नेशनल पेरेंट्स डे ( National Parents’ Day ) इस साल 26 जुलाई को मनाया जाएगा।  हर साल इसे जुलाई के चौथे रविवार को मनाया जाता है।

 माता पिता के सम्मान में मनाया जाने वाला यह दिन हमें हमारे जीवन मे उनकी भूमिका की समझ दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका रखता है ।जिंदगी के बहुत से सबक हमें माँ-बाप ही सिखाते है।
जन्म से लेकर बड़े होने तक ही नहीं सफल होने तक के सफ़र में माँ-बाप ऐसी शख्सियतें हैं जिनके साये में संतान महफ़ूज आगे बढ़ती है।संतान की सुरक्षा,जीवन के निर्माण ओर सपनों के लिए माँ-बाप के त्याग और संयम को बयां कर पाना मुश्किल है ।

पेरेंट्स से मिल रहे प्यार,अपनेपन एवं त्याग के लिए शुक्रिया जरूर कहें ।

बच्चे के पहले शिक्षक माँ-बाप ही होते हैं।माँ-बाप शिक्षित-अशिक्षित ,अमीर या गरीब हों  लेकिन उनका भाव अपनी संतान को हर क्षेत्र में खुद से आगे और अधिक सफल देखना ही होता है ।

जिंदगी का ये सफर आसान बनाने के लिए माँ-बाप का शुक्रिया करना तो बनता है क्योंकि भावनाओं का इज़हार करने से रिश्ते नई पकड़ बना लेते हैं। 

इस Parents Day उन्हें शब्दों में ,उपहार देकर या उनके लिए कुछ खास करके जरूर बताइए कि वह आपके लिए क्या स्थान रखते हैं ।

happy national parents day 2020 - Exclusive Samachar

कुछ ऐसे हो सकते हैं उपहार ओर मनाने के तरीके।

1. चूंकि किसी भी उपहार से ज्यादा अपनों के बीच मौजूदगी सबसे बड़ा उपहार है ,इसलिए सम्भव हो तो ये दिन अपने अभिभावकों के साथ ही गुजारें। 

2. इस महामारी के समय में यदि बाहर जाना संभव नहीं हो तो आप घर पर ही माता-पिता के लिए कुछ स्वादिष्ट एवं पसंदीदा व्यंजन बना सकते हैं।उनके साथ खाना पकाकर भी आप खुशनुमा यादें व अच्छे संबंध बना सकते हैं।

3. माता-पिता के साथ समय व्यतीत करें। उनके साथ बैठे व बातें करें। इस प्रकार आप उनके प्रति अपनी भावनाओं की अभिव्यक्ति कर सकते हैं।

4. यदि उपहार देने का सोच रहें है तो उनकी जरूरत के मुताबिक कोई उपहार भेंट करें। यह उन्हें पसंद आएगा । यह जरूरत की वस्तु घड़ी,कॉफी मेकर,पर्स, कॉफी मग ,परफ्यूम,बुक या कपड़े कुछ भी हो सकती है।

5. कोरोना वायरस ने सभी की दिनचर्या प्रभावित की है जिसकी वजह से शायद आपके माता-पिता भी उत्साह की कमी महसूस कर रहें हो , इस पेरेंट्स डे पर आप फैमिली के साथ घर पर कोई अच्छी फिल्म देखने का प्लान भी बना सकते हैं या कोई प्रेरणादायक कहानी भी उनके साथ शेयर कर सकते हैं।

6. यदि आप जुबानी अपनी भावनाएं व्यक्त करने में हिचकिचाते है तो आप अपने माता-पिता के लिए कोई लेख,कविता या कुछ पक्तियां लिखकर , चित्रकारी या पेंटिंग बनाकर भी जिंदगी में उनकी अहमियत उन्हें दर्शा सकतें हैं।

We have different type of happy parents day in our website. You can download free version and different type resolution. It will share facebook, whatsapp, twitter, google plus, pinterest.

7. यदि आप युवा या शादीशुदा हैं तो माँ-बाप के कोमल बुजुर्ग हाथों व पैरों को स्पर्श करके भी उनके प्रति आदर ,प्यार व सत्कार जाहिर कर सकते हैं। इसी के साथ ही आप उनकी गोद मे सिर रखकर ढ़ेरो बातें करके ओर पुरानी तस्वीरों को देखकर मीठी यादों को ताजा कर सकतें हैं।

8. अपने हाथों से कोई कार्ड बनाकर, पुरानी तस्वीरों को जोड़कर कोई कलाकृति बनाकर भी आप इस दिन को यादगार बना सकते हैं।सच मानिए , ऐसा कार्ड पाकर आपके माता-पिता फूले नहीं समायेंगे।

9. बहन-भाई के साथ मिलकर indoor games ,मजेदार चुटकुले सुनाने जैसा भी कुछ प्लान कर सकते हैं । एक साथ हंसना परिवार को करीब लाने का अच्छा जरिया होता है।

10. अपनी किसी बुरी आदत को छोड़कर भी आप अपने माता-पिता को खुश कर सकते हैं।यदि कोई गलती की क्षमा मांगना चाहते हैं तो यह भी अच्छा तरीका है। भविष्य में वो आदत कभी न दोहराने का प्रण ले जो आपके माता-पिता को पसंद न हो ।

क्यों और कैसे हुई शुरुआत , आइए जानें :

मदर्स डे (Mother’s Day) व फादर्स डे (Father’s Day) 19वीं शताब्दी से ही मनाए जाते हैं। मगर पेरेंट्स डे (Parent’s Day) 1994 से अस्तित्व में आया जब राष्ट्रपति बिल क्लिंटन (President Bill Clinton) ने अमेरिका की कांग्रेस द्वारा अभिभावकों ओर बच्चों के संबंध सुधारने हेतु पेश किए गए बिल पर हस्ताक्षर किए।

Write A Comment