आ गया है Zoom – JioMeet से भी बेहतर Video Call App

जी हां, हाल ही में जयपुर की एक कंपनी ने 2000 लोगों की Online Video Call का app बनाया हैं।

इससे पहले बाजार में Zoom Calling Zoom App मौजूद था और Reliance Jio की तरफ से Video Calling App JioMeet Launch की गई।अब जयपुर की कंपनी ने Video Call App VideoMeet बनाकर Zoom App & Jio Meet App को टक्कर दी हैं।

जयपुर की इस कंपनी का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत का आह्वान किया, इसी बात की गहराई को देखते हुए यह app लांच की गई हैं।इस app के जरिये राजनीतिक रैली भी की जा सकती हैं।

Zoom & Jiomeet से बेहतर Videomeet  कैसे -अगर हम zoom app की बात करें तो Zoom app फ्री वर्जन में 100 लोग 1 साथ मीटिंग कर सकते है और zoom app paid वर्जन में 1000 लोग zoom online meeting कर सकते हैं।दूसरी ओर Jiomeet Free वर्जन पर 100 लोग online मीटिंग कर सकते हैं और इसके paid वर्जन के बारे में अभी कोई घोषणा नहीं की गई हैं।लेकिन Video meet में लोगो के ऑनलाइन भाग लेने को लेकर कोई लिमिट नहीं हैं।

Video Call Video Meet से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें

जयपुर की सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी डेटा इंजेनियस ग्लोबल ने Video Call App VideoMeet बनाया हैं। इस कंपनी का दावा है कि इस app के जरिये 1 साथ 2000 लोग online बैठक कर सकते हैं। इस app के ज़रिए एक सत्र में लोगो के Online भाग लेने को लेकर कोई सीमा नहीं हैं।यह बाकी सभी video apps से बेहतर हैं। Company के संस्थापक अजय दत्त का कहना है कि इस app में लोगों के online भाग लेने की कोई सीमा नहीं हैं, क्योंकि यह “बैंडविड्थ” और “होस्टिंग” की उपलब्ध सुविधा पर निर्भर करेगा।

Write A Comment