सिरसा शहर में आज का माहौल भारी टैफिक से भरपूर रहा और अनेक स्टेटों से अनेक लोगों का आना अभी भी ज़ारी है। सिरसा के लोगों के लिए यह नज़ारा देखना एक आम बात है, पर ऐसा क्या है जो ये शहर इस तरह के नज़ारे देखता रहता है? वजह है वहां पर स्थापित डेरा सच्चा सौदा, जहां पर ये सब लोग एकत्रित हो रहे हैं।
कुछ वक़्त से ट्विटर और फेसबुक पर भी ट्रेंड में चल रहे इस विषय पर थोड़ा पढ़ा तो पता लगा की पूरे माह इन्होंने देश भर में गरीब बच्चों को स्टेशनरी का सामान व यूनिफार्म इत्यादि बाँटे हैं, और कुछ जगह पर गरीबों को राशन भी दिया है।
अखबारों में यह पढ़ने में आया की पिछले रविवार, 21 अप्रैल को डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों ने देश भर में अनेक स्टेटों में नामचर्चा मनाई, जिसमे बहुत ज्यादा भीड़ एकत्रित हुई। तब मैने यह जाना कि डेरा सच्चा सौदा के सेवादार स्थापना दिवस मना रहे हैं। भारी तादाद और इतने बड़े पैमाने पर मनाई गयी इस नामचर्चा और उनके द्वारा किये गए मानवता भलाई कार्यों ने उन्हें एक बार फिर अखबारों की सुर्ख़ियों में लाकर खड़ा कर दिया।
डेरा सच्चा सौदा का ‘स्थापना दिवस‘ 29 अप्रैल को है और इसी दिन उनके मौजूदा गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने 29 अप्रैल 2007 को ‘जाम-ए-इन्सां गुरु का’ भी शुरू किया था। क्यूंकि इस दिन को भंडारे के रूप में मनाया जाता है, तो एक बार फिर से डेरा सच्चा सौदा में उनके सेवादारों का आना शुरू हो गया है और यही वजह है की सिरसा शहर में माहौल किसी त्यौहार के जैसा हो गया है।
कल के इस भंडारे पर मुफ्त एलॉपथी मेडिकल कैंप, मुफ्त आयुर्वेदिक मेडिकल कैंप भी लगाए जा रहे हैं, जहाँ पर सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों के द्वारा मरीज़ों की मुफ्त जांच की जाएगी, व अति गरीब लोगों को समस्त उपचार व दवाइयां भी मुफ्त दी जाएँगी।
यही नहीं, हर बार की तरह इस बार भी गरीबों की मदद के लिए मानवता भलाई के कार्य किये जायेंगे।
यह सब देख कर हैरानी भी होती है और कहीं न कहीं इस श्रद्धा के आगे दिल नतमस्तक भी होता है। जिस तरह से ये आज भी इंसानियत को बरकरार रखे हुए हैं, ऐसा शायद ही कभी देखा हो।
डेरा सच्चा सौदा का स्थापना दिवस
★ 29 अप्रैल, 1948 को एक फ़कीर, जिन्हें बेपरवाह शाह मस्ताना जी महाराज के नाम से जाना जाता था, उन्होंने डेरा सच्चा सौदा की नींव रखी थी। इनके बाद इन्होंने अपनी शाह सतनाम जी महाराज को गुरगद्दी सौंपी जिन्होंने शाह मस्ताना जी के लगाए इस बीज को प्रेम से सींचा व सच्चे सौदे का नाम हर तरफ गूंजने लगा। सन 1990 में उन्होंने मौजूदा गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को गद्दीनशीन किया, जिन्होंने मानवता भलाई के अनेक कार्य शुरू किये व समाज से हर बुराई को दूर करने का बीड़ा उठाया।
आज इनके देश व विदेशों में साढ़े छह करोड़ से भी अधिक अनुयायी हैं को इस पूरे माह को हर्षोंउल्लास के साथ मनाते हैं। 29 अप्रैल का यह दिन भंडारे के रूप में मनाया जाता है।
जाम-ए-इन्सां दिवस
◆ डेरा सच्चा सौदा अपने मानवता भलाई के कार्यों के लिए अनेक विश्व कीर्तिमान स्थापित कर चुका है और देश तथा विदेश में जाना जाता है। आज से 12 वर्ष पहले 29 अप्रैल 2007 को ही बाबा राम रहीम ने ‘जाम-ए-इन्सां गुरु का’ की शुरुआत की थी, जिससे उन्होंने इंसानियत का सन्देश देते हुए सभी को जात पात व धर्म पर भेद भाव न करने का, व इंसानियत को सबसे ऊपर रखने का संकल्प दिलवाया। इस मुहिम में करोड़ों लोग शामिल हो चुके हैं जो इंसानियत को जीवित रखने के लिए दिन-रात प्रयासरत हैं और समाज में मानवता को एक नया जीवन मिला है। लोगों को पता चला कि दुखियों, लाचारों और बेसहारों का सहारा बन कर जीना ही इंसानी गुण है। किसी के दुख-दर्द को देखकर तड़प उठना ही सच्चे अर्थों में इंसानियत है, और इसी इंसानियत को जीवित रखे हुए है डेरा सच्चा सौदा।
भलाई कार्य
◆ करीब 12 वर्षों में ही डेरा सच्चा सौदा के करोड़ों अनुयायियों ने दुनिया के सामने मानव कल्याणकारी कार्यों के नए कीर्तिमान खड़े कर दिए हैं, फिर चाहे वो गरीबों का घर बना कर देना हो, रक़्तदान हो, सफाई महा-अभियान हो, या मरणोपरांत आँखे दान व शरीरदान। ऐसे 134 मानवता भलाई के कार्य इनके गुरूजी द्वारा चलाये गए हैं। अपने काम धंधों, सुख-आराम की परवाह न करते हुए डेरा अनुयायी दीन-दुखियों की मदद में जुटे रहते हैं।
तो देखना अब यह है की इस बार डेरा सच्चा सौदा के 71वें स्थापना दिवस व ‘जाम-ए-इन्सां गुरु का’ की 12वीं वर्षगांठ पर क्या ख़ास होता है। जानने के लिए ज़रूर पढ़ें हमारा आने वाला अगला आर्टिकल।