Archive

July 2020

Browsing

खाने में स्वादिष्ट और पौष्टिक आहार- नवाबी पनीरपनीर को अलग ही तरीके से आकृषित रूप में प्रस्तुत करने का सबसे बढ़िया और आसान सा आहार है नवाबी पनीर । नवाबी पनीर का रिच क्रीमी फ्लेवर सचमें एक बहुत ही  अच्छा  पौष्टिक और स्वादिष्ट होता है। कुछ ही मिनटों में बनने वाली यह डिश को कैसे बनाएं,आइए जानते हैं |

नवाबी पनीर बनाने का तरीका

काजू और नारियल के मिश्रण के लिए

सामानमात्रा
भिगोए हुए काजू              1/2 कप
हरी मिर्च 3
लौंग 3-4
दालचीनी की छाल2
हरी इलायची के बीज1/4 (छोटा चम्मच)
nawabi paneer recipe - Exclusive Samachar

पनीर तलने के लिए

तेल  1 बड़ा चम्मच
तिकोने आकार के पनीर 250 ग्राम

ग्रेवी बनाने के लिए

मक्खन 1 बडा चम्मच
तेज पत्ता1
अदरक लहसुन पेस्ट1 बडा चम्मच
हरे मटर  1/2 कप
कटी (लाल/पीली) मिर्च1/2 कप
नारियल पानी1कप 
नमकस्वादानुसार
nawabi paneer kaise banta hai - Exclusive Samachar

बनाने की विधि

  • सबसे पहले काजू और नारियल तेल के मिश्रण की सारी सामग्री को मिक्सी में डालें और पेस्ट बना लें।
  • अब एक पैन में तेल लें और गर्म करके उसमें पनीर के टुकड़ों को दोनों तरफ से सुनहरे होने तक तलें।
  • अब ग्रेवी बनाने के लिए एक कड़ाही में थोड़ा सा मक्खन लें और उसमें तेज पत्ता और प्याज डालें और फिर उसमें अदरक लहसुन पेस्ट डालकर दो मिनट के लिए पकाएं।
  • इसके बाद उसमें लाल पीली मिर्च अौर हरे मटर डालें और दो मिनट तक पकाते रहें। ध्यान रहे आग तीव्र गति में हो।
  • अब इसमें काजू पेस्ट और नारियल का दूध डालें और उबाल आने तक पकाएं।
  • 3-4 मिनट पकाने के बाद स्वादानुसार नमक डालें और आधा कप पीसी हुई चीनी डालें। 1 मिनट पकाने के बाद इसे कटोरी में निकालें और हरे धनिए और चिली आइल से गार्निश करें।
  • लीजिए आपका नवाबी पनीर बनके तैयार है गरमागरम चावल के  साथ परोसें ।

बिलासपुर:  छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट (High Court) ने लाॅकडाउन के दौरान Gaurdians से वसूली जाने वाली स्कूल फीस को लेकर एक अहम फैसला सुनाया है। कोर्ट ने सोमवार को राज्य शासन के उस बड़े आदेश को ठुकरा दिया है जिसमें बोला गया था कि निजी स्कूल लाॅकडाउन (Lockdown) के दौरान फीस (School Fees) की Recovery Postponed रखेंगे और विद्यार्थियों को वेतन देना पक्का करेंगे।

अधिवक्ता अशीष श्रीवास्तव ने मंगलवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की एकल पीठ ने School Fees से जुड़े राज्य शासन के आदेश को ठुकरा दिया है, लेकिन साथ ही स्कूलों और पेरेंट्स (Parents) दोनों को राहत पहुंचाते हुए Lockdown की अंतिम सीमा तक सिर्फ Tuition fees लेने का आदेश दिया है।

श्रीवास्तव ने बताया कि अदालत ने निजी स्कूल संचालकों की Tuition fees लेने की मांग को स्वीकार करते हुए निर्देश दिया है कि इसके बगैर और किसी भी तरह की फीस अभिभावकों (Parents) से नहीं ली जाएगी और न ही किसी कर्मचारी को नौकरी से हटाया जाएगा। अदालत के आदेश के अनुसार सभी Online Classes चलती रहेंगी और इस साल स्कूल फीस Increase नहीं होगी।

मुश्किल नहीं अब बिजली बिल घटाना || सब्सिडी पर लगवाएं सोलर पैनल || सौर ऊर्जा द्वारा घर बैठे कमाई का भी जरिया ।

बिजली कंपनियों की लूट व भारी भरकम बिल से परेशान उपभोक्ताओं के लिए एक अच्छी खबर है। केंद्र सरकार की योजना से यह सम्भव हो पाया है । अब लाखों उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा जो बिजली बिल कम करवाने को लेकर बिजली दफ्तरों से लेकर मंत्रियों तक को अपना दुखड़ा रोते दिखते थे ।

जी हां , केंद्र सरकार अब घरेलू सोलर प्लांट लगवाने पर तीस फीसदी सब्सिडी देगी । सौर ऊर्जा के प्रयोग को बढ़ावा देने पर अब सरकार ने ध्यान दिया है व इसी दिशा में यह कदम उठाया है।

भारत सरकार का नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय दे रहा वित्तीय सहायता । (MNRE: The Ministry of New and Renewable Energy of India ) 

सौर पैनल लगवाने वालों को मंत्रालय 30 फीसदी केंद्रीय वित्तीय सहायता दे रहा है । आपको बता दें कि बिना वित्तीय सहायता रूफटॉप सोलर पैनल पर लगभग 1 लाख रुपये तक का खर्च आता है लेकिन सब्सिडी मिलने के उपरांत यही सोलर पैनल आपको केवल 60 से 70 हजार रुपए में मिलेगा जिसे आप कहीं भी इंस्टॉल कर इसका फायदा ले सकते हैं ।

नेट मीटरिंग द्वारा सौर ऊर्जा प्रयोग के साथ बिजली बिल में भी करें इस प्रकार बचत व कमाई-
नेट मीटरिंग के भी बहुत फायदे है । सबसे बड़ा फायदा यह है कि इससे लगातार बिजली मिल सकेगी।सरकारी बिजली ग्रिड से कनेक्टिड सोलर पैनल से निकली सौर ऊर्जा ,बिल्डिंग के लोड को उठाती है। बची हुई या सरप्लस बिजली को ग्रिड में जमा किया जाता है जोकि रात के समय या अधिक खपत होने के समय प्रयोग की जा सकती है ।इसी के साथ ही एक्सट्रा बिजली को आप बेचकर कमाई भी कर सकते हैं। 

सोलर प्लांट की आयु होती है करीब 25 वर्ष ।

एक किलोवाट की क्षमता का पावर प्लांट करीब  70,000 रुपये से लेकर 80,000 रुपये में लग जाता है । तीन से चार साल पावर प्लांट से मिल रही ऊर्जा की खपत से प्लांट पर खर्च की कीमत  वसूल हो जाती है । यही नहीं , आने वाले अगले 20 सालों तक इसी प्लांट से हमे फ्री में ऊर्जा प्राप्ति भी होती रहेगी । 

1 किलोवॉट से 500 किलोवॉट क्षमता के सोलर प्लांट मिलेंगे सब्सिडी पर ।

केंद्र सरकार प्रत्येक वर्ष सोलर प्लांट की बेंचमार्क कास्ट घोषणा कर जारी करती है । ये बेंचमार्क कास्ट वह अधिकतम सीमा होती है जिससे अधिक कीमत पर कोई भी सोलर प्लांट की इंडस्ट्री या कोई भी ट्रेडर सोलर पैनल नही बेच सकता । इसी सप्ताह भारत सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने बेंचमार्क कास्ट की घोषणा अपने एक आदेश से की है ,जिसमे छत पर लगने वाले सोलर पैनल ( Rooftop Solar Panel ) की बेंचमार्क कास्ट घटा दी है जिस वजह से सोलर पैनल लगवाना अब बजट में फिट होने लगा है और 1 किलोवॉट से 500 किलोवॉट तक कि क्षमता वाले सोलर प्लांट सब्सिडी पर मिल रहे है ।

बिजली बेचने वालों के लिए लाभ ।

कुछ राज्यो जैसे राजस्थान , पंजाब, छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश में सोलर प्लांट से बनी बिजली बेचने की सुविधा शुरू हो चुकी है। ग्रिड कनेक्टिड छत पर लगे सोलर प्लांट (Grid Connected Rooftop Solar Plant) ऐसे प्लांट होते हैं ,जिसके द्वारा सरकारी ग्रिड में बिजली सप्लाई करके बेची जाती है जोकि घर बैठे कमाई का एक बहोत अच्छा साधन है।

कैसे होगी कमाई

यदि आप भी Rooftop Solar Plant से उत्पादित सौर ऊर्जा को बेचकर कमाई करना चाहते हैं तो आपको अपने क्षेत्र (Area) की बिजली वितरण कंपनी ( DISCOMs) से एक पावर परचेज एग्रीमेंट करना होगा । इस समझौते के बाद आप लोकल बिजली कम्पनी को बिजली बेच सकते हैं । कम्पनी आपके घर की छत पर मीटर लगा देगी जिससे सोलर प्लांट से सरकारी ग्रिड में सप्लाई हो रही ऊर्जा का रिकार्ड दर्ज किया जाएगा । प्रत्येक राज्य में प्रति यूनिट रेत अलग है जोकि 5 रुपए से 8 रुपये प्रति यूनिट तक हो सकती है ।

उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (Generation Based Incentive) मिलने का भी प्रावधान

दिल्ली के आवासीय क्षेत्र में यदि आप 1100 यूनिट सालाना ऊर्जा उत्पादित करते हैं तो दिल्ली सरकार उत्पादन आधारित प्रोत्साहन भी दे रही है । दिल्ली सरकार दिया जाने वाला यह प्रोत्साहन ( Incentive ) 2 रुपये प्रति यूनिट है। उत्तरप्रदेश सरकार ने भी  उत्पादन आधारित प्रोत्साहन देने की स्कीम शुरू की है ।

कैसे खरीदे सब्सिडी पर सोलर पैनल ।

 1 .सब्सिडी पर सोलर पैनल लेने के लिए आप अपने राज्य की नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय  (MNRE / The ministry of New and Renewable Energy of India) से सम्पर्क करें ।

2. प्रमुख शहरों में इसके कार्यालय भी  स्थापित है ।.सब्सिडी प्राप्त करने के लिए भरा जाने वाला फार्म भी आपको कार्यालय से ही मिलेगा।

3. प्रत्येक शहर में प्राइवेट ट्रेडर्स के पास भी सोलर पैनल उपलब्ध हैं ।

4. बिजली वितरण कम्पनियों (DISCOMs) को भी सोलर पैनल लगवाने के चाहवान लोगों की मदद के लिए पोर्टल तैयार करने को कहा गया है   ओर प्रत्येक जिले में नोडल अफसर भी तैनात करने को कहा गया है जो सोलर प्रोजेक्ट से जुड़ी सब जानकारी लोगों को देगा। इच्छुक व्यक्ति को फार्म भरकर नोडल अफसर को देना होगा । सब्सिडी दिलाने से लेकर तमाम औपचारिकताओं की जिम्मेवारी नोडल अफसर की होगी ।

प्लांट लगवाने हेतु बैंक से लोन की सुविधा भी उपलब्ध ।

सोलर प्लांट के लिए यदि आपके पास एकमुश्त रकम नहीं है तो वित्त मंत्रालय के निर्देश पर रूफटॉप सोलर पैनल के लिए सस्ती ब्याज दर पर लोन की भी सुविधा उपलब्ध है । 

सोलर पैनल लगवाने हेतु जरूरी दिशानिर्देश ।

पैनल इंस्टॉल करवाने के लिए छत पर दक्षिण दिशा में 10 Square Per Meter जगह होना आवश्यक है । बिजली विभाग से जितने पावर का या यूं कहें कि जितने वाट का कनेक्शन पास किया गया है , अधिकतम उतनी ही सीमा तक का सोलर पैनल आप लगवा सकते हैं । 

सोलर पैनल को बढ़ावा देने हेतु योजना ‘सृष्टि’ की गई शुरू ।

छत पर लगाए जाने वाले Solar Plant को बढ़ावा देने हेतु नवीन एवं नवीकरणीय मंत्रालय द्वारा योजना ‘सृष्टि’ की शुरुआत की गई है । मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी द्वारा बताया गया कि इस योजना को अंतिम रूप देकर तैयार किया जा रहा है जिसके अंतर्गत 10 किलोवॉट तक के सोलर पावर प्रोजेक्ट को सब्सिडी दी जाएगी । बता दें कि इसी योजना के तहत भारत सरकार ने 2022 तक 40,000 मेगावॉट ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य रखा है जिसमे अधिकतर सौर ऊर्जा घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाकर उत्पादित की जानी है ।

आज के युग में हर व्यक्ति अपने आप को एक ऐसे पद पर ख़डा देखना चाहता है। जिससे वो अपने परिवार व अपनी जरूरतों को आसानी से पूरा कर सके। इसीलिए भारतीय रेलवे (Indian Railways) उनके लिए एक ऐसा ही सुनहरा अवसर लेकर आया है। जो उनके लिए एक अच्छा अवसर बन सकता है।

हाल ही में पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने Junior Technical Associate के अन्य पदों पर भर्ती के लिए नौकरीयाँ निकाली हैं। तो आइए जानते हैं इस से जुड़ी हुई कुछ जानकारी –

western railway recruitment 2020 - Exclusive Samachar

Number Of Vacancies

Junior Technical Associate के कुल 41 पदों पर Western Railway ने अर्जी मांगने की इच्छा प्रकट की है। जिससे उन्होंने Works, Electrical And Telecommunications जैसे पदों को ध्यान में रखा है।

Name of VacanciesNo.Of Vacancies
Junior technical19 VacancyAssociate (Works) 
Junior technical 12 VacancyAssociate (Electrical) 
Junior technical Associate.   10 Vacancy(Telecommunications/ S&T) 

Educational Qualification

पश्चिम रेलवे में निकली इस नौकरी में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का ग्रैजुएट मान्यता प्राप्त संस्थान से होना अति आवश्यक है। उम्मीदवारों को संबंधित इंजीनियरिंग स्ट्रीम में 3 Year Diploma या B.Sc. या 4 Year Bachelor Degree (BE/B.Tech) होनी जरूरी है।

Indian Railway Jobs - Exclusive Samachar

Age Limit

उम्मीदवारों की ज्यादा से ज्यादा आयु 33 से 38 वर्ष और कम से कम आयु 18 वर्ष। यह पदों के अनुसार अलग-अलग लागू की गई हैं, ताकि वे इस आयु सीमा(Age Limit) के अनुसार पदों पर आवेदन कर सकें।

Last Date Of Submission

नौकरी करने वाले योग्य उम्मीदवार 22 अगस्त 2020 तक रेलवे के इन पदों पर आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए General Category के उम्मीदवारों के लिए 500 Rs. और SC/ST Category और महिला (Women) उम्मीदवारों के लिए 250 Rs. फीस तय की गई है।

अनुयायिओं से Social Distancing और मास्क पहने रखने  की अपील की है | डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह इंसान ने माँ ,डेरा ट्रस्ट के प्रबंधक व सभी अनुयायियों के नाम एक बार फिर चिट्ठी लिखकर भेजी है। चिट्ठी में माँ को सेहत का ख्याल रखने,  जल्द आकर स्वयं माँ का इलाज कराने की बात कही है। 

इसी के साथ ही अपने अनुयायियों से सरकार के निर्देशों का पूरा पालन करने का आवेदन किया। जरूरत पड़ने पर ब्लड डोनेट करने के लिए भी कहा है । उन्होंने सभी अनुयायियों में एकता होने की खुशी जाहिर की है। सर्वधर्म का सत्कार करने के लिए भी प्रेरित किया है। 

सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है चिट्ठी। डेरा अनुयायियों में खुशी की लहर।

https://www.facebook.com/126295580718116/posts/3721477884533183/

बता दें कि सुनारिया से यह चिट्ठी 25 जुलाई को भेजी गई है। जोकि 27 जुलाई दिन मंगलवार को डेरा के आधिकारिक पेज से सभी के बीच शेयर की गई। जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर यह चिट्ठी खूब वायरल हो रही है। डेरा अनुयायी  चिट्ठी में अपने गुरु से मानवता की सेवा व सर्वधर्म सत्कार करने की बात को लेकर बहुत खुश हैं।

पहली चिट्ठी में बताए काढ़े का बाबा ने फिर किया जिक्र ।।

इससे पहले गुरमीत राम रहीम सिंह ने 2 महीने 11 दिन पहले यानी 14 मई को भी पत्र लिखकर भेजा था। जिसमें रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु पनीर, पिस्ता व घर में प्रयोग किये जाने वाले विभिन्न पदार्थों से काढ़ा बनाकर लगातार पीते रहने को कहा था। जिसे बनाने का तरीका, सामग्री की मात्रा भी उन्होंने पत्र में लिखी थी। 

25 जुलाई को भेजी चिट्ठी में भी इस काढ़े को लगातार पीते रहने के लिए कहा गया है। इसके अलावा immunity boost up के लिए मेडिटेशन, प्राणायाम , ज्यादा समय घर बिताने को कहा है। मास्क का प्रयोग, बार-बार चेहरा न छूना, घर आते ही नहाना, कपड़ो को साफ पानी मे डालकर रखना व कपड़े बदलकर परिवार से मिलने जैसी हिदायतें दी गयी हैं। 

डेरा प्रबन्धको, अनुयायियों व सभी बच्चों में एकता को लेकर जताई खुशी।।

डेरा प्रमुख ने चिट्ठी में जसमीत इन्सां, चरणप्रीत  इन्सां, हनीप्रीत इन्सां, अमरप्रीत इन्सां, डेरे में रहने वाले सेवादार, एडम ब्लॉक सेवादार व सभी सेवादारों में गुटबाजी न होने व एकता बनी होने की खुशी जाहिर की है। आगे भी इसी तरह एक बनकर रहने के लिए कहा है। ट्रस्ट सेवादार,एडम ब्लॉक सेवादार व आश्रम के सेवादारों की लगाई ड्यूटी ।

बाबा ने अपने पत्र में ट्रस्ट, एडम ब्लॉक व आश्रम के सभी सेवादारों की ड्यूटी लगाते हुए लिखा। सभी ख्याल रखें कि साध संगत में कोई गुटबाजी न हो व एकता बनी रहे। आश्रमों का पूरा पूरा ख्याल रखें। आश्रम के जिन सेवादारो की ड्यूटी लगाई थी वो ब्लॉकों में जाकर जरूरतमंदों के लिए परमार्थ व सेवा करवाएं। 

गुरु रूप में संसार की भलाई की प्रार्थना व ताउम्र संभाल करने के साथ दिया आशिर्वाद ।।
डेरा प्रमुख ने चिट्ठी में यह भी लिखा कि वे ताउम्र ‘गुरु’ रूप में संसार की भलाई की प्रार्थना व अपने कर्तव्य का निर्वाह करते रहेंगे। 

अपने अनुयायियों को सबका भला करने, निंदा से बचने के लिए कहते हुए लिखा। हमारा ध्यान तो कुंज की तरह हमारे करोड़ो बच्चों में लगा रहता है । सतगुरु से प्रार्थना है कि आपकी हर जायज मांग पूरी करें ।

अब देखना यह है कि संत राम रहीम द्वारा आगे क्या संदेश दिया जाएगा।

अनलॉक की प्रक्रिया के चलते अगस्त में बैंक की छुट्टियां पूरे देश में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बैंक, दुकानें, शॉपिंग मॉल, धार्मिक स्थल, बस स्टैंड आदि निश्चित नियम आधीन खुल चुके हैं।
बैंकों में सभी कार्य सुचारू रूप से चल रहे हैं। इसीलिए ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए Bank Holiday List की घोषणा की गई है। यह सूचि त्योहारों व अन्य छुट्टियों के आधार पर RBI द्वारा घोषित की गई है।

दोस्तों, आपको बता दें कि अगस्त में बैंक कुल 13 दिन बंद रहने वाले हैं। जिसमें 6 छुट्टियां त्योहारों के कारण होंगी। शेष 7 अवकाश RBI  के दिशनिर्देशों के तहत होंगे। RBI (Reserve Bank Of India) द्वारा वर्ष 2015 में महीने के second एंड Forth Saturday को बैंक में छुट्टी घोषित की गई। Sunday तथा National Holidays को छोड़कर शेष सभी कार्य दिवस रहने का ऐलान किया।

अगस्त के पहले 15 दिनों में 7 छुट्टियां तथा अगले 15 दिनों में 6 छुट्टियां रहेंगी। 

Bank Holidays List - August 2020 - Exclusive Samachar

यदि बात करें 1 से 15 अगस्त के बारे में:- मास आरंभ में 1 अगस्त को Bakri Id (Id-ul-zuha) के कारण बैंक बंद रहेंगे। दिनांक 2 को रविवार तथा 3 को रक्षाबंधन के कारण बैंकों में छुट्टी रहेगी। Second Saturday की वजह से 8 अगस्त को बैंकों में अवकाश रहेगा। अगले दिन रविवार को भी बैंक बंद रहने वाले हैं। कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में 11 अगस्त को बैंक नहीं खुलेंगे। 15 अगस्त को प्रत्येक वर्ष स्वतंत्रता दिवस के कारण बैंक बंद रहते हैं। इस साल भी ऐसा ही होगा।

आइए अब जानते हैं कि 15 अगस्त के बाद बैंक किस दिन बंद रहेंगे:-15 अगस्त के अगले दिन रविवार को बैंकों में छुट्टी रहेगी।  तीज (हरितालिका) के मद्देनजर 21 को भी बैंक बंद रहने वाले हैं। 22 अगस्त को Forth Saturday तथा गणेश चतुर्थी के उपलक्ष में बैंक नहीं खुलेंगे। दिनांक 23 तथा 30 को रविवार के कारण भी बैंक बंद रहेंगे। महीने के आखिरी दिन 31 अगस्त को Onam (Thiruvonam) के कारण आखिरी छुट्टी होगी।

दोस्तों आपको बता दें कि प्रत्येक राज्यों में विभिन्न प्रांतीय त्योहारों के कारण भी बैंक बंद रह सकते हैं।

नया उपलक्ष्य  iPhone 11 : भारत के लिए वरदान सिद्ध हो सकती है ऐपल कंपनी

ऐपल (Apple) नामक कंपनी ने पहले भी भारत में स्मार्टफोन बनाया था, परंतु वे टाॅप आॅफ द लाइन वेरिएंट न बन सका . लेकिन अब इस कंपनी (Apple) ने भारत में iPhone 11 जो कि इनका अपना फ्लैगशिप सीरीज है, को बनाने का फैसला किया है। ऐसा पहली बार हो रहा है कि भारत में प्रोडक्शन शुरू हो सकेगा।

हालांकि iPhone 11 को चेन्नई के पास Foxconn के प्लांट में बनाने का कार्य चल रहा है, उसी तरह दूसरी तरफ अमेरिकी कंपनी ऐपल ने भारत में अपनी फ्लैगशिप सीरीज iPhone 11 की तैयारी शुरू कर दी है।

made in india iphone 11 coming soon - Exclusive Samachar

ऐसा नहीं कि पहली बार भारत में ऐपल कंपनी iPhone बना रही है, पहले भी अन्य माॅडल भारत को एसेंबल किए हैं इस कंपनी ने, लेकिन प्रसन्नता की बात तो यह है कि कंपनी ने फ्लैगशिप सीरीज को भारत में बनाने का कार्य पहली बार शुरू किया है।

इस कार्य के शुरू होने से कुछ अच्छा अनुमान भी लगाया जा रहा है जिसमें भारत में प्रोडक्शन की बढ़ोतरी होने की बात भी सामने आ रही है, जिसको कुछ भागों में बांट कर पूरा किया जा सकता है। ET की रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी भारत में iPhone 11 का निर्माण कर आने वाले समय में अन्य देशों में भी इसको Export कर सकती है।

इंपोर्ट टैक्स (Import Tax) को कंपनी लोकल मेकिंग (Local Making) के कारण 22% तक बचा सकती है जिससे कंपनी भारत को iPhone 11 कम दाम में बेचने का निर्णय ले सकती है।

iphone 11 - India - Exclusive Samachar

“भारत में iPhone 11 बनाना शुरू कर दिया है जो कि मेक इन इंडिया के लिए महत्वपूर्ण बात है . ऐपल पहली बार भारत में टाॅप आॅफ द लाइन माॅडल बना रहा है।” Commerce and Industry Minister Piyush Goyal ने अपने ट्वीट में ये बात साफ़ साफ़ लिखी है।
भारत में कंपनी ने iPhone SE भी एसेंबल किए थे । इसके वाबजूद  Foxconn के प्लांट में iPhone XR का ऐपल ने पहले प्रोडक्शन किया है लेकिन फिर भी इसकी कीमत में कोई खास कमी नहीं देखी।

नेशनल पेरेंट्स डे ( National Parents’ Day ) इस साल 26 जुलाई को मनाया जाएगा।  हर साल इसे जुलाई के चौथे रविवार को मनाया जाता है।

 माता पिता के सम्मान में मनाया जाने वाला यह दिन हमें हमारे जीवन मे उनकी भूमिका की समझ दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका रखता है ।जिंदगी के बहुत से सबक हमें माँ-बाप ही सिखाते है।
जन्म से लेकर बड़े होने तक ही नहीं सफल होने तक के सफ़र में माँ-बाप ऐसी शख्सियतें हैं जिनके साये में संतान महफ़ूज आगे बढ़ती है।संतान की सुरक्षा,जीवन के निर्माण ओर सपनों के लिए माँ-बाप के त्याग और संयम को बयां कर पाना मुश्किल है ।

पेरेंट्स से मिल रहे प्यार,अपनेपन एवं त्याग के लिए शुक्रिया जरूर कहें ।

बच्चे के पहले शिक्षक माँ-बाप ही होते हैं।माँ-बाप शिक्षित-अशिक्षित ,अमीर या गरीब हों  लेकिन उनका भाव अपनी संतान को हर क्षेत्र में खुद से आगे और अधिक सफल देखना ही होता है ।

जिंदगी का ये सफर आसान बनाने के लिए माँ-बाप का शुक्रिया करना तो बनता है क्योंकि भावनाओं का इज़हार करने से रिश्ते नई पकड़ बना लेते हैं। 

इस Parents Day उन्हें शब्दों में ,उपहार देकर या उनके लिए कुछ खास करके जरूर बताइए कि वह आपके लिए क्या स्थान रखते हैं ।

happy national parents day 2020 - Exclusive Samachar

कुछ ऐसे हो सकते हैं उपहार ओर मनाने के तरीके।

1. चूंकि किसी भी उपहार से ज्यादा अपनों के बीच मौजूदगी सबसे बड़ा उपहार है ,इसलिए सम्भव हो तो ये दिन अपने अभिभावकों के साथ ही गुजारें। 

2. इस महामारी के समय में यदि बाहर जाना संभव नहीं हो तो आप घर पर ही माता-पिता के लिए कुछ स्वादिष्ट एवं पसंदीदा व्यंजन बना सकते हैं।उनके साथ खाना पकाकर भी आप खुशनुमा यादें व अच्छे संबंध बना सकते हैं।

3. माता-पिता के साथ समय व्यतीत करें। उनके साथ बैठे व बातें करें। इस प्रकार आप उनके प्रति अपनी भावनाओं की अभिव्यक्ति कर सकते हैं।

4. यदि उपहार देने का सोच रहें है तो उनकी जरूरत के मुताबिक कोई उपहार भेंट करें। यह उन्हें पसंद आएगा । यह जरूरत की वस्तु घड़ी,कॉफी मेकर,पर्स, कॉफी मग ,परफ्यूम,बुक या कपड़े कुछ भी हो सकती है।

5. कोरोना वायरस ने सभी की दिनचर्या प्रभावित की है जिसकी वजह से शायद आपके माता-पिता भी उत्साह की कमी महसूस कर रहें हो , इस पेरेंट्स डे पर आप फैमिली के साथ घर पर कोई अच्छी फिल्म देखने का प्लान भी बना सकते हैं या कोई प्रेरणादायक कहानी भी उनके साथ शेयर कर सकते हैं।

6. यदि आप जुबानी अपनी भावनाएं व्यक्त करने में हिचकिचाते है तो आप अपने माता-पिता के लिए कोई लेख,कविता या कुछ पक्तियां लिखकर , चित्रकारी या पेंटिंग बनाकर भी जिंदगी में उनकी अहमियत उन्हें दर्शा सकतें हैं।

We have different type of happy parents day in our website. You can download free version and different type resolution. It will share facebook, whatsapp, twitter, google plus, pinterest.

7. यदि आप युवा या शादीशुदा हैं तो माँ-बाप के कोमल बुजुर्ग हाथों व पैरों को स्पर्श करके भी उनके प्रति आदर ,प्यार व सत्कार जाहिर कर सकते हैं। इसी के साथ ही आप उनकी गोद मे सिर रखकर ढ़ेरो बातें करके ओर पुरानी तस्वीरों को देखकर मीठी यादों को ताजा कर सकतें हैं।

8. अपने हाथों से कोई कार्ड बनाकर, पुरानी तस्वीरों को जोड़कर कोई कलाकृति बनाकर भी आप इस दिन को यादगार बना सकते हैं।सच मानिए , ऐसा कार्ड पाकर आपके माता-पिता फूले नहीं समायेंगे।

9. बहन-भाई के साथ मिलकर indoor games ,मजेदार चुटकुले सुनाने जैसा भी कुछ प्लान कर सकते हैं । एक साथ हंसना परिवार को करीब लाने का अच्छा जरिया होता है।

10. अपनी किसी बुरी आदत को छोड़कर भी आप अपने माता-पिता को खुश कर सकते हैं।यदि कोई गलती की क्षमा मांगना चाहते हैं तो यह भी अच्छा तरीका है। भविष्य में वो आदत कभी न दोहराने का प्रण ले जो आपके माता-पिता को पसंद न हो ।

क्यों और कैसे हुई शुरुआत , आइए जानें :

मदर्स डे (Mother’s Day) व फादर्स डे (Father’s Day) 19वीं शताब्दी से ही मनाए जाते हैं। मगर पेरेंट्स डे (Parent’s Day) 1994 से अस्तित्व में आया जब राष्ट्रपति बिल क्लिंटन (President Bill Clinton) ने अमेरिका की कांग्रेस द्वारा अभिभावकों ओर बच्चों के संबंध सुधारने हेतु पेश किए गए बिल पर हस्ताक्षर किए।

Forbes: मुकेश अम्बानी बने दुनिया के 5वें सबसे अमीर व्यक्ति। विश्व के टॉप 10 रईसों में अकेले एशियाई कारोबारी है मुकेश अम्बानी। 

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अम्बानी विश्व के पांचवे सबसे अमीर शख्स (5th Richest Person In The World) बन चुके हैं। पिछले कुछ दिनों में उनकी कुल सम्पत्ति में 2.6 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है।

इससे पहले 14 जुलाई को वे दुनिया के छठे सबसे अमीर व्यक्ति बन चुके थे। 43वीं AGM के बाद रिलायंस के शेयर को लगे 6 प्रतिशत झटके के कारण वह पांचवें नम्बर पर आते आते रह गए थे।
अब रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) के शेयर में आये जोरदार उछाल से रिलांयस के शेयर की कीमत आज 2010 रुपये को छू गयी जिसके चलते कुल सम्पदा 75 अरब डॉलर हो जाने से Mukesh Ambani फोर्ब्स द्वारा जारी की जाने वाली लिस्ट के दुनिया के टॉप 10 रईसों में 5वें नम्बर पर पहुँच गए हैं।

 अमेरिकी निवेशक वारेन बफे जिनकी कुल सम्पदा 72.7 अरब डॉलर है, को पीछे छोड़कर वे दुनिया के 5वें सबसे अमीर शख्स बन गए हैं।

 बता दें कि Mukesh Ambani अकेले ऐसे एशियाई कारोबारी हैं। जो फोर्ब्स द्वारा प्रकाशित की जाने वाली दुनिया के Top-10 रईसों की लिस्ट में शामिल है। 

फोर्ब्स की टॉप 10 रईसों की लिस्ट में मुकेश अम्बानी ने किन दिग्गजों को छोड़ा पीछे?

पांचवें नम्बर पर आने की दौड़ में उन्होंने वारेन बफे ,लैरी एलिसन ,एलन मस्क ,स्टीव बाल्मर एवं लेरी पेज को पीछे छोड़ा है । 

वारेन बफे अमेरिका के दिग्गज निवेशक हैं । लैरी एलिसन एवं एलन मस्क टेस्ला के मुखिया हैं । स्टीव बाल्मर माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के पूर्व सीईओ (CEO) हैं और लॉस एंजेलिस क्लिपर्स के मालिक हैं। लैरी पेज Google के co-founder हैं। 

कौन हैं दुनिया के टॉप 10 अमीरों (Top 10 richest people in world ) की सूची में मुकेश अम्बानी से आगे ? 

मौजूदा लिस्ट की बात करें तो 

  • मुकेश अम्बानी से आगे मार्क जुकरबर्ग हैं। जोकि Facebook के CEO हैं और 89 अरब डॉलर की सम्पदा के साथ चौथे नम्बर पर हैं।अम्बानी के मुकाबले उनकी सम्पत्ति करीब 14 अरब डॉलर अधिक है । 
  • तीसरे नम्बर पर बर्नाल्ड अर्नोल्ट हैं जोकि  लक्जरी माल टाइकून एवं लक्जरी मैग्नेट LVVH (LVMHF) के अध्यक्ष और सीईओ हैं जिनकी सम्पदा 112.1 अरब डॉलर है।
  • वहीं 113.8 अरब डॉलर की सम्पत्ति के साथ माइक्रोसॉफ्ट के चीफ बिल गेट्स दूसरे नम्बर पर बने हुए हैं।
  • इसके अलावा Amazon के मुखिया जेफ बेजोस 185.5 अरब डॉलर की सम्पदा के साथ प्रथम स्थान पर चल रहे हैं।
  • Mukesh Ambani की नेटवर्थ में इजाफ़ा होने की वजह दुनिया भर की दिग्गज कंपनियों का रिलायंस में निवेश-
  • मुकेश अम्बानी की नेटवर्थ में लगातार तीन महीनों से तेजी से हो रहे इज़ाफे की मुख्य वजह उनकी टेलीकॉम कंपनी   Reliance -Jio में दुनिया भर की दिग्गज कम्पनियों Facebook, Vista, Google,  General Atlantic समेत कई कम्पनियों की तरफ से किया गया बड़े पैमाने पर निवेश है ।  Reliance Jio को 14 बड़ी कम्पनियों से अब तक करीब 1.5 करोड़ रुपये का निवेश हासिल हो चुका है।

Rosehip Tea न केवल हमारी Immunity Boost यानी रोगप्रतिकारक क्षमता को बढ़ाता है बल्कि यह हमारे शरीर के लिए कई तरीको से फायदेमंद है।

गुलाब जितना सुंदर देखने में लगता है। उससे ज्यादा यह हमारी सेहत के लिए फायदेमंद होता है। गुलाब एक ऐसा पुष्प है जो सुगंधित, पोष्टिक और हर्बल गुणों से भरपूर है। जो हमारे स्वास्थ्य और सौंदर्य में वृद्धि करता है। इसकी पत्तियों का इस्तेमाल गुलकंद, गुलाब जल, पेय पदार्थ, मिठाइयों की सजावट के लिए व  कई तरीके की औषधीय दवाइयां बनाने के लिए भी किया जाता है।कॉस्मेटिक प्रोडक्ट में भी गुलाब के फूलों का प्रयोग किया जाता है।

 आज तक आपने कई तरह की चाय का सेवन किया होगा। लेकिन क्या आपने रोज़हीप टी का नाम सुना है। यानी गुलाब के डंठल की चाय। जी हां! अक्सर हम गुलाब की पंखुड़ियों का इस्तेमाल कर लेते हैं। लेकिन यह जिन छोटे-छोटे फलों पर ये पंखुड़ियां होती है जो बहुत ही उपयोगी होती हैं। लेकिन हम इनका प्रयोग नहीं करते।

 आपको बता दें विदेशों में तो गुलाब के सूख जाने और उनके पंखुड़ियों के झड़ने के बाद इन फलों को पौधों से तोड़ दिया जाता है और इससे रोज़हिप चाय बनाई जाती है। यह चाय स्वादिष्ट तो है ही साथ ही साथ यह सेहत के लिए भी गुणकारी है। इस चाय में मौजूद तत्व हमारे शरीर में एंटी ऑक्सीडेंट की प्रचुर मात्रा प्रदान करते हैं और रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते है।

माना यह भी जाता है कि यह दिनभर तरोताज़ा रखने के साथ ही कई बीमारियों से बचाव में मदद करती है।आजकल बाजार में इसकी मांग काफी बढ़ गई है और इसमें मौजूद गुणों के कारण बाजार में यह रोजहिप टी बैग्स के रूप में उपलब्ध है। डॉक्टर भी किसी और चाय का सेवन करने की बजाय इसे पीने की सलाह दे रहे है। इस चाय को हम घर पर भी तैयार कर सकते हैं।

क्या है रोजहिप 

अगर आपको यह इसके नाम से अजीब लग रहा है तो आपको बता दे वास्तव में या इतना विचित्र नहीं है। गुलाब अक्सर हम सभी के घरों में मौजूद होने वाला पुष्प हैं। रोज़हिप यानी यह गुलाब की टहनी पर लाल व नारंगी रंग के बीज का फल होता है। इसको हम आम भाषा में गुलाब का फल भी कहते हैं। जब गुलाब में कलियाँ आती है। तो सबसे पहले जो छोटा फल आता है उसे रोज़हिप कहते हैं।

Rosehip Tea के लिए आवश्यक सामग्री 

  • एक कप गुलाब की डंठल।
  • 3 कप पानी – चीनी स्वादानुसार
  • इलायची
  • नींबू या दूध 

विधि

  • सबसे पहले गुलाब के इन फलों को अच्छे से धो लें।
  • फिर इन्हें किसी बर्तन में डालकर अदरक की तरह पीस लें।
  • फिर जैसे हम घर पर आम चाय बनाते हैं। ऐसे ही उबलते हुए पानी में इन फलों को डालें।
  • स्वादानुसार चीनी, चायपत्ती, इलायची डाले।
  • अब इन सभी को उबालें।
  • फिर इस चाय को छानकर इसमें नींबू के रस को डालकर सर्व करें।
  • अगर आप चाहे तो आखिर में नींबू की जगह दूध भी मिला सकते हैं।
  • तैयार है गुलाब के फूलों की चाय यानी रोज़हिप टी।

आइए जानते हैं Rosehip Tea के फायदे

1.  इम्यूनिटी बढ़ाए रोसहिप टी 

रोज़हिप में प्रचुर मात्रा में मौजूद विटामिन-सी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने का काम करता है। रोज़हिप में अन्य फलों व सब्जियों के मुकाबले अधिक विटामिन-सी पाया जाता है। इसके साथ ही गुलाब की डंठल में Immunomodulatory प्रभाव भी पाए जाते हैं। जो शरीर की जरूरत के अनुसार प्रतिरक्षा में बदलाव करते रहते हैं। यह फल लिम्फोसाइट्स नाम की सफेद रक्त कोशिकाओं के उत्पादन को उत्तेजित करते हैं। जो शरीर को रोगों के फैलने से बचाते हैं।

2. डायबिटीज में फायदेमंद रोज़हिप

रोज़हिप में मौजूद एंटीहाइपरग्लाइसेमिक होते हैं। जो ग्लूकोस के लेवल को कम करके डायबिटीज को कुछ हद तक कम करने में मददगार होते हैं। शोध के अनुसार अधिक वसायुक्त भोजन के साथ यदि 10 से 20 हफ्ते लगातार रोज़हिप टी का सेवन किया जाए। तो कुछ हद तक डायबिटीज को नियंत्रित किया जा सकता है।

3. बढ़ते मोटापे को घटाने में फायदेमंद

रोज़हिप शरीर में जमा एक्स्ट्रा फैट को प्राकृतिक रूप से घटाने में मदद करती है।इस से metabolism सही तरीके से काम करता है। इसका लगातार सेवन करने से खाना सही तरीके से पचता है और मोटापा भी नहीं बढ़ता।

4. हृदय को स्वस्थ रखने के लिए फायदेमंद रोज़हिप

 रोज़हिप हृदय को स्वस्थ रखने में सहायक है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट मोटापे से परेशान लोगों के ब्लड प्रेशर को कम कर के व cholesterol लेवल को नियंत्रित करके हृदय रोगों से बचाने में सहायक है। इसलिए हृदय रोगो से बचने के लिए  इस चाय का इस्तेमाल किया जाता है। 

आखिर में हम इतना ही कहना चाहते हैं कि गुलाब के फल की यह चाय जो विभिन्न गुणों से भरपूर है। इसका एक बार उपयोग करके देखे। इसको अपनी दिनचर्या में जरुर शामिल कीजिए। यकीन मानिए यह आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगी।