Archive

September 2019

Browsing
Aadhar Card Update Kaise Kare: Aadhar card आज के  समय का एक महत्वपूर्ण Document है। पिछले साल तक तो यह केवल सरकारी कामों के लिए आवश्यक था। लेकिन अब ऐसा नहीं है, अब यह हमारी आम जिन्दगी पर आधारित हो गया है।

आपके जीवन का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज

आधार कार्ड आज का एक जरूरी पहचान पत्र है। Aadhar Card पर 12 अंको का Unique Identification Number होता है। जिसे Central Government नियन्त्रित करती है। आज भी कई लोगो के पास आधार कार्ड नहीं है और जिनके पास है उनमें बनाते वक्त कई गलतियां हो जाती है।
लेकिन problem तब हो जाती है जब हमे अचानक ही Aadhar Card की जरूरत पड़ती है और हमें उसे online निकलवाना पड़ता है। ऐसे वक्त में कई बार हमारी महत्वपूर्ण जानकारी उस पर update नहीं होती जैसे कि phone number, email id। खास बात यह है कि ये सभी जानकारी आप खुद भी update कर सकते हैं अपने Aadhar card पर। तो आइए आज हम जानते हैं Aadhar Card update करने का तरीका-
Aadhar Card Update Kaise Kare exclusive samachar

How to Check Aadhar Process Status

अगर आपने Aadhar Card बनवाने के लिए apply किया है या इसकी details बदलवाने के लिए apply किया है तो आप ये जरूर जानना चाहेंगे कि ये process कहाँ तक पहुंचा है?

आधार के लिए Apply/Enroll करने के बाद 90 दिन का समय लगता है। इसी बीच UIDAI  की website पर जा कर Aadhar Status चेक भी  किया जा सकता लेकिन इसके लिए आपके पास Aadhar के लिए apply करते वक्त Aadhar center से मिली Enrollment Slip होनी चाहिए।

अपना Aadhar Card Update करने के लिए आप नीचे दिए गए steps follow कर सकते हैं।

1. सबसे पहले UIDAI पर जाए।

2. ‘My Aadhar’ Section में check Aadhar Status पर click करें।

3. अब दिए गए निर्धारित space में Enrollment number डालें। यह 14 अंको का नम्बर होता है और Enrollment slip
के top पर होता है। Enrollment number डालने के बाद captcha code डालें।

4. उसके बाद check Status पर click करें।

5. अगर आपका Aadhar Card process में है तो इसका message show होगा। अगर Aadhar बन गया है तो आपके पास notification show होगा। अगर Aadhar बनवाते वक्त आपने phone number register करवाया है तो आधार बनने के बाद UIDAI की ओर से आपको message भेजा जाता है। आप चाहे तो UIDAI की official website से भी इसे download कर सकते हैं।

Lost Aadhar Enrollment Slip?

अगर आप की enrollment slip खो गई है तो यह तरीका आसान रहेगा।

आईये हम आपको बताते है कि अगर आपकी Enrollment slip खो गई है तो आप इन steps से दोबारा पा सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपका Mobile Number Aadhar से linked होना चाहिए।

1.  UIDAI official website पर जा कर Aadhar Enroll, Section में Retrieve Lost UID/EID Option पर क्लिक करें।

2.  इसके बाद एक नया page खुलेगा। इसमें Aadhar no. (UID) या Enrollment no. (EID) में से किसी एक पर क्लिक करें।

3. निर्धारित Space में अपना नाम, Aadhar से linked  Mobile number या Email ईद व Security code डालें। Security code डालने के बाद आपके registered mobile number या Email पर एक OTP आएगा। इसे दिए गए स्पेस पर डालें।

OTP डालने के बाद उसे Verify करना होगा। Verification हो जाने पर आपको Enrollment number, phone/email पर मिल जायेगा, जिससे आप अपनी aadhar card details update कर सकते हैं।

आज हम अगर बात करें technology और gadgets की तो भारत भी और देशों की तरह आधुनिक तकनीकों को अपनाने वाले राष्ट्र है। आज यहां हर तरह की facility available है, फिर चाहे वो LEDs, Automatic appliances हो या smartphone.
इसी कड़ी में हम आज आपको बताएंगे एक new launched product की जो हाल ही में launch किया गया। जी हाँ आप सही समझे, हम बात कर रहे हैं apple company के new launched smartphone iPhone 11 की।

 

iPhone 11 के 3 model iPhone 11, iPhone 11 pro और iPhone 11 pro max को अभी September 2019 में ही California में एक event में Apple के CEO द्वारा launch किया गया है और इस smartphone की market में बहुत ज्यादा demand है।
तो आइए जानते हैं क्या-क्या खूबियां हैं इस iPhone 11 में?
Display
  • iPhone 11 में 6.1 इंच की display screen आपको मिलेगी और iPhone 11 pro में screen size 5.8 इंच है। वहीं iPhone 11 pro max 6.5 इंच की display के साथ उपलब्ध है।
  • iPhone 11 के सभी models में Super Retina XDR का इस्तेमाल किया गया है और इनका screen resolution 458ppi है।
  • यह smartphone OLED panel के साथ आता है, जिससे आप एक बेहतर HDR का लुत्फ उठा सकते हैं।
  • आपको इसके display में  Haptic touch का भी option मिलेगा।
  • इस iPhone का display पूरी तरह से waterproof और dust-proof है।
  • iPhone 11 की screen Scratch Resistant glass के साथ आती है और यह Oleophobic coating से सुरक्षित की गई है।

 

Features
  • iPhone 11 में आपको dual rear camera मिलेगा, लेकिन iPhone 11 pro और iPhone 11 pro max triple rear camera के साथ उपलब्ध हैं।
  • iPhone 11 के सभी cameras 12 MP के resolution के साथ हैं और इसके triple rear camera में एक wide-angle camera, एक ultra-wide-angle camera तथा एक super zoom के साथ telephoto camera भी है।
  • iPhone 11 के सभी camera में night mode के साथ available है, जिससे ये रात में या बहुत कम रोशनी में भी बहुत ही अच्छी photo capture कर सकता है।
  • iPhone 11 में आप 1080p, 2160p resolution तक की video record कर सकते हैं।
  • iPhone 11 एक dual sim वाला स्मार्टफोन है।
  • iPhone 11 सभी online stores पर black, yellow, red, green, grey, white जैसे colours में available है।
  • इस iPhone में connectivity के लिए GPS, WiFi, Hotspot, Bluetooth जैसे कई options हैं।
Specifications
  • iPhone 11 में आपको 3110 mAh की fast-charging battery मिलेगी।
  • इस smartphone का battery backup पिछले phones से ज्यादा अच्छा है।
  • iPhone 11 में A13 Bionic processor इस्तेमाल किया गया है।
  • iPhone 11 का operating system version iOS 13 है।
  • iPhone 11 के models 64GB, 128GB तथा 256GB की storage के साथ मौजूद हैं।
  • इसकी RAM capacity 4GB है।
Price
  • iPhone 11 की शुरूआती कीमत India में Rs. 64,900 है।
  • इसके अलग-अलग models की कीमत storage के आधार पर बढ़ जाती है।
  • iPhone 11 की कीमत 53,000 (64GB), 57,496 (128GB) तथा 64,600 (256GB) है।
  • iPhone 11 pro की कीमत 72,000/79,000/86,200 है।
  • इसके अलावा iPhone 11 pro max की कीमत तकरीबन 79,000/86,200/93,435 तक हो सकती है।
भारत में iPhone 11 की बिक्री 27 September 2019 से शुरू की जाएगी। तो अगर आप भी चाहते है इस high-quality iPhone model को खरीदना तो जल्दी ही अपने नजदीकी smartphone store पर सम्पर्क करें।

 

नापाकों (आतंकियों) के पसीने छुड़ाने के लिए आया Apache AH 64 E

जी हां, नापाक हरकतों को अंजाम देने वाले आतंकियों के सीने पर तैनात हो गया है “Apache AH 64 E”।

इन आतंकियों ने हज़ारों माँ की कोख को उजाड़ा है, अब इनको सबक सिखाने की भारत ने ठान ली है और दिन मंगलवार 3 Sep 2019 को ‘Apache AH 64 E’, एक बेहतरीन लड़ाकू विमान भारतीय वायुसेना में शामिल हो चुका है।

अपाचे की उड़ान से ही कांप जाएगा दुश्मनों का दिल

अपाचे लड़ाकू विमान की deal भारत ने Sep 2015 में America और Boeing India कंपनी से की थी। 3 September 2019 को भारतीय परंपरा के अनुसार भारतीय वायुसेना प्रमुख Air Chief Marchel ‘बीएस धनोआ’ की उपस्थिति में पठानकोट airbase पर नारियल फोड़ कर अपाचे लड़ाकू विमान का स्वागत किया गया और ऐसा कहा गया है कि ये अब तक का हमारी वायुसेना का सबसे बेहतरीन लड़ाकू विमान होगा। Boeing India से भारत के पास आज 22 में से 8 Apache विमान आ चुके हैं। 2020 तक भारत को सभी विमान मिल जाएंगे।

apache for Indian Air Force Exclusive Samachar

Apache की खूबियां

यह Apache का model, AH-64 E है।

Apache 290 km प्रति घण्टा की रफ़्तार से उड़ान भरने में सक्षम है और सबसे खास बात यह कि इसमें High-Quality Night Vision System है, जिससे कि यह अंधेरे में भी आतंकियों को खोज निकलेगा और इसका special feature ये है कि अपाचे में उन आतंकियों की तस्वीर लेकर उन्हें कमांडों तक पंहुचाने के भी उपकरण available हैं।

Apache की तकनीकी सरंचना

Apache मिसाइल लैस विमान है और लगभग 130 लक्ष्यों को निशाना बना कर उन पर वार कर सकता है। अपाचे 60 फुट ऊंचा और 50 फ़ीट चौड़ा है और इस हेलीकॉप्टर में 2 पायलेट होंगे। इसका कारण यह है कि अपाचे के बड़े विंग को चलाने के लिए 2 इंजन हैं, जिन्हें चलाने के लिए 2 पायलेट जरूरी होंगे।

खास बात यह कि इस लड़ाकू विमान में hellfire और stringer दो मिसाइलें हैं, साथ ही साथ एक sensor भी मौजूद है जिसका नाम है Thermal Imaging Sensor, जिसकी सहायता से ये आतंकियों का पता लगा सकता है यही कारण है कि ये विमान रात को भी operation को अंजाम देने में सक्षम है।

Apache Exclusive Samachar

अब तक का सबसे शक्तिशाली Helicopter

भारत मे 8 Apache हेलिकॉप्टर आने से अब भारतीय वायुसेना सबसे घातक और नवीनतम technique वाले helicopter से लैस हो गयी है।

एक बात सुनकर आपको भी हैरानी होगी कि Apache को इस तरह design किया गया है कि ये RADAR की पकड़ में आना मुश्किल है।

इन special features और latest technique के साथ ये विमान Indian Air Force को और भी मजबूत करने में एक अहम भूमिका निभाएगा।