जूम क्या है

zoom app एक ऐसा ऐप है जो मोबाइल और लैपटॉप दोनों पर प्रयोग कर सकते हैं। यह एक vedio conferencing app है, जो इंटरनेट कनेक्शन से चलता है। इस ऐप से हम ऑनलाइन वीडियो और ऑडियो दोनों ही तरह से लोगों से बात कर सकते हैं। जूम क्लाउड मिटिंग ऐप के जरिए हम विडियों मिटिंग प्रोजेक्ट को रिकॉर्ड और उन्हें share भी कर सकते हैं। जूम क्लाउड विडियों मिटिंग ऐप का प्रयोग करना बहुत आसान है।

100 लोगों द्वारा वीडियो चैटिंग

यह एक प्रकार का एचडी मीटिंग ऐप है। इस ऐप के जरिए हम 100 लोगों से वीडियो कॉलिंग के जरिए संपर्क कर सकते हैं। इस ऐप के फ्री वर्जन में भी कॉल में 100 लोगों को जोड़ा जा सकता है। इस ऐप के जरिए हमें 40 मिनट तक दूसरे लोगों से वीडियों कॉलिंग की उपलब्धता होती है। इस ऐप से हम वन-टू-वन मीटिंग और वीडियो कॉलिंग भी कर सकते हैं ।

Zoom लाया है नई सुविधाओं के साथ नए फीचर्स

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हमारी बात अधिक सिक्योर होगी। जूम एप में अपने उपभोक्ताओं के लिए इस ऐप का एक नया संस्करण भी पेश किया है, जिसके द्वारा लोगों का डाटा चोरी नहीं होगा क्योंकि इस कंपनी को अक्टूबर में लोगों का डाटा चोरी होने की खबर मिली थी।

  1. Call के दौरान आसपास की ध्वनि नहीं देगी सुनाई

इस कंपनी में लोगों ने शिकायत की थी कि उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आस-पास की ध्वनि अत्यधिक परेशान करती है। इसलिए इस बार में एक ही फीचर आया है कि अब आप लोग एक दूसरे से बात करते हैं केवल उसी की आवाज आएगी। दूसरी आवाज जैसे पंखे का शोर बच्चों के रोने की आवाज है, दूसरे लोगों की आवाज नहीं आएगी। इस ऐप में दूसरा फीचर यह आया है कि हम लोग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करते समय अगर कम रोशनी में बात कर रहे हैं तो हमें उसकी भी समस्या नहीं आएगी।

  1. बदल सकती हैं अपना चेहरा

इस एप के द्वारा हम अपना मनोरंजन भी कर सकते हैं। हमें कंपनी ने यह सुविधा दी है कि हम इस एप के द्वारा नकली मुखोटे मूंछ, शेर व खरगोश आदि के फोटो को अपने मुंह पर लगा सकते हैं लेकिन हम ऑफिस की जरूरी मीटिंग में ऐसा नहीं कर सकते। हम केवल अपने दोस्तों से बात करते वक्त ही ऐसा कर सकते हैं।

  1. चित्रकारी के जरिए कर सकते हैं अपनी fillings बयां

इस ऐप के जरिए हमें फीलिंग को ब्यान करने का ऑप्शन भी मिल गया है। हम अपने सुख दुःख आदि को दूसरों तक इमोजी के माध्यम से भी पहुंचा सकते हैं, जिस तरह हम व्हाट्सएप पर करते थे।

हो गई आसानी प्रेजेन्टेशन (PPT) देने में

यह खास फीचर आपके बड़ा काम आएगा। अब जूम कॉन्फ्रेंस के दौरान आप वर्चुअल बैकग्राउंड पर पावरपाइंट या कीनोट प्रेजेन्टेशन भी चला सकेंगे। स्लाइड में वीडियो चलाने का भी ऑप्शन मिलेगा। इसकी मदद से यूजर को अब प्रेजेन्टेशन अलग से मेल पर भेजने की जरूरत नहीं होगी, कॉल के दौरान ही सब काम हो सकेगा।

Write A Comment