Forbes: मुकेश अम्बानी बने दुनिया के 5वें सबसे अमीर व्यक्ति। विश्व के टॉप 10 रईसों में अकेले एशियाई कारोबारी है मुकेश अम्बानी। 

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अम्बानी विश्व के पांचवे सबसे अमीर शख्स (5th Richest Person In The World) बन चुके हैं। पिछले कुछ दिनों में उनकी कुल सम्पत्ति में 2.6 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है।

इससे पहले 14 जुलाई को वे दुनिया के छठे सबसे अमीर व्यक्ति बन चुके थे। 43वीं AGM के बाद रिलायंस के शेयर को लगे 6 प्रतिशत झटके के कारण वह पांचवें नम्बर पर आते आते रह गए थे।
अब रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) के शेयर में आये जोरदार उछाल से रिलांयस के शेयर की कीमत आज 2010 रुपये को छू गयी जिसके चलते कुल सम्पदा 75 अरब डॉलर हो जाने से Mukesh Ambani फोर्ब्स द्वारा जारी की जाने वाली लिस्ट के दुनिया के टॉप 10 रईसों में 5वें नम्बर पर पहुँच गए हैं।

 अमेरिकी निवेशक वारेन बफे जिनकी कुल सम्पदा 72.7 अरब डॉलर है, को पीछे छोड़कर वे दुनिया के 5वें सबसे अमीर शख्स बन गए हैं।

 बता दें कि Mukesh Ambani अकेले ऐसे एशियाई कारोबारी हैं। जो फोर्ब्स द्वारा प्रकाशित की जाने वाली दुनिया के Top-10 रईसों की लिस्ट में शामिल है। 

फोर्ब्स की टॉप 10 रईसों की लिस्ट में मुकेश अम्बानी ने किन दिग्गजों को छोड़ा पीछे?

पांचवें नम्बर पर आने की दौड़ में उन्होंने वारेन बफे ,लैरी एलिसन ,एलन मस्क ,स्टीव बाल्मर एवं लेरी पेज को पीछे छोड़ा है । 

वारेन बफे अमेरिका के दिग्गज निवेशक हैं । लैरी एलिसन एवं एलन मस्क टेस्ला के मुखिया हैं । स्टीव बाल्मर माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के पूर्व सीईओ (CEO) हैं और लॉस एंजेलिस क्लिपर्स के मालिक हैं। लैरी पेज Google के co-founder हैं। 

कौन हैं दुनिया के टॉप 10 अमीरों (Top 10 richest people in world ) की सूची में मुकेश अम्बानी से आगे ? 

मौजूदा लिस्ट की बात करें तो 

  • मुकेश अम्बानी से आगे मार्क जुकरबर्ग हैं। जोकि Facebook के CEO हैं और 89 अरब डॉलर की सम्पदा के साथ चौथे नम्बर पर हैं।अम्बानी के मुकाबले उनकी सम्पत्ति करीब 14 अरब डॉलर अधिक है । 
  • तीसरे नम्बर पर बर्नाल्ड अर्नोल्ट हैं जोकि  लक्जरी माल टाइकून एवं लक्जरी मैग्नेट LVVH (LVMHF) के अध्यक्ष और सीईओ हैं जिनकी सम्पदा 112.1 अरब डॉलर है।
  • वहीं 113.8 अरब डॉलर की सम्पत्ति के साथ माइक्रोसॉफ्ट के चीफ बिल गेट्स दूसरे नम्बर पर बने हुए हैं।
  • इसके अलावा Amazon के मुखिया जेफ बेजोस 185.5 अरब डॉलर की सम्पदा के साथ प्रथम स्थान पर चल रहे हैं।
  • Mukesh Ambani की नेटवर्थ में इजाफ़ा होने की वजह दुनिया भर की दिग्गज कंपनियों का रिलायंस में निवेश-
  • मुकेश अम्बानी की नेटवर्थ में लगातार तीन महीनों से तेजी से हो रहे इज़ाफे की मुख्य वजह उनकी टेलीकॉम कंपनी   Reliance -Jio में दुनिया भर की दिग्गज कम्पनियों Facebook, Vista, Google,  General Atlantic समेत कई कम्पनियों की तरफ से किया गया बड़े पैमाने पर निवेश है ।  Reliance Jio को 14 बड़ी कम्पनियों से अब तक करीब 1.5 करोड़ रुपये का निवेश हासिल हो चुका है।

Write A Comment