टेलीग्राम के नए फीचर के अनुसार हम अपनी व्हाट्सएप चैट को आसानी से टेलीग्राम पर ट्रांसफर कर सकते हैं।

इस प्रॉसेस के लिए करना होगा टेलीग्राम के माइग्रेशन टूल का इस्तेमाल –

आपको बता दे हाल ही में, व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी से नाराज़ यूज़र्स अब दूसरे मैसेंजर एप्प्स पर अपने एकाउंट बना रहे हैं। इसके चलते काफी यूज़र्स टेलीग्राम और सिंग्नल एप्प्स की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। इसीलिए अब इन एप्प्स में नए-नए फ़ीचर्स रोलआउट हो रहे हैं।

अभी जो भी यूज़र्स व्हाट्सएप को छोड़ टेलीग्राम पर आने का सोच रहे थे, उनके सामने यही सबसे बड़ी समस्या थी कि वह पुरानी चैट्स का बैकअप कैसे करें।इसी समस्या को देखते हुए टेलीग्राम का नया फ़ीचर आउट हुआ है, जिसकी मदद से व्हाट्सएप चैट को आसानी से टेलीग्राम पर ट्रांसफर किया जा सकता हैं।अभी टेलीग्राम ने यह फीचर एंड्रॉयड के साथ-साथ आईओएस यूज़र्स के लिए भी जारी कर दिया  हैं।

कैसे इम्पोर्ट होगी चैट्स –

चैट को इम्पोर्ट करने के लिए यूज़र्स को इसके माइग्रेशन टूल का इस्तेमाल करना होगा। इस टूल की पूरी जानकारी टेलीग्राम ने 7.4 अपडेट में दी हैं। 

7.4.1 में भी यह टूल है उपलब्ध –

कुछ यूज़र्स का कहना है टेलीग्राम के नए अपडेट 7.4.1 में भी यह टूल मौजूद हैं। इससे जो लोग चैट बैकअप की वजह से व्हाट्सएप को नहीं छोड़ पा रहे थे, वो अब आसानी से टेलीग्राम को जॉइन कर पाएंगे। हालांकि यह देखा भी गया है, व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी के बाद टेलीग्राम यूज़र्स में काफी बढ़ोतरी हुई हैं।

WhatsApp Chat Transfer Step To Step –

आप जिस भी चैट को माइग्रेट करना चाहते है, उसे राइट में स्विप करें, इसके बाद मोर (More) ऑप्शन पर क्लिक करें, इसके बाद एक्सपोर्ट चैट के ऑप्शन को क्लिक करें। अब आपको एक पॉप अप दिखाई देगा और आपसे पूछा जाएगा कि आप चैट के अटैचमेंट के साथ या बिना अटैचमेंट के एक्सपोर्ट करना चाहते हैं।इसके बाद आप टेलीग्राम को सेलेक्ट करें, इसके बाद कांटेक्ट और ग्रुप्स के ऑप्शन आएंगे।जिस चैट को माइग्रेट करना है उसी कांटेक्ट पर आपका मैसेज सिंक हो जाएगा।
चैट में टेक्स्ट मैसेज के साथ आपका मीडिया भी इम्पोर्ट होगा।

Write A Comment