Category

Social Media

Category

ममता की मूरत मां: इस mother’s day आप क्या कर रहे हैं मां के लिए?

क्या अहम रिश्ता है मां का हमारी जिंदगी में?

हम क्यों मनाएं Mother’s Day?

हर रिश्ते की अहमियत है इस संसार में। लेकिन कुछ रिश्ते बहुत ही खास होते हैं। एक मां और बच्चे का रिश्ता दुनिया का सबसे अहम और अनमोल रिश्ता है। इस रिश्ते की तुलना किसी से भी नहीं। अगर तुलना है तो मां को रब का दर्जा दिया जाता है।

मां का नाम सुनते ही हर चेहरे पर रौनक और खुशी का आना लाजमी है। अभी Mother’s Day आ रहा है। हर इंसान सोचता है कि अपनी मां के लिए कुछ खास करें ताकि मेरी वजह से मां के चेहरे पर मुस्कान आ जाए।

वैसे तो हर कोई अपनी-अपनी तैयारी करता है कि मां के लिए यह करें, वो करें, ऐसे करें, वैसे करें और पता नहीं क्या-क्या।

आईए जानते हैं कुछ ऐसे Mother’s Day celebration ideas जो आप अपनाकर मां के साथ कुछ खास पल सहेज कर रख सकते हैं।


Mother’s Day को समर्पित: 11 May

दुनिया के हर कोने में मई के दूसरे रविवार को Mother’s Day मनाया जा रहा है।

क्या सिर्फ एक दिन ही है समर्पित हमारी मां के लिए?

नहीं, एक दिन में हम मां का ख्याल रखकर या उसे खुश करके Mother’s Day नहीं मना सकते। यह सिर्फ साल का एक ऐसा दिन है, जिस दिन मां के प्रति यह जताया जाए कि वह कोई आम इंसान नहीं बल्कि भगवान का भेजा हुआ कोई फरिश्ता है।

हर दिन हम मां के साए में खुश रह सकें, यही कामना की जाती है इस दिन।


ऐतिहासिक परिणाम: आखिर मई के दूसरे रविवार को ही क्यों मनाएं Mother’s Day?

सबसे पहले Mother’s Day को मनाने की शुरुआत ऐना जार्विस ने 1908 में की। तत्पश्चात राष्ट्रपति वुडरो विल्सन ने 1914 में इसे आधिकारिक रूप से घोषित कर दिया।

  1. ऐना जार्विस की मां के सम्मान में:
    मई का दूसरा रविवार ऐना जार्विस की मां की पुण्यतिथि के आसपास पड़ता था और उसी दिन उन्होंने अपनी मां के लिए सबसे पहले स्मारक सेवा आयोजित की थी।

  2. राष्ट्रपति वुडरो विल्सन की घोषणा:
    सन 1914 में राष्ट्रपति वुडरो विल्सन ने मई के दूसरे रविवार को Mother’s Day के लिए चुना और इसे आधिकारिक रूप से घोषित कर दिया।


मां है दुनिया में सबसे खास

मां हमारे जीवन में भगवान का दिया हुआ वह नायाब तोहफा है जिसकी कोई कीमत नहीं है। मां वह फरिश्ता है जिसने हमें खुश करने के लिए पता नहीं क्या-क्या किया है।

“माँ हमारे लिए है सबसे ख़ास” — (Mother’s Day poem in Hindi)

माँ हमारे लिए है सबसे ख़ास

क्योंकि वही हमें बिना किसी स्वार्थ के प्यार करती है।
हमारी पहली गुरु, पहली दोस्त और पहली दुनिया होती है।
उसकी ममता, दुआएं और त्याग को शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है।

माँ हमारे लिए है सबसे ख़ास
उसके बिना अधूरी है हर बात, हर एहसास।
नींद में भी जो रखे ध्यान हमारा,
हमसे औलाद का छुपा है जिसे सारा।

हर दुख को चुपचाप सह जाती है,
हमारे चेहरे का मुस्कान बन जाती है।
माँ न थके कभी और न करती कभी कोई शिकायत,
उसका प्यार बरसता है हर पल हर ओर।

जो ना कहे कभी भी “मैं थक गई”,
फिर भी हर सुबह में नई ताक़त से उठती रही।
माँ वो इंसान है, जो जन्मों से सहे है,
माँ रख लेता है तोहफ़ा, जो हर ख़ुशी से भरे हैं।


मां के लिए विशेष उपहार:

Mother’s Day पर मां को कुछ विशेष Emotional gifts for mom देने और मां को खुश करने की खास योजनाएं:

इस Mother’s Day पर मां के लिए इस दिन को इस तरह से बनाएं खास,
कि देखने वाला हर कोई पूछे आपके लिए मां क्यों है इतनी खास।


Mother’s Day पर मां को खुश करने की योजनाएं:

  1. सुबह-सुबह सरप्राइज ब्रेकफास्ट (Homemade surprises for Mother’s Day)

    • मां के पसंद का नाश्ता बनाएं और उन्हें आराम से बैठकर खाने का मौका दें।

    • ट्रे पर फूल, एक छोटा सा नोट और उनकी पसंदीदा चीज जरूर रखें।

  2. स्पेशल स्पा या आरामदायक दिन बनाएं

    • घर पर ही एक छोटा सा “होम स्पा” तैयार करें – फेस पैक, तेल मालिश, आरामदायक संगीत और हर्बल चाय।

    • या किसी अच्छे स्पा में अपॉइंटमेंट लेकर मां को विश्राम का अनुभव दें।

  3. मां के लिए एक वीडियो या स्लाइड शो बनाएं

    • इसमें बचपन की तस्वीरें, पुरानी यादें और परिवार के सदस्यों के संदेश जोड़ें।

    • इसे टीवी या लैपटॉप पर दिखाकर सरप्राइज दें।

  4. पारिवारिक लंच या डिनर प्लान करें

    • मां को किसी पसंदीदा रेस्टोरेंट में ले जाएं या घर पर ही सभी का मिलकर बनाया गया खाना परोसें।

  5. एक दिन के लिए सभी काम से छुट्टी दें

    • मां को कहें कि आज वो सिर्फ आराम करें – सफाई, खाना, बर्तन सब आप और परिवार के सदस्य मिलकर करें।

  6. किसी पसंदीदा स्थान पर घूमने जाएं

    • अगर मां को घूमना पसंद है तो किसी ठंडे इलाके जैसे शिमला, मनाली आदि जगह पर मां को घुमाने ले जाएं।

  7. पिकनिक की योजना बनाएं

    • मां को किसी सुंदर जगह पर कुछ नई चीज़ों का आनंद लेने के लिए ले जाएं।

    • मां की पसंदीदा चीज़ें जैसे सैंडविच, कुकीज़ और सॉफ्ट ड्रिंक एक टोकरी में पैक करें।


मां के लिए चुनें इनमें से कुछ खास उपहार:

  1. हैंडमेड गिफ्ट

    • Mother’s Day पर मां के लिए कार्ड, स्क्रैपबुक, जर्नल या कोई आर्ट जो आपने खुद बनाया हो।

  2. पर्सनलाइज्ड गिफ्ट

    • मां के लिए फोटो फ्रेम, कुशन या मग जिसमें “Best Mother” लिखा हो या मां की तस्वीर हो।

  3. पसंदीदा किताब या धार्मिक ग्रंथ

    • अगर मां को पढ़ना पसंद है, तो उनकी पसंद की नई किताब या धार्मिक पुस्तक उपहार में दें।

  4. प्लांट्स या गार्डनिंग किट

    • अगर मां को बागवानी पसंद है, तो एक सुंदर इनडोर प्लांट या गार्डनिंग टूल्स दें।

  5. सोने या चांदी का छोटा आभूषण

    • मां को गहने पहनने का शौक है तो एक प्यारा सा लॉकेट, अंगूठी या ब्रेसलेट गिफ्ट करें।


मां को दिए उपहार में भावनात्मक स्पर्श:

  • एक खत लिखें, जिसमें आप अपने दिल की बात कहें कि मां ने आपके जीवन में क्या भूमिका निभाई है।

  • उनके साथ समय बिताएं – यह सबसे बड़ा तोहफा होता है।


अंत में:

इस खास दिन पर, हम हर जगह माताओं की अविश्वसनीय शक्ति, प्रेम और बलिदान का सम्मान और जश्न मनाते हैं।

चाहे जन्म से, पसंद से, या भूमिका से, माताएँ हमारे जीवन को अनगिनत तरीकों से आकार देती हैं – अटूट समर्थन, असीम करुणा और शांत लचीलेपन के साथ।

आइए हम इस पल का उपयोग न केवल “धन्यवाद” कहने के लिए करें, बल्कि प्यार, सम्मान और कृतज्ञता के माध्यम से अपनी प्रशंसा भी दिखाएं।

दुनिया को अपने दिल से पोषित करने वाली सभी अद्भुत महिलाओं को Best Mother’s Day 2025 की शुभकामनाएं। 💐

Digital Strike By Central Government against Fraud YouTube channels

भारत सरकार द्वारा की गई डिजिटल स्ट्राइक का मकसद-

आजकल सोशल मीडिया का जमाना है। हर कोई सोशल मीडिया से जुड़ा हुआ है और कोई भी न्यूज इंसान तक कुछ ही समय में पहुंच जाती है।

लोगों ने सोशल मीडिया को एक जरिया बना लिया है, अपनी बात दूसरों तक पहुंचाने का। अगर कोई फेमस चैनल किसी गलत न्यूज को भी अपलोड कर देता है, तब लोग उस पर बिना सोचे समझे विश्वास भी कर लेते हैं।

ऐसे में लोगों के अंदर, देश और समाज के प्रति नेगेटेविटी फैलाना आम बात बन जाती है।

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने किया 18 फर्जी यूट्यूब चैनल को ब्लॉक-

सूचना और प्रसारण मंत्रायल ने यूट्यूब पर 18 भारतीय और 4 पाकिस्तानी चैनलों को ब्लॉक कर दिया है। ये चैनल्स भारतीय विरोधी कंटेंट और फेक न्यूज फैला रहे थे।

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने एक रिपोर्ट में कहा है कि ये चैनल्स दर्शकों को गुमराह करने के लिए समाचार न्यूज चैनलों का इस्तेमाल कर रहे हैं। इन चैनल्स की व्यूअरशिप 260 करोड़ से अधिक थी।

इसलिए IT के नियम 2021 के तहत 18 भारतीय यूट्यूब चैनल और 4 पाकिस्तानी चैनलों को ब्लॉक कर दिया है। इसके साथ साथ 4 ट्विटर अकाउंट, 1 फेसबुक और 1 न्यूज साइट को भी ब्लॉक किया गया है।

फर्जी यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक करने का कारण

सूचना और प्रसारण मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार ये चैनल्स भारतीय सशस्त्र बलों, जम्मू और कश्मीर जैसे विषयों को लेकर गलत अफवाहें फैला रहे थे।इसके साथ-साथ यूक्रेन की मौजूदा स्थिति को लेकर लोगों को गलत न्यूज दिखाई जा रही थी। इन चैनल्स का मकसद लोगों को भारत के विदेशी संबधों को खतरे में डालना है। इसी लिए ये चैनल्स भारत विरोधी कंटेंट पोस्ट कर रहे थे।

पहले भी सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा ऐसे 78 फर्जी यूट्यूब चैनल्स को ब्लॉक किया है, ताकि देश में गलत न्यूज से लोगों को गुमराह न किया जा सके।

इंस्टाग्राम पर कोई पोस्ट क्यों और कैसे होता है वायरल, कंपनी ने समझाया पूरा फंडा….

आज के समय में शायद ही कोई इंस्टाग्राम का प्रयोग ना करता हो। एक समय था, जब सोशल मीडिया के नाम पर लोग सिर्फ फेसबुक, व्हाट्सएप और टि्वटर को जानते थे। लेकिन इंस्टाग्राम ने आते ही सोशल नेटवर्किंग साइट्स के बीच धूम मचा दी। दुनिया भर में इंस्टाग्राम के 1 बिलियन से ज्यादा यूजर है।

आज सोशल मीडिया उन प्लेटफॉर्म्स में से एक है, जो रातों-रात लोगों को पॉपुलर और फेमस बना देता है।

इंस्टाग्राम क्या है-

इंस्टाग्राम में एक बहुत पॉपुलर सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म है। इंस्टाग्राम की मदद से आप अपने रिश्तेदार या दोस्तों के साथ कनेक्ट रह सकते हैं, उन्हें फॉलो कर इनवाइट कर सकते हैं, उनके साथ इंस्टाग्राम पर मैसेज, फोटो और वीडियो शेयर कर सकते हैं। साथ ही अपनी फोटो या वीडियो एक बेहतरीन कैप्शन के साथ अपने मित्रों के खास ग्रुप में शेयर भी कर सकते हैं। इंस्टाग्राम कम समय में बहुत ही ज्यादा पॉपुलर होने वाली एप्लीकेशन है।

इंस्टाग्राम कब और किसके द्वारा बनाया गया-

इंस्टाग्राम केविन सिस्ट्रोम और माइक क्रीगर के द्वारा 2010 में बनाया गया था। अक्टूबर 2010 में इससे iOS operating system के लिए लांच किया गया था। 2012 में एंड्रॉयड डिवाइस के लिए और विंडोज़ के लिए 2016 में यह एप्लीकेशन तैयार की गई। इंस्टाग्राम की बढ़ती लोकप्रियता के चलते इसे फेसबुक ने 2012 में खरीद लिया।

इंस्टाग्राम शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है। instant + camera= Instagram हम इसे फोटो शेयर करना भी कह सकते हैं। इंस्टाग्राम अपने साइट पर शेयर की गई फोटो को फेसबुक व्हाट्सएप तथा ट्विटर पर शेयर करने की सुविधा देता है। इंस्टाग्राम में स्टोरी फीचर सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। यूजर अपने पसंदीदा फोटो और वीडियो को अपनी स्टोरी पर लगा सकते हैं। इंस्टाग्राम में हम लाइव वीडियो शेयर कर सकते हैं। इंस्टाग्राम टेलीविजन IGTV इंस्टाग्राम से जुड़ा हुआ एप्लीकेशन है, जिस पर हम 1 घंटे लंबे वीडियो भी शेयर कर सकते हैं।

अन्य एप्लीकेशन की तरह इंस्टाग्राम पर आसानी से फोन में डाउनलोड किया जा सकता है। इंस्टाग्राम ऐप फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है। इंस्टाग्राम कैमरा लोगों को फोटो और वीडियो एडिटिंग के साथ शेयर करने की सुविधा देता है। इंस्टाग्राम के अनेक फायदे हैं। इंस्टाग्राम में एक ऐसा नेटवर्क बन चुका है, जिसके माध्यम से लोग ऑनलाइन शॉपिंग और बिजनेस एडवर्टाइजमेंट की ओर रुझान रखने लगे।

इंस्टाग्राम पर कोई पोस्ट क्यों और कैसे वायरल होती है-

कोई भी फोटो या वीडियो अपलोड करने से पहले उससे जुड़े हर स्टाइल के बारे में सर्च कर ले, अगर आप अपने पोस्ट में सही है स्टाइल इस्तेमाल करेंगे तो आपकी पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोग देख पाएंगे। इससे आपके फॉलोअर्स बढ़ने की भी संभावना रहती है। जब आप किसी ट्रेंडिंग #के साथ पोस्ट करेंगे तो लोग आपके पोस्ट देखने में इंटरेस्ट लेंगे।

जब आप अपनी पोस्ट अपलोड करें तो अपनी लोकेशन को टैग जरूर करें। इसके अलावा आप अपने पोस्ट से जुड़े फेमस लोगों को भी टैग कर सकते हैं। इससे आपके पोस्ट की रीच बढ़ेगी। अगर किसी फेमस इंसान ने आपकी पोस्ट को लाइक या शेयर किया तो आपकी पोस्ट वायरल हो सकती है। इससे आपके फॉलोवर्स की संख्या भी तेजी से बढ़ जाएगी। आप अपने पोस्ट में भाषा का भी जरूर ध्यान रखें ताकि उसकी कोई रिपोर्ट ना कर सके।

अगर आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको यह आइडिया होगा कि सबसे ज्यादा लोग सोशल मीडिया पर एक्टिव कब रहते हैं। ऐसे में जिस वक्तज्यादा लोग इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहते हैं। उसी वक्त पोस्ट को अपलोड करें इससे आपको पोस्ट की रीच बढ़ने में मदद मिल सकती है।

अगर आप अपना कंटेंट अच्छी क्वालिटी का रखेंगे, तो आपको फॉलोइंग तेजी से बढ़ेगी। अगर आप अपनी पोस्ट को ट्रेंडिंग में लाना चाहते हैं, तो करंट मुद्दों से जुड़े कंटेंट को ही पोस्ट करें। अपनी ऑडियंस को ध्यान रखें और बेहतर तरीके से पोस्ट को प्रस्तुत करें। इससे आपको आपने followers बनाने में मदद मिलेगी। इसके अलावा अपने इंस्टाग्राम पर ज्यादा से ज्यादा एक्टिव रहें और पोस्ट करते रहे। आप पॉडकास्ट या लाइव स्ट्रीमिंग में हिस्सा लेकर भी अपना सर्कल बढ़ा सकते हैं।

इंस्टाग्राम का एल्गोरिथ्म यूजर्स के लिए हमेशा से मिस्ट्री रहा है। अब कंपनी इसे यूजर्स को समझाने का प्रयास कर रही है। इंस्टाग्राम ने बताया, क्यों किसी पोस्ट पर काफी ज्यादा व्यूज आते हैं जबकि दूसरों पर नहीं। इसके अलावा भी कंपनी कई और फैक्टर्स को समझाने की कोशिश की।

इंस्टाग्राम के कंपनी हेड एडम मोजरी ने ब्लॉग पोस्ट में इसको लेकर एक्सप्लेन किया है। उन्होंने बताया लोगों को यह गलतफहमी है, कंपनी किसी एक एल्गोरिथ्म के आधार पर डिसाइड करती है। कौन सा पोस्ट यूजर्स को दिखाना है और कौन सा नहीं। इसकी जगह कंपनी कई एल्गोरिथ्म का उपयोग करती है। इन सबके अपने उद्देश्य होते हैं। री ने कहा इंस्टाग्राम एक क्रोनोलॉजिकल फील्ड सिस्टम को 2010 में फॉलो करता था, जब इसे लांच किया गया था।

जैसे-जैसे ज्यादा लोग इससे जुड़ते चले गए, यह असंभव हो गया कि सभी पोस्ट सब को दिखाया जाए। 2016 तक लोग सत्तर परसेंट पोस्ट को अपनी फील्ड में मिस कर रहे थे। फिर क्रोनोलॉजिकल फील्ड को रैंक फील्ड में बदल दिया गया।

कंपनी ने यह भी बताया यह पोस्ट के सिग्नल का यूज करके यूजर्स को अपने प्रेफरेंस के आधार पर पोस्ट दिखाता है। इसमें यूजर्स किसी वीडियो को लाइक करता है या किसी यूजर के वह कितना इंटरेस्ट करते हैं। इस आधार पर पोस्ट दिखाया जाता है। अगर इंटरेक्शन ज्यादा है, तो पोस्ट आपके फील्ड में ऊपर दिखेगा।

इंस्टाग्राम एक ही यूजर के पोस्ट लगातार नहीं दिखाता, इसका कारण है ताकि यूजर को एक ही मैसेज बार-बार नहीं देखना पड़े। इसी तरह ये storage को भी de-priorities करता है। अगर स्टोरी यूजर के न्यू स्पीड से शेयर किया गया है, तो इसे de- prioritise किया जाता है। लेकिन अगर कोई इंपॉर्टेंट स्टोरी को पोस्ट से शेयर किया गया तो इसकी रीच कम नहीं होती।

इसी तरह एक्सप्लोरर स्टेशन को भी अलग-अलग एल्गोरिथ्म और सिग्नल से गरवन किया जाता है। इससे डिसाइड किया जाता है किस तरह की स्टोरी दिलचस्प है। कंपनी के अनुसार यह रोज मिलियंस यूजर को हैंडल करता है। यह वादा नहीं कर सकता है जब आप पोस्ट करें तो यह सबको पहुंच जाए। सच यह है ज्यादातर आपके फॉलोवर्स नहीं देख पाते कि आपने क्या पोस्ट किया है, क्योंकि वह अपने आधे फीड को ही देखते है।

अनुयायिओं से Social Distancing और मास्क पहने रखने  की अपील की है | डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह इंसान ने माँ ,डेरा ट्रस्ट के प्रबंधक व सभी अनुयायियों के नाम एक बार फिर चिट्ठी लिखकर भेजी है। चिट्ठी में माँ को सेहत का ख्याल रखने,  जल्द आकर स्वयं माँ का इलाज कराने की बात कही है। 

इसी के साथ ही अपने अनुयायियों से सरकार के निर्देशों का पूरा पालन करने का आवेदन किया। जरूरत पड़ने पर ब्लड डोनेट करने के लिए भी कहा है । उन्होंने सभी अनुयायियों में एकता होने की खुशी जाहिर की है। सर्वधर्म का सत्कार करने के लिए भी प्रेरित किया है। 

सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है चिट्ठी। डेरा अनुयायियों में खुशी की लहर।

https://www.facebook.com/126295580718116/posts/3721477884533183/

बता दें कि सुनारिया से यह चिट्ठी 25 जुलाई को भेजी गई है। जोकि 27 जुलाई दिन मंगलवार को डेरा के आधिकारिक पेज से सभी के बीच शेयर की गई। जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर यह चिट्ठी खूब वायरल हो रही है। डेरा अनुयायी  चिट्ठी में अपने गुरु से मानवता की सेवा व सर्वधर्म सत्कार करने की बात को लेकर बहुत खुश हैं।

पहली चिट्ठी में बताए काढ़े का बाबा ने फिर किया जिक्र ।।

इससे पहले गुरमीत राम रहीम सिंह ने 2 महीने 11 दिन पहले यानी 14 मई को भी पत्र लिखकर भेजा था। जिसमें रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु पनीर, पिस्ता व घर में प्रयोग किये जाने वाले विभिन्न पदार्थों से काढ़ा बनाकर लगातार पीते रहने को कहा था। जिसे बनाने का तरीका, सामग्री की मात्रा भी उन्होंने पत्र में लिखी थी। 

25 जुलाई को भेजी चिट्ठी में भी इस काढ़े को लगातार पीते रहने के लिए कहा गया है। इसके अलावा immunity boost up के लिए मेडिटेशन, प्राणायाम , ज्यादा समय घर बिताने को कहा है। मास्क का प्रयोग, बार-बार चेहरा न छूना, घर आते ही नहाना, कपड़ो को साफ पानी मे डालकर रखना व कपड़े बदलकर परिवार से मिलने जैसी हिदायतें दी गयी हैं। 

डेरा प्रबन्धको, अनुयायियों व सभी बच्चों में एकता को लेकर जताई खुशी।।

डेरा प्रमुख ने चिट्ठी में जसमीत इन्सां, चरणप्रीत  इन्सां, हनीप्रीत इन्सां, अमरप्रीत इन्सां, डेरे में रहने वाले सेवादार, एडम ब्लॉक सेवादार व सभी सेवादारों में गुटबाजी न होने व एकता बनी होने की खुशी जाहिर की है। आगे भी इसी तरह एक बनकर रहने के लिए कहा है। ट्रस्ट सेवादार,एडम ब्लॉक सेवादार व आश्रम के सेवादारों की लगाई ड्यूटी ।

बाबा ने अपने पत्र में ट्रस्ट, एडम ब्लॉक व आश्रम के सभी सेवादारों की ड्यूटी लगाते हुए लिखा। सभी ख्याल रखें कि साध संगत में कोई गुटबाजी न हो व एकता बनी रहे। आश्रमों का पूरा पूरा ख्याल रखें। आश्रम के जिन सेवादारो की ड्यूटी लगाई थी वो ब्लॉकों में जाकर जरूरतमंदों के लिए परमार्थ व सेवा करवाएं। 

गुरु रूप में संसार की भलाई की प्रार्थना व ताउम्र संभाल करने के साथ दिया आशिर्वाद ।।
डेरा प्रमुख ने चिट्ठी में यह भी लिखा कि वे ताउम्र ‘गुरु’ रूप में संसार की भलाई की प्रार्थना व अपने कर्तव्य का निर्वाह करते रहेंगे। 

अपने अनुयायियों को सबका भला करने, निंदा से बचने के लिए कहते हुए लिखा। हमारा ध्यान तो कुंज की तरह हमारे करोड़ो बच्चों में लगा रहता है । सतगुरु से प्रार्थना है कि आपकी हर जायज मांग पूरी करें ।

अब देखना यह है कि संत राम रहीम द्वारा आगे क्या संदेश दिया जाएगा।