Tree of 40 Fruit: हम सब जब बचपन में थे, तब यही सोचते थे कि काश एक ही फलों का पेड़ पर सारे फल एक साथ लग जाए तो कितना मज़ा आ जाए ।फिर उसी tree से जो मन करे वही फल तोड़ो ओर खा लो । तो आज हम एक ऐसे ही पेड़ के बारे में आप को बता रहे हैं जो विश्व का सबसे अद्वितीय पेड़ है जिस पर एक साथ 40 प्रकार के विभिन्न फल लगते हैं। इस बात पर भरोसा नहीं हो रहा ना पर दोस्तो बिल्कुल वास्तविकता है।
जानिए दुनिया के इस अनोखे पेड़ की कीमत जिसपे लगते है ४० अलग तरह के फल
दोस्तों जैसे आप ये सोचकर हैरान हो रहे है कि एक साथ 40 फल असंभव वैसे ही इसकी कीमत जानकर आपको ओर भी हैरानी होगी क्योकि इसकी कीमत है 19 लाख रुपये। USA. में विसुअल आर्ट्स के एक प्रोफेसर जिन्होंने इस ‘ट्री ऑफ 40’ को तैयार किया है और इसका नाम रखा ‘Tree of 40’। USA की Syracuse University Syracuse, New York के प्रोफेसर ‘San Van Aken’ इस पेड़ के father है।
कब और कैसे हुई इस Tree of 40 Fruit की शुरुआत
Sam Van Aken ने इसकी शुरुआत 2008 से कि थी तब जब उन्होंने New York के कृषि प्रयोग में एक गार्डन देखा था क्योंकि उस garden में एक ही फल के अलग अलग 200 के करीब पेड़ थे । बस तभी से उन्होंने भी ठान लिया कि उन्हें भी ऐसा ही कुछ करना है जो सबसे अलग हो। दरअसल उनका interest इस पक्ष इसलिए भी था इसलिये उनका जन्म खेती से संबंधित परिवार में ही हुआ था।
फिर जो New York का गार्डन उन्होंने देखा था वो भी वित्तीय समस्याएं के कारण बन्द होने वाला था ओर अगर वो बन्द हो जाता तो उसी के साथ ही पेड़ की बहुत सी पुराना प्रजातियां भी उसी के साथ ही लुप्त हो जाती। ऐसे में उन्होंने वो बाग़ का पट्टा पर ले लिया और ग्राफ्टिंग तकनीक से “Tree of 40 Fruit” unique tree plant करने में सफलता हासिल की।
जानते हैं – क्या है Grafting Technique
Grafting technique जिसके अनुसार सर्दियों का मौसम में किसी भी फलों का पेड़ की एक डाली कली समेत काट ली जाती है और इसके बाद main tree जिसमें हमे एक साथ सारे फल लेने है उसमे छेद करके उस डाली को इसके अंदर लगा दिया जाता है और उसके बाद उस place पर पोषक तत्व का लेप करके पूरे सर्दियों का मौसम तक पट्टी बांध दी जाती है बस फिर धीरे धीरे वो branch main tree के साथ ही मिल जाती है फिर उस पर flowers आने लगते हैं। ओर फल लगने start हो जाते हैं।बस इसी तरह से Tree of 40 Fruit पर आड़ू, खुबानी, बादाम, बेर, चेरी etc. 40 प्रकार के फल लगते हैं।