पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन्स (PIA) पर अमेरिका के परिवहन विभाग ने अमेरिका से आने वाली चार्टर फ्लाइट पर रोक लगा दी हैं।इस फ़ैसले ने पाकिस्तान पायलटों के सर्टिफिकेट और योग्यता पर FAA(फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन) की चिंता जतायी गयी हैं।इस से पिछले महीनें भी काफी पायलटों को फ़र्ज़ी सर्टिफिकेट की वजह से सस्पेंड कर दिया गया था।

फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर हुई थी नियुक्ति

करीब 6 महीने पहले योरोपियन यूनियन एविएशन सेफ्टी एजेन्सी ने PIA के ऑथराइजेशन को सस्पेंड कर दिया था।PIA का कहना है, एयरलाइन्स को लेकर जिस सुधार की जरूरत होगी वो हम जरूर करेंगे।

मई में पाकिस्तान विमान जेट की दुर्घटना से 97 लोग मौत के घाट उतर गए थे।इस हादसें के पीछे भी फ़र्जी सर्टिफिकेट का मामला सामने आया।

big question posed on Pakistani pilots - Exclusive Samachar

वियतनाम से भी हटाये गए थे पाकिस्तानी पायलेट

पिछले जून को वियतनाम के विमानन प्रधिकरण से यह बात सामने आई थी कि उन्होंने स्थायी एयरलाइन्स में काम कर रहे सभी पाकिस्तानी पाइलेट्स को हटा दिया हैं।

जानिए कहा-कहा पाकिस्तानी पायलटों को हटाने पर चर्चा की जा रही हैं

सुनने में आया है, आज काफी जगह से पाकिस्तानी पायलटों को उनकी फ़र्ज़ी सर्टिफिकेट के कारण उनको हटाने पर चर्चा की जा रही हैं।खाड़ी देशों, कुवैत, क़तर, यूएई,ओमान इत्यादि देशों में पाकिस्तानी पायलेट्स को हटाने की चर्चाएं की जा रही हैं।

us banned pia flights - Exclusive Samachar

पाकिस्तानी पायलेट्स को आख़िर क्यों बैन करने लगे है देश

पाकिस्तानी एयरलाइन्स पायलटों के लाइसेंस में काफी अनमियताएँ पाई गई हैं। जो “सेफ़्टी रूम के लिए एक   गम्भीर चूक हैं”।

गुलाम सरवर खान ने अपनी जांच में पाया कि 860 में से 260 से ज्यादा पायलटों के पास फ़र्जी लाइसेंस और परीक्षा में धोखेबाजी की गई हैं।बाद में यह साफ भी हो गया कि बहुत ज्यादा पायलेट्स फर्जी लाइसेंस का प्रयोग कर रहे हैं।फ़र्जी सर्टिफिकेट की सहायता से नियुक्त हुए इन पायलेट्स को आज सब बैन कर रहे हैं।

Write A Comment