स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वालों को अब नहीं करना पड़ेगा ज्यादा काम करने पर, कम बैटरी होने की समस्या का सामना –

हाल ही में स्मार्टफोन खरीदने वालों के लिए खास ऑफर आया है। क्योंकि अब 10,000 रु. से कम कीमत में मिलने वाले शानदार स्मार्टफोन में मिलेगी 6000 mAh की दमदार बैटरी के साथ-साथ कई नए व खास फीचर्स भी दिए जा रहे हैं।

आखिर क्यों बढ़ रही है निरंतर स्मार्टफोन की मांगे –

आज प्रत्येक व्यक्ति स्मार्टफोन का इस्तेमाल इतना कर रहा है। फोन हमारे शरीर का एक हिस्सा बन गया है, यदि हमारे पास कुछ घंटों के लिए स्मार्टफोन न हो तो हम अपने आपको लाचार महसूस करते है।

कोरोना महामारी के चलते प्रत्येक व्यक्ति अपने घर में ही रहकर प्रत्येक कार्य अपने स्मार्टफोन से ही कर रहा है जैसे कि

  • बच्चों की पढ़ाई के लिए।
  • ऑफिस के काम व मीटिंग के लिए।
  • लाॅकडाउन के चलते घरों में अपना खाली समय स्मार्टफोन में बताने के लिए।
  • घर की शाॅपिंग के लिए व अन्य प्रत्येक क्षेत्र में स्मार्टफोन का इस्तेमाल इतना बढ़ गया है। अब तो प्रत्येक कार्य इसके माध्यम से ही किए जा रहे हैं। ऐसे में लंबे समय तक बैटरी का साथ देना आवश्यक है इसलिए यदि आप बाजार से अधिक बैटरी क्षमता वाले स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं, तो बाजार में बहुत से स्मार्टफोन के विकल्प है। परन्तु कुछ फोन 10000 रु.से भी कम कीमत पर ज्यादा बैटरी की पावर देने वाले 6000mAh के बारे में बताते हैं।

Realme C15-
रू..8,999 रु.

यदि आप कम कीमत में दमदार बैटरी वाले स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं, तो Realme C15 को खरीदे जैसे कि

  • इसमें 6000Mah की दमदार बैटरी दी गई है।
  • Media Tech Helio G35 प्रोसेसर में काम करने वाला।
  • क्वाड रियर कैमरा दिया गया है।
  • फोन में सेंसर 13MP तक का है।
  • फ्रंट कैमरा 8MP है
  • प्राइवेसी के लिए इसमें रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
  • 6.5 इंच की फोन में एचडी + डिस्प्ले दिया गया है।

Infinix Hot 10S-
कीमत- 9,499 रु.

भारतीय बाजार में इस स्मार्टफोन को लाॅन्च किया गया है‌, जो दमदार 6000mAh की बैटरी के साथ आया है।

  • यह Media Tek Helio G85 से लैस है।
  • 6.82 इंच की डिस्पले दी गई है।
  • 48MP का ट्रिपल रियर कैमरा।
  • फ्रंट कैमरा 8MP
  • एंड्राइड 11 ओएस पर आधारित है।

Samsung Galaxy F 12 –

  • कीमत..9,999 रु.
  • ये एंड्रॉइट 11ओएस पर काम करता है।
  • Samsung Galaxy F12 को 8nm चिपसेट पर पेश किया गया है।
  • 6.55 इंच का डिसप्ले दिया गया है।
  • 48MP का क्वाड रियर कैमरा भी है।
  • 6000mAh की दमदार बैटरी भी उपलब्ध है।

Moto G10 Power –

  • कीमत 9,999
  • इसमें 6.51 इंच की HD + डिस्प्ले दी गई है।
  • ये ऑक्टा-कोर Snapdragon 460 प्रोसेसर पर काम करता है।
  • क्वाड रियर कैमरा सेटअप।
  • 48MP प्राइमरी कैमरा।
  • 8MP वाइड एंगल लेंस व 2MP मैक्रो लेंस।

जरुर पढ़ें-

  • भारत में 20 मई को लॉन्च होने वाला 6000mAh बैटरी के साथ Infinix Hot 10S स्मार्टफोन ।
  • जोकि Redmi और Realme को देने वाला है कड़ी टक्कर।

इसके इलावा अन्य भी स्मार्टफोन की सुविधाएं दी जा रही है जैसे कि

Moto G60 और G40 Fusion भी हो चुके हैं लांच। जिसकी बैटरी 6000mAh की दमादम के साथ साथ 108 MP कैमरा भी दिया गया है।

  • Redmi Note 10
  • Realme Narzo 30A
  • Realme C25

यदि आप भी बाजार से नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो इन स्मार्टफोन से कोई भी विकल्प बहुत कम दामों में खरीद सकते हैं। जिनकी बैटरी की पावर भी 6000 mAh है, जोकि लंबे समय तक चल सकती है।

Write A Comment