नापाकों (आतंकियों) के पसीने छुड़ाने के लिए आया Apache AH 64 E

जी हां, नापाक हरकतों को अंजाम देने वाले आतंकियों के सीने पर तैनात हो गया है “Apache AH 64 E”।

इन आतंकियों ने हज़ारों माँ की कोख को उजाड़ा है, अब इनको सबक सिखाने की भारत ने ठान ली है और दिन मंगलवार 3 Sep 2019 को ‘Apache AH 64 E’, एक बेहतरीन लड़ाकू विमान भारतीय वायुसेना में शामिल हो चुका है।

अपाचे की उड़ान से ही कांप जाएगा दुश्मनों का दिल

अपाचे लड़ाकू विमान की deal भारत ने Sep 2015 में America और Boeing India कंपनी से की थी। 3 September 2019 को भारतीय परंपरा के अनुसार भारतीय वायुसेना प्रमुख Air Chief Marchel ‘बीएस धनोआ’ की उपस्थिति में पठानकोट airbase पर नारियल फोड़ कर अपाचे लड़ाकू विमान का स्वागत किया गया और ऐसा कहा गया है कि ये अब तक का हमारी वायुसेना का सबसे बेहतरीन लड़ाकू विमान होगा। Boeing India से भारत के पास आज 22 में से 8 Apache विमान आ चुके हैं। 2020 तक भारत को सभी विमान मिल जाएंगे।

apache for Indian Air Force Exclusive Samachar

Apache की खूबियां

यह Apache का model, AH-64 E है।

Apache 290 km प्रति घण्टा की रफ़्तार से उड़ान भरने में सक्षम है और सबसे खास बात यह कि इसमें High-Quality Night Vision System है, जिससे कि यह अंधेरे में भी आतंकियों को खोज निकलेगा और इसका special feature ये है कि अपाचे में उन आतंकियों की तस्वीर लेकर उन्हें कमांडों तक पंहुचाने के भी उपकरण available हैं।

Apache की तकनीकी सरंचना

Apache मिसाइल लैस विमान है और लगभग 130 लक्ष्यों को निशाना बना कर उन पर वार कर सकता है। अपाचे 60 फुट ऊंचा और 50 फ़ीट चौड़ा है और इस हेलीकॉप्टर में 2 पायलेट होंगे। इसका कारण यह है कि अपाचे के बड़े विंग को चलाने के लिए 2 इंजन हैं, जिन्हें चलाने के लिए 2 पायलेट जरूरी होंगे।

खास बात यह कि इस लड़ाकू विमान में hellfire और stringer दो मिसाइलें हैं, साथ ही साथ एक sensor भी मौजूद है जिसका नाम है Thermal Imaging Sensor, जिसकी सहायता से ये आतंकियों का पता लगा सकता है यही कारण है कि ये विमान रात को भी operation को अंजाम देने में सक्षम है।

Apache Exclusive Samachar

अब तक का सबसे शक्तिशाली Helicopter

भारत मे 8 Apache हेलिकॉप्टर आने से अब भारतीय वायुसेना सबसे घातक और नवीनतम technique वाले helicopter से लैस हो गयी है।

एक बात सुनकर आपको भी हैरानी होगी कि Apache को इस तरह design किया गया है कि ये RADAR की पकड़ में आना मुश्किल है।

इन special features और latest technique के साथ ये विमान Indian Air Force को और भी मजबूत करने में एक अहम भूमिका निभाएगा।

Write A Comment