला । दोनों क्रिकेटरों का शुरुआती सफर तालियों से शुरू ओर तालियों पर ही खत्म हुआ मगर इस सफर का अंत लाखों लोगों की आंखे नम कर गया ।
उनके लाखों फैन्स उनके इस एलान से बेहद भावुक हैं । एमएस धोनी ने भारतीय क्रिकेट दर्शकों को जश्न मनाने के कई अवसर दिए हैं । भारतीय क्रिकेट के इतिहास के पन्नों में उनका रिकॉर्ड खुद बोलता है । लगातार शानदार प्रदर्शन से फैन्स को धोनी से बहुत उम्मीदें थी ।
हालांकि धोनी ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि उनका यह ऐलान महज अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के लिए ही है या नहीं मगर CSK ( Chennai Superkings / चेन्नई सुपरकिंग्स ) की तरफ से यह संकेत मिल रहे हैं कि धोनी व रैना दोनों ही फ्रेंचाइजी के लिए IPL के 2021 एडिशन तक बने रहेंगे ।
बता दें कि दोनों ही खिलाड़ी इस वक्त चेन्नई सुपरकिंग्स के कैम्प में चेन्नई में है जहां IPL के 13वें सीजन के लिए चिंदबरम स्टेडियम में प्रैक्टिस जारी है । IPL का 13वां सीजन 19 सितंबर से UAE में होने जा रहा है ।
रविवार की सुबह चेन्नई सुपरकिंग्स ( Chennai Super Kings ) ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें धोनी ट्रेनिंग से लौटते हुए सुरेश रैना को गले मिलते हुए नज़र आ रहे हैं । इसके साथ ही वीडियो में अन्य खिलाड़ी भी बस में बैठते हुए नज़र आ रहे हैं ।
दोनों क्रिकेटरों के इस सन्यास की घोषणा के बाद से ही देशभर से क्रिकेटरों , बड़ी हस्तियों से लेकर लाखों दर्शकों की तरफ से प्रतिक्रियाएं आ रही है ।
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने मांग की है कि धोनी के क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के सम्मान में उनकी जर्सी नम्बर 7 को भी रिटायर कर दिया जाए । इससे पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के जर्सी नम्बर को भी रिटायर किया गया है ।